विषय - सूची
All in one seo plugin काफी बेहतरीन seo प्लगइन है, दोस्तों अगर आपको All in one seo plugin को सेटअप करने नहीं आता, और इस्तेमाल करने नहीं आता, तो यह आर्टिकल आपके लिए है इस आर्टिकल की जरिए आपको यह पता चलेगा कि, आप किस तरह से All in one seo plugin को अपने वेबसाइट के ऊपर सेटअप करोगे, All in one seo plugin को आप अपने wordpress के ऊपर सेटअप करना चाहते हो तो, आपको यह बात पता होनी चाहिए कि All in one seo plugin के बेहतरीन फीचर paid मिलेगे.
All in one seo plugin आज के समय पर 3million से से ज्यादा इंस्टॉल हो चुका है, All in one seo plugin का इस्तेमाल अपने ब्लॉक वेबसाइट को गूगल में रैंक करने के लिए किया जाता है इस plugin की मदद से आप फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफार्म से आप ट्रैफिक भी ला सकते हो अपने वेबसाइट के ऊपर,All in one seo plugin के अंदर आपको sitemaps, social network,link assistant, local seo,search statistics, etc जैसे फीचर्स आपको इसके अंदर देखने के लिए मिलेंगे, अगर आप अपने वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करवाना चाहते हो तो आपको इस प्लगइन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, इस plugin के सारे फीचर को उसे करने के लिए आपको इसके paid version को खरीदना पड़ेगा तभी आप इन सारे फीचर्स का उसे कर पाओगे.
All in one seo plugin setup wizard
All in one seo plugin काफी बेहतरीन प्लगइन है इसको इंस्टॉल करने के लिए आपको अपने wordpress के डैशबोर्ड मैं जाना होगा, plugin सेक्शन पर जाकर आपको सर्च करना है All in one seo को सर्च करना होगा जिसके बाद आप उसे एक्टिवेट कर सकते हो.
Step 1 : All in one seo को install करने के बाद उसे एक्टिवेट पर क्लिक करें, इसके बाद आपको steup Wizard के ऑप्शन पर जाना होगा, जहां पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा lets gets start, इस पर क्लिक करने के बाद आप सीधे एक next पेज पर चले जाओगे.
Steup 2: step Website category
इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा which category best describe your website, इस पेज में आपको काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे सबसे पहले तो आपको इसके अंदर अपने वेबसाइट की क्रांतिकारी को फाइंड करना है, यानी कि आपका वेबसाइट किस कैटेगरी के ऊपर blog के, small business है आपका वेबसाइट, अगर आपने ब्लॉक वेबसाइट बनाया है तो, blog option को चुने
Home page title and meta
Home page title and meta tag की सेटिंग भी आपको इसी पेज में करनी होगी, Home page title के अंदर आपकी वेबसाइट का क्या टाइटल होना चाहिए उसको टाइप करते हैं,meta के अंदर आप यह बताते हैं कि आपकी वेबसाइट की कैटेगरी के ऊपर काम कर रही है और आप अपने ऑडियंस को किस तरीके के आर्टिकल को देना चाहते हो यह सारी जानकारी आपको meta डिस्क्रिप्शन के अंदर देना पड़ता है.
Step 3: additional site information setting
additional site information के अंदर आपको अपने वेबसाइट की इनफार्मेशन को देना होता है, इसके अंदर आपको अपनी वेबसाइट का नाम पूछ सकता है, जैसे कि आपका वेबसाइट का नाम no.xyx है tho आपको यही नाम organization name मैं डालना होगा, इसके बाद आपसे phone number भी पूछेगा, और साथ ही साथ आपसे contact type जी आपसे पूछेगा, यानी कि अगर आपकी वेबसाइट के जरिए कोई भी आपसे संपर्क करना चाहता है तो वह किस तरीके से कर सकता है, यह सारे इनफॉरमेशन आपको इसके अंदर में देने होंगे
Logo and default social media image
Logo and default social media image की सेटिंग कभी आपको फुल करना होगा, Logo के अंदर आपको अपने वेबसाइट के logo को अपलोड करना, logo का साइज इसमें दिए हुए नियम के हिसाब से होना चाहिए, logo के नीचे आपको social media image का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आपको अपने सोशल मीडिया के url को डालना होगा, इनकी मदद से ही आपकी वेबसाइट के ऊपर ट्रैफिक आएगा, इसके बाद इसी के नीचे your social का पेज आता है जहां पर आपको काफी सारे प्लेटफार्म के नाम दिखाई देते हैं, अगर आपने इन सभी प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाया है तो उनके लिंक को आपके यहां पर पेस्ट करना होगा, यह सब कुछ फील करने के बाद save and next option पर click करेगा
Step 4 : which seo features do you like page
which seo features do you like के अंदर आपको काफी सारे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे यहां पर आपसे यह पूछा जाता है कि, आप अपने वेबसाइट के लिए कौन से फीचर्स को ऑन करना चाहते, यहां पर आप को site map, Analytic, local seo,image seo, और भी फीचर्स दिखाई देंगे, यहां पर आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप उन्हीं को सेलेक्ट करें जिसके ऊपर pro नहीं लिखा हो, अगर आप pro features को लेते हो तो आपको इसके लिए पैसे देने पड़ेंगे. अपने features को select करने के बाद save and continue पर click करे.
Step 5 : serch appearance
serch appearance एक बहुत ही अच्छा फीचर है इसके अंदर आपको यह पता चलेगा कि अगर आप अपनी वेबसाइट के ऊपर कोई सा भी टाइटल डालते हो तो वह गूगल पर कैसे दिखाई देगा, आप इसे अपने अनुसार चेंज भी कर सकते हो, सर्च अपीयरेंस में आपको और भी फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं.
Under construction
Under construction के फीचर का उसे तब किया जाता है जब आप अपने वेबसाइट के ऊपर कुछ चेंज कर रहे हो जब आप इस फीचर का इस्तेमाल करोगे तो उसे समय पर आप जो भी चेंज करोगे वह गूगल में index नहीं होगा, change करने के बाद लाइव वेबसाइट का ऑप्शन आता है उसे क्लिक करने के बाद आपके सब कुछ इंडेक्स हो जाएगा, इसी के नीचे आपको multiply author कभी सेशन दिखाई देगा अगर आप बहुत ही सारे ऑथर को अपनी वेबसाइट के ऊपर काम करते हो तभी आप इस ऑप्शन को ऑन करना, अगर आप अकेले ही काम करते हो तो इसे ऑफ करना.
Step 6: license key
इस स्टेप में आपके सामने एक पेज खुलेगा और वहां पर लिखा होगा license key, अगर आपने all in one SEO के पेड़ वजन को लिया है तो उसके केक यहां पर इंटर कीजिए, अगर आपने उसे परचेस नहीं किया है, save and continue पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएगा, इसके बाद आपका step Wizard की पूरी सेटिंग कंप्लीट हो जाएगी, finish steup and go to डैशबोर्ड पर क्लिक करके आप सीधे होम पेज पर चले जाओगे.
All in one seo general setting
general setting के अंदर आपको काफी सारे सेटिंग देखने के लिए मिल जाएंगे, चलिए जानते हैं कि वह कौन से फीचर और सेटिंग है
Webmaster tool
general setting के अंदर आपको webmaster tool देखने के लिए मिलेगा,webmaster tool के अंदर आपको काफी सारे कंपनियों दिखाई देगी जैसे की goggle Search Console, bing webmaster tools, Goggle Analytics, इन सभी में कनेक्ट करने का ऑप्शन मिल जाता है, general setting के अंदर सबसे बेहतरीन फीचर्स आपको यही देखने के लिए मिलेंगे.
Other features
Breadcrumbs, rss Content, access control, advance features आपको देखने के लिए मिल जाते हैं, यह सारे सेटिंग उतनी ज्यादा इंपोर्टेंट नहीं है आपके ब्लॉक साइट के लिए, आप इसे बाद में भी सेटअप कर सकते हो
Note
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपको कोई भी कंफ्यूजन नहीं होगा कि कैसे आप all in one SEO plugin को सेटअप करें, all in one seo काफी बेहतरीन प्लगिंग है लेकिन अगर आप इसे और भी एडवांस लेबर पर इस्तेमाल करना चाहते हो तो, इसके लिए आपको इसका premiere plan लेना पड़ेगा, इसके फ्री प्लान में भी आप अपने blog Website का seo कर सकते हो, लेकिन एडवांस्ड वर्जन में आपको काफी बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे.