विषय - सूची
Backlink क्या है, High Quality Backlink क्या है इन सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल के अंदर में देखने के लिए मिल जाएगी, अगर आप एक blogger हो तो, आपको यह पता होना चाहिए कि, एक Backlink ब्लॉगर के लिए कितना ज्यादा जरूरी होता है, Backlink से क्या-क्या फायदे होते हैं एक वेबसाइट में उसके बारे में भी हम बात करेंगे.
Backlink क्या है
Backlink बनाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि Backlink होता क्या है, इसको हम आपको एक उदाहरण के जरिए समझते हैं, अगर आपका एक ब्लॉक साइट है, और अपने आर्टिकल के अंदर आप दूसरे Website के link को डाल दिया तो, तो उसे वेबसाइट के लिए वह लिंक
Do follow Backlink बन जाएगा,
इसी तरह अगर दूसरे वेबसाइट में आपकी वेबसाइट के आर्टिकल को अपनी वेबसाइट के आर्टिकल में डाल देता है तो, उस वेबसाइट में आपके do follow Backlink बन जाएगा, अगर आपको Backlink बनाना आ जाता है तो आप 6 महीना के अंदर में ही अपने ब्लॉक साइट को rank करवा सकते हो,
Do follow Backlink no follow Backlink क्या है
Do follow Backlink उसे कहते हैं, जिस link को फॉलो करते हुए goggle का crawler, crawl आपकी वेबसाइट को चेक करता है,Do follow Backlink के जरिए ही आप अपने वेबसाइट के Authority और rank को बढ़ा सकते हो, Do follow Backlink गूगल को या कमान देता है कि इस लिंक का आर्टिकल काफी अच्छी क्वालिटी का है, इसके बाद गूगल का crawler आपकी वेबसाइट को रैंक में लाती है,
No follow Backlink वह Backlink होता है जब आप किसी दूसरे के वेबसाइट के लिंक को अपने वेबसाइट के ऊपर लगाते हो, उसी लिंक को do follow Backlink कहते हैं, इस लिंग को no फॉलो बनाने के लिए आप इसे नno फॉलो का टैग लगते हो, इस तरीके से यह जो no follow Backlink लिंक बन जाएगा,
No follow का tag लगाने के लिए आपको किसी भी WordPress पर उसे लिंक को सेलेक्ट करना होगा, और No follow tag को ठीक करना होगा जिसके बाद या लिंक no फॉलो लिंक बन जाएगी,
Do follow link को जब हम no follow लिंक मैं कन्वर्ट करते हैं तो हम गूगल को एक तरीके से कमांड देते हैं कि, वह इस लिंक को फॉलो ना करें, जब कभी भी affiliate marketing के link को अपने आर्टिकल में डालते हो तो उसे लिंक को not follow का tag लगाते है,
अगर आप अपनी वेबसाइट के ऊपर बैक लिंक बनते हो तो, आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि, no follow Backlink भी आपकी वेबसाइट पर होने चाहिए, अगर आप अपने वेबसाइट के ऊपर do follow Backlink 70 है तो not follow Backlink भी 30 होना चाहिए,
High Quality Backlink
अगर आप किसी भी वेबसाइट से Backlink लेते हो तो, आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसे साइट का DA (domain authority) PA (page authority) काफी बेहतर हो और इसी के साथ उसे वेबसाइट के spam score और traffic भी चेक कर लेना,
Da और Pa जिस वेबसाइट का ज्यादा होता है उसे साइट को कहते हैं,high authority site, एसे site से Backlink बनाते हो तो उसे ही कहते हैं High quality Backlink,
High Quality Backlink के क्या फायदे हैं
अगर आप Blogging के जरिए पैसा कमाना चाहते हो तो, आपको Backlink बनाना चाहिए, Backlink के जरिए आप अपने वेबसाइट को 6 महीना के अंदर में ही गूगल में रैंक करवा सकते हो जिसके साथ आपके पास में अच्छा खासा ट्रैफिक भी बन जाएगा, High Quality Backlink बनाने के बहुत ही सारे फायदे होते हैं एक वेबसाइट को और उसी के बारे में हम अभी बात करेंगे.
अगर आप किसी ऐसे Website से backlink बनाते हैं हो जिसका spam score बिल्कुल भी नहीं होता है और DA, PA और traffic हाई होता है, तो वह Backlink आप के लिए वरदान के समान होगा इससे आप अपनी वेबसाइट को काफी जल्दी गो कर सकते.
1.Backlink से Fast Index और तेजी से Crawl होता है
High Quality Backlink अगर आपकी साइट पर मिल जाता है तो आपकी साइट के आर्टिकल काफी जल्दी index हो जाएंगे, अगर Backlink नहीं बनाते हो तो आपका एक आर्टिकल को इंडेक्स होने में काफी ज्यादा टाइम लग जाता है बैलेंस के जलीय आप किसी भी आर्टिकल को फास्ट इंडेक्स करने के साथ-साथ उसे गूगल के फर्स्ट पेज पर भी रैंक करवा सकते हो, और यह सबसे बड़ा फायदा होता है एक backink बनाने का,
2. Backlink rank करने में मदद करता है
जब आप अपनी वेबसाइट के लिए बैंक लिंक बनते हो तो आपकी वेबसाइट की authority बढ़ जाती है, इसकी सहायता से आपकी वेबसाइट बहुत ही जल्दी रैंक कर जाती है गूगल के ऊपर क्योंकि गूगल को ऐसा लगता है कि आप एक अच्छे कांटेक्ट क्रिएटर हो और आप एक अच्छी क्वालिटी के आर्टिकल प्रोवाइड करवाते हो.
3.Backlink Traffic को Boost करता है
हां यह बात बिल्कुल सही है कि बैकलिंक की वजह से आपके ट्रैफिक काफी ज्यादा आएंगे, High Quality Backlink High authority Website से लेने की वजह से आपके वेबसाइट की authority बढ़ाने के साथ-साथ, आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक को भी बढ़ा देता है
Gust post Backlink and Profile Backlink बनते समय किन बातों पर ध्यान रखें
अब तक हमने आपको ब्लैक लिस्ट के बारे में सारी जानकारी देती अब हम जान जानते हैं कि High Quality बैकलिंक कैसे बनाएं, अगर आपको सही तरीका नहीं पता कि Backlink कैसे बनाएं तो High authority Website के बैकलिंक लेने से भी कोई भी फायदा नहीं होगा, आपकी वेबसाइट को नुकसान ही देगा,
Profile Backlink किसी वेबसाइट पर बनाते हो तो आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि उसमें डाला गया सारा डिटेल ज्यादा से ज्यादा हो, ताकि आपका डिटेल इस spqm में न जाए, और आपका लिंक उसे वेबसाइट के ऊपर ज्यादा से ज्यादा दिनों तक रह सके, Profile Backlink बनाते समय आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि, आपको सोशल मीडिया का लिंक भी देना होगा, जब आप किसी वेबसाइट के ऊपर प्रोफाइल बनाते हो तो वह वेबसाइट चेक करता है कि यह कोई spam तो नहीं, सहित जानकारी न मिलने पर वह आपके link को remove कर देगा,
अगर आप किसी कमेंट के जरिए Backlink बना रहे हो तो, आप इस बात का ध्यान रखें कि आपका कमेंट पढ़ने पर ऐसा ना लगे कि या कॉमेंट बस बैकलिंक बनाने के लिए किया गया हो, कमेंट को पढ़ने के बाद ऐसा लगता है कि आपका कॉमेंट बस बैकलिंक बनाने के लिए किया गया है तो आपके कमेंट को रिमूव कर दिया जाता है जिससे आपका कोई भी फायदा नहीं होगा,
Gust post आप अगर करने वाले हो तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि उसे आर्टिकल के अंदर केवल एक ही do follow link होना चाहिए अगर आपने ज्यादा लिंग को ऐड किया तो आपके आर्टिकल reject भी हो सकता है, guest post से दिया गया आर्टिकल कभी भी कॉपी पेस्ट वाला होना नहीं चाहिए, आपके खुद के द्वारा लिखा गया आर्टिकल होना चाहिए इसके बाद ही आपके आर्टिकल गूगल के पेज पर रैंक कर पाएगा.
Backlink
1, जिस पर आप आर्टिकल लिखना चाहते हो उसका एक Keywords को Search करिए, इसके बाद आपके सामने काफी सारे वेबसाइट आएंगे उनमें से किसी एक वेबसाइट के ऊपर क्लिक करके उसे ध्यान से देखिए, उसे वेबसाइट के आर्टिकल को देखकर आपको यह एनालाइज करना है कि वह क्यों गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक कर रहा है उसकी आर्टिकल की क्वालिटी कैसी है,
- Articles Analysis करने के बाद आपको उसकी बात के ऊपर एक आर्टिकल लिखना होगा, यह आर्टिकल उस आर्टिकल से बेहतर होना चाहिए, इसके बाद आप इस आर्टिकल को अपनी वेबसाइट के ऊपर पब्लिक कर देना.
- Articles public होने के बाद आपको उसे आर्टिकल के लिए ब्लैक लिस्ट बनाना शुरू करना होगा, आप अपने आर्टिकल के अनुसार अथॉरिटी साइट को फाइंड करना होगा, Backlink बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक guest पोस्ट बनाना होगा, guest post बनाने के बाद आप उसे पोस्ट के अंदर अपने आर्टिकल के link को पेस्ट कर देना,
Note : आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जिसमें वेबसाइट पर आप अपने guest post आपको सबमिट करोगे, उसे वेबसाइट काDA, PA, Spam score को अच्छे से चेक कर लेना नहीं तो आपके लिए फायदेमंद सिद्ध नहीं होगा.
Backlink को check केसे करे
Backlink को चेक करना चाहते हो कि कौन सा बैकलिंक आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा और यह बैकलिंक किस वेबसाइट के जरिए बनाए जा रहा है तो उसके लिए आपको कुछ tools की जरूरत पड़ेगी, इन टूल्स की मदद से आप बड़ी आसानी से Backlink की क्वालिटी को चेक कर सकते हो, यह tools फ्री नहीं है बल्कि paid है,
Ahrefs Backlink Checker
1.Ahrefs काफी अच्छा टूर है इसका इस्तेमाल कीवर्ड सर्च करने के लिए भी किया जाता है इसके अंदर आपको बैकलिंक सर्च करने के काफी सारे फीचर्स देखने के लिए मिल जाएंगे, Ahrefs के अंदर Competitive Analysis, Content Research, Rank Tracking, Web Monitoring, Backlink Research जैसे फीचर्स मौजूद है, इन सभी का फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए आपको इसके लिए पैसे देने होंगे.
2.Semrush
Semrush एक बहुत ही अच्छा टूल्स है आज के टाइम पर इसके यूजर लाखों में है, आप इसमे Backlink को आराम से चेक कर सकते हो काफी सारे फिल्टर भी आपको इसमें देखने के लिए मिल जाएंगे, अगर आप इसमें नया अकाउंट बनाते हो तो आप इसको 10 बार फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो, 10 बार इस्तेमाल करने के बाद आपको पैसे देने होंगे, इसके अन्दर आप को Content Research, Rank Tracking, Web Monitoring, Backlink Research, domains compares, Keywords find other Website, traffic check, और भी अन्य फीचर्स मौजूद है से Semrush के अंदर,
इसे खरीदने के लिए आपको $99.95/ month price देना होगा,
3.SEOquake
SEOquake एक chrome का एक एक्सटेंशन है,SEOquake को पहले अपने क्रम के ऊपर ऐड करना होगा जिसके बाद अगर आप किसी भी वेबसाइट को खोलकर देखते हो तो, आपको उसे वेबसाइट की पूरी जानकारी देखने के लिए मिल जाएगी, goggle पर जब कभी भी आप keywords Search करोगे तो, तो काफी सारे वेबसाइट आपको नजर आएंगे वहीं पर आपको एक row बना हुआ नजर आएगी जहां पर वेबसाइट की जानकारी होगी, इस टूल्स का इस्तेमाल करके आप अच्छे से seo कर सकते हो, इसके लिए आपको कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं होगी, यह बिल्कुल ही फ्री एक्सटेंशन है क्रम की तरफ से.
4.Moz Link Explorer
Moz Link Explorer tool का इस्तेमाल करके आप Content Research, Rank Tracking, Web Monitoring, Backlink Research, domains compares, Keywords find other Website, traffic check इन सभी फीचर्स का used कर सकते हो, इसी के साथ साथ linking domain, anchor text, Spam score को भी check कर सकते हो,Moz Link Explorer tool एक paid tools है, लेकिन आप इसके कुछ फीचर्स को फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हो.
High DA PA वाले Social Networking Sites
Social media network के जरिए Backlink बनाना बहुत ही ज्यादा आसान काम है,सोशल मीडिया जैसे Facebook, Instagram, Pinterest etc platform आप अपना प्रोफाइल बनाए, इसके बाद अपने प्रोफाइल को एडिट कीजिए और उसके अंदर अपने लिंक को पेस्ट कर दीजिए इसके बाद वह लिंक बन जाएगा दो फॉलो लिंक,
1. Quora Join करें
Quora एक बहुत ही अच्छा आचार्य है ट्रैफिक लाने का इसमें आप traffic बनाने के साथ-साथ ट्रैफिक भी ला सकते हो अपनी वेबसाइट के ऊपर,Quora एक ऐसी जगह है जहां पर लोग आकर क्वेश्चन पूछते हैं, आप लोगों के क्वेश्चन का आंसर देखकर वहां से अपनी ट्रैफिक को ला सकते हो इसी के साथ उसे जगह पर अपने लिंग को पेस्ट कर बैक लिंक भी बना सकते हो, व्हाट्सएप कभी भी आप किसी भी यूजर का आंसर देते हो तो उसे जगह पर आप अपने वेबसाइट के लिंक कॉपी पेस्ट कर देना इसकी वजह से आपकी वेबसाइट के ऊपर भी ट्रैफिक आएगा,Quora से हमें हमेशा not follow Backlink मिलता है, पर इसके जरिए आप काफी ज्यादा ट्रैफिक ला सकते हो अपनी वेबसाइट के ऊपर,
2. YouTube
अगर आप यूट्यूब का बेहतरीन लेते हो तो वह बहुत ही ज्यादा पावरफुल पैकिंग होता है इससे आपकी वेबसाइट की authority भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है,Backlink youtube पर बनाने के लिए आप youtube के about से मे जाकर अपने channel के बारे मे लिखे और उसी के साथ अबाउट सेशन के अंदर अपने सांसद मीडिया के लिंक और उसके बारे में भी बताएं और साथी अपनी वेबसाइट के लिंक को भी paste करे,
indibloghucom,AmazonIndi,Blogger .in ,Folkd. com Webtalk. co,etc यह सारे प्लेटफार्म है जहां पर आप जाकर Backlink बना सकते हो, इस पर काफी पावरफुल Backlink बनते है, इसकी वजह से आप अपने साइट को काफी तेजी से गो कर सकते हो,
Note
इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको यह बता दिया कि Backlink होता k क्या है और इसके इस्तेमाल से आपकी वेबसाइट के ऊपर क्या प्रभाव पड़ेगा इन सब की जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल के अंत में दे दिया है, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद उम्मीद करता हूं कि आपके पास में कोई डाउट नहीं होगा, Backlink के बारे मे.