Expire Domain क्या होता है, इसको कहां से खरीदें

Expire Domain क्या होता है, इसको कहां से खरीदें

अगर आप एक नया Website बनाना चाहते हो तो, आपको जरूरत होगी एक domain की, लेकिन जब आप एक कोई वेबसाइट के जरिए bussion शुरू करना चाहते हो तो, आपके लिए सबसे ज्यादा बेहतर होगा
एक Expire Domain, Expire Domain पर काम करने से पहले क्या आपको पता है कि Expire Domain होता क्या है, इसके ऊपर काम कैसे किया जाता है, क्या यह आपके लिए फायदेमंद होगा कि नहीं, यह सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल के अंदर में पता चलेगा.

expireddomains. net website  के अनुसार Expire Domain का डाटाबेस 463,444,845 domain उपलब्ध है वेबसाइट के ऊपर इसी के साथ Expire Domain की संख्या 3,350,413 है, इसी से आप अंदाजा लगा सकते हो कि 3,350,413 की वैल्यू मार्केट में कितना जाता है, normal Domain की कीमत हजार रुपए की अराउंड होती है,Expire Domain की कीमत बहुत ही ज्यादा होती है, आप एक नnew blogger हो और Expire डोमेन के ऊपर काम करना आता है तो आपके लिए Expire Domain, काफी सही होने वाला है.

Expire Domain क्या है?

Expire Domain क्या है?

Expire Domain वह डोमेन होता है जो किसी bloggers या organization के जारी रजिस्टर किया जाता है, लेकिन जब वह अपने डोमेन को renew नहीं करते हैं तो उनका डोमेन बंद कर दिया जाता है, तो इसका मतलब यह हुआ कि अब वह व्यक्ति उसे डोमेन को वापिस से renew नहीं कर सकता, इसलिए इस डोमेन को Expire Domain कहा जाता है,Expired Domain का इस्तेमाल आप बहुत जल्दी अपने business को बहुत जल्दी grow कर सकते है,

Expired Domain उन लोगों के लिए काफी ज्यादा सही होता है जिन्हें अपने वेबसाइट को जल्दी grow करना होता है,Expired Domain पे पहले से ही कुछ ऑडियंस होते हैं, और इसकी वजह से उन्हें ज्यादा समय नहीं लगता अपने वेबसाइट को grow करने में,

Expire Domain खरीदते समय कौन सी बात पर ध्यान रखें

अभी आपको यह पता चल चुका है कि Expire डोमेन होता क्या है, इसके बाद अब हम आपको यह बताएंगे कि Expired Domain खरीदते समय हमें किन-किन बातों पर ध्यान रखना चाहिए,Expired Domain खरीदते समय आपको उसे डोमेन के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, ऐसे काफी सारे ब्लॉगर हैं जो बिना सोचे समझे Expired Domain को खरीद लेते हैं, जिसके बाद उन्हें काफी problem का सामना करना पड़ता है,

1.अपने topic का Domain name

अगर आप बिजनेस करने के लिए Expire डोमेन को लेते हो तो, आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपके bussion के according ही Expire Domain का name होना चाहिए, लेकिन अगर आप Expire Domain एक वेबसाइट के लिए खरीदना चाहते हो तो, उसके लिए आपको अपने nich के अनुसार ही डोमेन name को खरीदे, जब आप अपनी वेबसाइट के लिए एक nich को चुन लेते हो,और उसी तरह के डोमेन को आपके पास में होता है, तो काफी ज्यादा chances बढ़ जाते हैं आपके grow होने के, Expire Domain के जरिए आप एक महीने के अंदर में ही आपका वेबसाइट गो होगा और उससे पैसे भी छाप सकते.

2.DA और PA

Expire Domain जब आप अपने वेबसाइट के लिए खरीद लेते हो तो, उससे पहले आपको expire domain का DA और PA चेक कर लेना चाहिए, क्योंकि DA और PA SEO करने के लिए बहुत ही ज्यादा important होता है, DA का full form है Domain Authority, और PA का full From है pages Authority, जब Da और pa आपके एक्सपायर डोमेन पर होता है तो आपको काफी ज्यादा फायदा हो सकता है, Expire Domain खरीदते समय आपको यह पता होना चाहिए कि DA और PA 30 से अधिक होना चाहिए तभी आपके लिए फायदेमंद होगा,

जब आप एक नई वेबसाइट को बनाते हो तो आपको उसके अंदर Da और PA को manage करना होता है, लेकिन Expire डोमेन में यह सब कुछ पहले से ही आपको मिलता है, आप अपने वेबसाइट को काफी रैंक कर पाते हो.

3. Check AdSense Ban

Expire Domain लेते समय आपको यह भी चेक कर लेना चाहिए कि वह domain एडसेंस ban तो नहीं, अगर आप गलती से भी ऐसे Expire Domain को खरीद लेते हो जिसे adsense ने ban रखा है, तो आप कभी भी उसे adsense के जरिए पैसा कम नहीं सकते,

AdSense Ban tools का इस्तेमाल करके आप यह पता लगा सकते हो कि उस domain को adsense ने ban किया है कि नहीं,

4.Google Banned check

जब आप Expire Domain के Domain Authority और Page Authority check अच्छे से कर लेते है तो  उसके बाद आपको यह भी चेक कर लेना चाहिए कि कहीं इस Domain को google ने ban तो नहीं किया है, अगर आप गलती से भी ऐसे domain को परचेस कर लेते हो जिसे Google ने ban कर रखा है, तो आपको यह domain खरीदने का कोई भी फायदा नहीं होगा,

Goggle किसी डोमेन को तभी ban करता है जब bloggers Website Authority लेने के चक्कर में, spam site से जादा Backlink बना लेते हैं जिसकी वजह से गूगल उन डोमेन और वेबसाइट को ban कर देता है.

5. Backlinks

Expire Domain में Backlink बहुत ही ज्यादा important होता है, जितना ज्यादा Backlink आपकी वेबसाइट के ऊपर होगा, उतना ही ज्यादा चांस बन जाते हैं आपके वेबसाइट के रैंक होने में, इसके जरिए आप अपनी वेबसाइट को काफी जल्दी गो कर सकते हो और काफी सारे ट्रैफिक भी आपकी वेबसाइट के ऊपर आएंगे, market मैं ऐसे बहुत ही सारे tools है जिसके जरिए आप किसी भी वेबसाइट के बैक लिंक का पता लगा सकते हो,

6. Check spam score

जब आप Expire Domain के goggle ban और goggle adsense ban को चेक कर लेते हो तो, उसके बाद आपको expire domain के spam score जरूर check  करना, ऐसा नहीं करोगे तो आपको बाद में पछताना पड़ेगा, spam score check करने के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हो Moz site explorer, इसी की सहायता से सभी लोग चेक करते हैं की Expire डोमेन पर spam score है कि नहीं.

Expire Domain खरीदने से फायदे?

अगर आप अपनी वेबसाइट से चलती और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने चाहते हो तो आपके लिए सबसे बेहतर होगा Expire Domain, एक्सपायर मन आपको बहुत ही कम समय में बहुत ही ज्यादा पैसा बना कर दे सकता है, यहां पर हम आपको यह बताएंगे कि Expire domain से आपको क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं,

1, Authority Website बनायें

New blog या वेबसाइट बनाना चाहते हो तो आपके लिए सबसे बेहतर होगा कि आप एक  expire डोमेन को खरीदिए, अगर आप एक नई वेबसाइट के ऊपर काम करते हो तो आपको काफी ज्यादा समय लग जाएगा उसे वेबसाइट को grow करने के लिए, कई लोग तो वेबसाइट को करो भी नहीं कर पाते और उसे छोड़कर चले जाते हैं, वहीं दूसरी ओर अगर आप एक Expire Domain को खरीद लेते हो तो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी,Expire Domain  की वजह से आप अपने ब्लॉक पोस्ट को गूगल में आसानी से रैंक करवा सकते हो, अगर आपके पास में इतना पैसा है कि आप एक अच्छा Expire domain खरीद कर उसे पर काम कर सकते हो तो आपके लिए काफी ज्यादा बेहतर होगा Expire domain.

Expire Domain sell करके profit कमाना

Bloggers Website  के  owner इसलिए एक Expire Domain को खरीदने हैं ताकि वह उसे बाद में अच्छे दामों पर भेज सके, Expire Domain को  खरीद कर वह उसे पर काम करते हैं, और आगे चलकर वह इस डोमेन को जीतने में लिया था, उसे कई गुना में बसे देते हैं,
इसमें  Expire Domain  का  backlinks और domain age बहुत important होता है, इसी के base पर आप को money मिलता,

Expire Domain कहाँ से ख़रीदे?

अभी तक आप सभी ने यह जान लिया है कि Expire Domain  क्या होता है, और उसे खरीदने से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं,अब हम यह जानेंगे कि Expire Domain को आप किन-किन Website से खरीद सकते हो,

1.Flippa

Flippa भी एक बहुत ही अच्छा वेबसाइट है जहां पर आप जाकर Expire domain को खरीद सकते हो, Flippa वेबसाइट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इस वेबसाइट के ऊपर Expire Domain को खरीदने के साथ-साथ उसे डोमेन को आप sell भी कर सकते हो, sell करने पर भी आपको इसमें अच्छा खासा पैसा मिलेगा,आप इसमें price को filter करके compare कंपेयर भी आराम से कर सकते हो कि आपके लिए कौन सा  Expire Domain बेहतर होगा.

2.ExpiredDomains

Expire Domain  भी काफी बेहतरीन वेबसाईट है इसमें आपको काफी सारे फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं और Expire डोमेन की संख्या इसमें सबसे ज्यादा है,Expire Domain के अंदर आपको डेली के हजारों expire डोमेन add  होते हुए  दिखाई देंगे,इसमें आपको expire domain check करने  के features है जैसे  BL, DP, ABY TLD, RDT etc.

3.DomCop

DomCop  Website expire domain के लिए सबसे ज्यादा बेहतर वेबसाइट है,  अधिकतर लोग DomCop Website का इस्तेमाल करके Expire domain को परचेस करते हैं,इसकी  सबसे बड़ी विशेषता यह है की इसका database बहुत ही  बड़ा है, इसमें bloggers और website owners को अपने website के लिए 2 लाख से भी ज्यादा Expire Domain मिल जाते है,Alexa, Verisign, SEMrush, Estibot, Majestic और Moz के function DomCop मैं देखने के लिए मिल जाते हैं.

4. GoDaddy Auctions

Godaddy एक बहुत ही बड़ी कंपनी है जो  hosting  प्रोवाइड करती है, अधिकतर लोग Godaddy के hosting का इस्तेमाल करते हैं,  Godaddy auctions भी Godaddy का एक हिस्सा है,Godaddy auctions  मैं आप एक्सपायर डोमेन को खरीद सकते हो और भेज सकते हो इसमें आप hosting  नहीं ले सकते हो, इसमें आप अपने nich के account कम price वाले या ज्यादा price वाले किसी भी expire domain को खरीद सकते हो.

Note

इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको बता दिया कि Expire Domain होता क्या है और इसके खरीदने से आपको क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं और इसे आप कहां से खरीद सकते हो, इन सब की जानकारी हमने आपको दे दिया है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *