Top 8  push notification WordPress plugin 2024

दोस्तों अगर आप अपने वेबसाइट पर आने वाले ऑडियंस को पकड़ कर रखना चाहते हो, तो उसके लिए आपको एक प्लगइन की जरूरत होती होगी, और हम आपको इस आर्टिकल के जरिए Top 8 push notification  के बारे में आपको बताएंगे आप इनका इस्तेमाल अपने वेबसाइट के ऊपर आराम से कर सकते हो वह भी बिल्कुल फ्री में बस कुछ लिमिट होगी इसको चलाने में,

आज के टाइम पर push notification   का इस्तेमाल ऑडियंस को अपनी वेबसाइट पर बनाए रखने के लिए किया जाता है और आपको वर्डप्रेस के अंदर काफी सारे प्लगिंग देखने के लिए मिल जाएंगे जिससे आप ऑडियंस को पकड़ सकते हो, अगर आप उसे नोटिफिकेशन का इस्तेमाल बेहतरीन तरीके से करते हो तो आप बड़ी आसानी से अपनी साइट को गो करोगे और आपकी ऑडियंस आपकी साइट पर बनी रहेगी, इस आर्टिकल में आपको यह पता चलेगा कि वह कौन से 8 WordPress push notification    है जिनका इस्तेमाल आप फ्री मैं कर सकते हो,

Top 8  push notification WordPress plugin

Top 8  push notification WordPress plugin के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे और उसके फीचर्स के बारे में भी आपको बताएंगे, अगर आपने इन सभी के फीचर्स को ध्यान से देखा तो आपको कोई भी कंफ्यूजन नहीं होगा कि आप कौन सा push notification WordPress plugin को इस्तेमाल करें

1.pushEngage push notification WordPress

pushEngage push notification WordPress

pushEngage काफी बेहतरीन प्लगिंग है वर्डप्रेस का इसका इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से अपने ऑडियंस को नोटिफिकेशन दे सकते हो, pushEngage को आप शुरुआत में फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन इसके एडवांस वर्जन को उसे करने के लिए आपको इसके प्रयोग प्लान को खरीदना होगा, अगर आप paid version को खरीदने हो तो आपको काफी ज्यादा फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे, pushEngage का अधिकता इस्तेमाल मार्केटिंग एजेंसी  इस्तेमाल करते हैं, इस पुश नोटिफिकेशन की सहायता से आप सही समय पर सही जानकारी को अपने ऑडियंस तक पहुंचा सकते हो,

Important features

• Flexible Styles
Large or small images
• Personalization
• Segmentation
• Advanced Analytics

यह सारे Important features आपको इस प्लगिंग के अंदर में देखने के लिए मिलेगा, अगर आप एक नए यूजर हो तो आप इस प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हो, लेकिन अगर आपकी वेबसाइट के ऊपर पहले से काफी ज्यादा ट्रैफिक आता है तो आप इसके paid version का इस्तेमाल करना वह आपके लिए काफी ज्यादा बेहतर होगा.

2. OneSignal push notification

OneSignal push notification png

OneSingal push notification  भी काफी बेहतरीन कुछ नोटिफिकेशन है आज किस समय में जो भी new bloggers है वह इस प्लगइन का इस्तेमाल अपने वेबसाइट के ऊपर करते हैं, OneSingal push notification  को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो,  जब तक आपके push नोटिफिकेशन पर 10k traffic cover नहीं करता, 10k traffic cover करने के बाद आपको इसके प्रीमियम प्लान को लेना होगा तभी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो, OneSingal push notification   को सेटअप करने के लिए आपको कम से कम 15 मिनट का समय लग सकता है इसको सेटअप करने के बाद इसको इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप अपने मार्केट एजेंसी के लिए भी इस push नोटिफिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो,

OneSingal push notification  के features की बात करें तो इसमें आपको Optimization करना,Audience Engagement,Campaign Management & Automation करना, Segmentation, integrations, यह सारे फीचर्स मौजूद है इन सारे फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसके premiere plan को लेना होगा,

3.pushassist push notification

pushassist push notification png

pushassist push notification काफी अच्छा push नोटिफिकेशन है, pushassist का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉक वेबसाइट पर अपने ऑडियंस को मैसेज भेज सकते हो, आप इसका इस्तेमाल फ्री में कर सकते हो तब तक, जब तक आपके pushassist के ऊपर 3000 ट्रैफिक को cover नहीं किया जाता, 3000 traffic को cover करने के बाद आप इसके paid version का इस्तेमाल करना पड़ेगा, pushassist push notification  को सेटअप करना काफी ज्यादा आसान है इसका इंटरफेस भी आपको काफी ज्यादा easy दिखाई देगा,

pushassist के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको Multi Device Support features, Real Time Tracking  features, Multi-Channel Messaging का features, collect data, Personalization, Boost Engagement, यह सारे फीचर्स इसके अंदर मौजूद है.

4.izooto push notification

izooto push notification png

izooto push notification  का इस्तेमाल आप बिल्कुल भी फ्री में नहीं कर सकते हो, paid प्लगिंग पूरी तरीके से पेड़ है, अगर आप इस plugin को  फ्री में इस्तेमाल करना चाहते हो तो, यह प्लगिंग आपको बस 14 दिन का फ्री demo दे सकता है, इस  plugin का इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको 85 dollar per month देना होगा,  अगर आप एक एजेंसी को चलाते हो तो क्या प्लगइन आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है लेकिन यह न्यू ब्लॉगर के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं होगा,

izooto के फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर आपको Manage up to 3 Websites features, Unlimited Notifications का features, Newsroom App Template, Ad Block Recovery. इसके अलावा भी और भी फीचर्स देखने के लिए इसके अंदर आपको मिलेंगे.

VWO Engage push notification  प्लगइन को अपनी आसानी से सेटअप कर सकते हो, इसका इंटरफेस भी आपको काफी ज्यादा आसान दिखाई देगा, आपके अपने ऑडियंस को push  नोटिफिकेशन देने के अलावा भी काफी चीज प्रोवाइड करवाता है, अगर आप इस प्लगइन का इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको per month 1,699   देना होगा, इसका इस्तेमाल आप फ्री में नहीं कर सकते हो, अगर आप इसे फ्री में इस्तेमाल करना चाहते हो तो यह प्लगइन आपको बस 15 दिन का demo देगा.

5. VWO Engage push notification

VWO Engage push notification png

VWO Engage के फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर आपको Multivariate Testing, growth channels and strategies, post Segmentation, के फीचर्स आपको इसके अंदर देखने के लिए मिलेंगे, अगर आप एक न्यू ब्लॉगर हो तो, आपके लिए यह प्लगइन नहीं बना है, इस प्लगिंग का इस्तेमाल व्यवसाय करने के लिए किया जाता है.

6. Wonder push push notification

Wonder push push notification  का इस्तेमाल आप अपने वर्डप्रेस blog साइट के लिए कर सकते हो, अगर आप इस प्लगिंग का इस्तेमाल करना चाहते हो अपने ब्लॉक साइट के लिए तो आपको इसके प्रीमियम प्लान को लेना होगा, अगर आप इस प्लगइन के जरिए 1000 traffic कोई इकट्ठा करते हो तो आपको 1 dollar देना होगा, Wonder push  नोटिफिकेशन का इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में नहीं कर सकते,
Wonder push push notification  के फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर आपको Unlimited Push notification का features,Unlimited Views,Push Text features, Images  and Video  Buttons features,Fully customizable features मौजूद है, अगर आप एक  old bloggers हो तो यह आपके लिए काफी अच्छा plugin  हो सकता है मैं नए ब्लॉगर को बिल्कुल भी सलाह नहीं दूंगा कि आप इस प्लगइन का इस्तेमाल करें,

7. Hello bar push notification

Hello bar push notification .png

Hello bar push notification  काफी बेहतरीन पोस्ट नोटिफिकेशन प्लगइन है, इस प्लगइन का इस्तमाल आप फ्री में भी कर सकते हो, इसके अंदर वह सारे फीचर्स देखने के लिए मिल जाएंगे जो की एक कुछ नोटिफिकेशन के अंदर में होना चाहिए, अगर आप इसके paid plane को लेते हो तो आपको पड़ेगा 89 dollar per month, यह इसका सबसे बेसिक प्लान होगा,

Hello bar push notification  के features की बात कर तो इसके अंदर आपको fully  customization, Themes notification setting, trageting Audience, यह सारे फीचर्स आपको इसके अंदर देखने के लिए मिलेंगे, इसके अलावा भी इसके अंदर आपको काफी सारे फीचर्स मौजूद होंगे जो की एक पुलिस नोटिफिकेशन के अंदर में होना चाहिए.

8. Easy  notification bar plugin

Easy push notification png

Easy  notification bar plugin  काफी बेहतरीन लगी है, हमारे इस category में सबसे आसान और easy set बाला plugin है, इसको सेटअप करने के लिए आपको बस एक्टिवेट के ऊपर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके वर्डप्रेस के ऊपर यह plugins install हो जाएगा, 9000 से ज्यादा इसके एक्टिव यूजर है, इस प्लगिंग का इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में भी कर सकते हो,

Easy  notification bar plugin के फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर वह सारे फीचर्स मौजूद है जो की push notification प्लगइन के अंदर में होना चाहिए, इसके important features की बात कर तो इसके अंदर आपक Custom background features, color and text alignment,  font size settings features,Minimal code, easy setups WordPress, मौजूद है

Note

इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको 8 WordPress push notification plugin के बारे में बताया है इसका आप इस्तेमाल अपने wordpress blog Website के लिए कर सकते हो, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *