विषय - सूची
नया Phone खरीदने के बाद Internet से Youtube, Facebook, Instagram, सभी एप्प को चलाने के लिए Gmail Id की जरूरत पढ़ती हैं, बिना Gmail के आप नए फ़ोन में Youtube Facebook, Instagram किसी भी एप्प को नहीं चला सकते है एप्प डाउनलोड करने के लिए पहले आपको Play Store पर Gmail Id से Login करने की जरूरत पड़ेगी।
अगर आप नए फ़ोन में Gmail Id बनाना चाहते है आपसे Gmail Id बनाना नहीं आती हैं तो आप इस लेख को पढ़िए इस लेख में आपको Gmail Id Kaise Banaye Phone Mein की सम्पूर्ण जानकारी दूंगा, Phone में Gmail Id कैसे बनाए? जानने से पहले आप जान लीजिए की Email Id किसे कहते है और Gmail Id किसे कहते है पहले आप यह जान लीजिए।
Email Id किसे कहते है और Gmail Id किसे कहते है?
Email Id और Gmail Id का नाम सुनकर कुछ लोग परेशान हो जाते है और दोनों को अलग अलग समझते है लेकिन दोनों अलग नहीं दोनों एक ही है लेकिन फरक इतना है Gmail App का नाम है और जो हम और आप अपने नाम से Create करते है उसे Email ID कहते हैं, अब आप यह पढ़िए Phone में Email ID कैसे बनाए।
Gmail Id Kaise Banaye Phone Mein
यहाँ पर नीचे मैंने एक एक करके सभी Steps Email Id बनाने के लिखे हैं,
Step 1: Mobile में Gmail Id बनाने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में Gmail App को खोले,
Step 2 : अब Add Another Account पर Click करें,
Step 3 : अब बहुत से एप्प दिखाई देंगे आप Google पर Click करें,
Step 4 : अब आपको नई Gmail Id बनाने के लिए Create Account पर Click करना हैं,
Step 5 : Create Account पर क्लिक करने के बाद दो Option मिलेंगे आपको For My Personal Use पर क्लिक करना हैं,
Step 6 : अब आपको अपना नाम लिखना है आप अपना पूरा नाम दो हिस्से में लिखे पहले आप First नाम और Last Name लिखकर Next पर क्लिक कर दें,
Step 7 : नाम लिखने के बाद आपको अपनी Date Of Birth Select करना हैं, पहले महीना चुने, फिर Day चुने, उसके बाद Year चुने, अब आपको Gender भी चुन लेना हैं, उसके बाद Next पर Click करना हैं,
Step 8 : अब आपके सामने ईमेल Id तीन Create होकर आयंगी आपको एक सेलेक्ट कर लेना हैं उसके बाद Next बटन पर क्लिक कर दें,
Step 9 : अब आप अपने Email Id के लिए Password लिखकर Next कर दें, password कुछ इस तरह से लिखे, 12345@34mkh पासवर्ड लिखने के बाद आप Next करेंगे तो आपकी Gmail Id बनकर तैयार हो जायगी,
दूसरी ईमेल आईडी कैसे बनाएं?
यदि आपके Phone में पहले से Email Id बनी हुई है और आप दूसरी Email Id बनाना चाहते हैं, तो इसका तरीका बहुत आसान है, सबसे पहले आप अपने Mobile में Gmail Application Open करें और Right Side में Profile Picture पर Click करें, उसके बाद आपकी जो पहले Email Id बनी हुई है, उसके नीचे Scroll करके आना है, और Add Another Account पर क्लिक करना है,
फिर आपको Google Application पर क्लिक करके Create Account पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको दो Option मिलेंगे, Create अकाउंट में जाने के बाद का My Persanol Use पर Click करें, और First नाम और Last नाम लिखकर Next कर दें, उसके बाद Date Of Birth Select करके Gender चुने और नेक्स्ट कर दें अब आपको अपनी ईमेल आईडी के लिए, पासवर्ड चुने और Done पर क्लिक कर दे, उसके बाद दूसरी Email Id आपकी बन जाएगी।
अंतिम शब्द – इस लेख के माध्यम से ईमेल आईडी फोन में कैसे बनाएं की जानकारी मैंने दी है उम्मीद है जानकारी आपने last तक पड़ी है तो सब समझ में आई होगी, यदि ईमेल आईडी बनाने में कोई समस्या आ रही है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं।