विषय - सूची
kart Affiliate program
Flipkart एक प्रकार का ई-कॉमर्स वेबसाइट है जो अपने वेबसाइट के ऊपर काफी सारी चीजों को sell कराता है, इन्हीं सभी चीजों को प्रमोट करने के लिए फ्लिपकार्ट ने एक program निकला है, जिसका नाम है Flipkart Affiliate program, अगर आप इस program में join होते हो तो आपका काम बस यही होता है कि, आप flipkart के ऊपर जितने भी मौजूद product है उनमें से किसी एक cattery को चुनकर उसे product को आपको प्रमोट करना होगा, आपके प्रमोट किए गए product से अगर कोई भी व्यक्ति उसे product को purchase करेगा तो उसके बदले Flipkart Affiliate program के जरिए आपको कुछ percentage का commission देगे, Flipkart Affiliate program आप को commission देता है अगर आप उसके product को sell करते हो तो, यह commission हर product के ऊपर अलग-अलग हो सकता है,
Flipkart Affiliate account बनाने के important rules
जब आप Flipkart Affiliate account बनाते हो तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है अगर आपने इन important rule को फॉलो नहीं किया, तो आपका Flipkart Affiliate account disceble हो जाएगा, इसलिए Flipkart Affiliate account अकाउंट बनाने से पहले इन नियमों के बारे में आपको पता होना चाहिए,
Rule :1 Flipkart के product को बेचने के लिए अगर आपने गलत तरीके से उसे प्रमोट किया या अपने ऑडियंस को गलत जानकारी देकर उसे product को sell करते हो, इस conduction मैं फ्लिपकार्ट आपके अकाउंट को डिसेबल कर सकता है
Rule :2 अगर आप अपने blog के जरिए किसी ऐसे keyword जैसे की purchase keyword type के keyword का प्रयोग अगर आप अपने ब्लॉक पोस्ट में करते हो तो इस conduction में भी आपका अकाउंट डिसेबल हो सकता है, इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा.
Rule : 3 तीसरे नियम के अंदर आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जिस भी flipkart के product प्रमोट कर रहे हो, उस product के according ही आपका वेबसाइट होना चाहिए, जैसे कि अगर आप एक फोन को प्रमोट कर रहे हो तो, आपकी वेबसाइट के ऊपर फोन के blog ही होनी चाहिए, अगर आप उसे different क्रिकेट टाइप के blog डालते हो तो, इस कंडीशन में आपका Flipkart अकाउंट डिसेबल हो सकता है,
Rule: 4 अगर आपने Flipkart Affiliate account बना लिया है तो आपको 6 महीना के भीतर भीतर काम से कम किसी एक product को बेचना ही होगा, अगर आप ऐसा नहीं करोगे तो आगे चलकर आपका अकाउंट डिसेबल हो जाएगा
यह important rules है Flipkart Affiliate program के, इन सभी नियमों को अगर आप अच्छे से फॉलो करते हो तो आपका अकाउंट कभी भी disable नहीं होगा,
Flipkart Affiliate account बनाने का पूरा process हिंदी में
Flipkart Affiliate account बनाने का पूरा process आपको इसमें step by step बताया जाएगा, अगर आपने इन सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ लोगे तो, आप बड़ी आसानी से Flipkart Affiliate account बना पाओगे,
Step 1 : सबसे पहले आपको गूगल में जाकर search box में search करना होगा Flipkart Affiliate , जिसके बाद आपको सबसे पहला लिंक ही देखने के लिए मिल जाएगा, link पर click करने के बाद आपके सामने Flipkart Affiliate account का interface open हो जाएगा, जहां पर आपको दो option दिखाई देंगे, पहला option login and join now अगर आप ने पहले भी Flipkart Affiliate account बनाया है तो आप login कर सकते हो, लेकिन अगर आपने फ्लिपकार्ट अकाउंट पहले नहीं बनाया है तो आपको join now पर क्लिक करना होगा!
Step 2 : second स्टेप के अंदर जैसे ही join now के option पर click करोगे तो आप के सामने registration form का इंटरफेस आ जाएगा, registration form के अंदर आपको कुछ important जानकारी देनी होगी, जैसे की आपका Mobail number, Full name, country code number, और आपका Website का url, इन सभी जानकारी को आपको second स्टेप के अंदर में भरना होगा, आपको अपनी सारी जानकारी देते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप जो भी जानकारी Flipkart को दे रहे हो, वह सारी जानकारी बिल्कुल सही होनी चाहिए, registration form fill करने के बाद आपको join waiting list के options पर click करना होगा.
Step 3 : join waiting list पर click करने के बाद आपकी सारी की सारी इनफार्मेशन फ्लिपकार्ट के पास में चली जाएगी, यह सारे information Flipkart को देने के बाद कुछ समय के बाद Flipkart की और से आपको एक mail आएगा, अगर आपका सारा इनफॉरमेशन Flipkart के अकॉर्डिंग सही है तो आपको अप्रूवल मिलने में कोई भी issues नहीं होगा, लेकिन अगर आपने कुछ गलत इनफार्मेशन दिया है तो आपको अप्रूवल नहीं मिलेगा,
Mail आने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका अप्रूवल मिला है कि,
Flipkart Affiliate account से Affiliate link create
Flipkart Affiliate account बनने के बाद अब आपका दूसरा काम क्या होता है कि आप प्रोडक्ट का लिंक, इसके लिए आप को सबसे पहले Flipkart Affiliate program के dashboard पर जाना होगा, और उसके left side आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे की Affiliate tools,
Affiliate tools पर क्लिक करने के बाद आप एक नए इंटरफेस में पहुंच जाओगे जहां पर आपको select करना होगा Product की cattery, कि आप कौन से प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हो, इस स्टेप में आपको product और banner के लिंक पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आप के सामने बहुत ही सारे प्रोडक्ट देखने के लिए मिल जाएंगे और उनमें से किसी एक प्रोडक्ट को चुनने के बाद आपको ओके बटन पर क्लिक करना होगा ok बटन को क्लिक करने के बाद उसे प्रोडक्ट का affiliate link तैयार हो जाएगा, इसके बाद आप इस affiliate link का used अपने blog Website पर कर सकते हो,
Note
इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको बता दिया है कि Flipkart Affiliate program में क्या होता, और इसके account बनाने के क्या नियम है और साथ ही साथ हमने इसका account कैसे बनाएं step by step इन सब की जानकारी हमने इस आर्टिकल के अंतर में दे दिया है अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ा होगा तो, आपको पूरी तरीके से समझ में आ चुका होगा कि आप किस तरीके से Flipkart Affiliate program का account बनकर Affiliate link जनरेटर कर सकते है