Commission Junction (CJ) Affiliate से पैसे कैसे कमाए? | CJ Affiliate Review 2024

Commission Junction (CJ) Affiliate से पैसे कैसे कमाए? | CJ Affiliate Review 2024

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको हम यह बताएंगे किCommission Junction (CJ) Affiliate क्या है और आप इसका इस्तेमाल करके किस तरीके से पैसे कमा सकते हो, आपको इन सब की सारी जानकारी details से मिलेगी साथ ही साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि आप इसका अकाउंट किस तरीके से बना सकते हो,

Commission Junction (CJ) Affiliate क्या है

Commission Junction (CJ) Affiliate क्या है

Commission Junction (CJ) Affiliate program बहुत ही ज्यादा फेमस प्रोग्राम में से एक है इसकी शुरुआत सबसे पहले 1998 में हुई थी, 2003 में valuecluck ने खरीद लिया था,

Commission Junction एक तरह का marketplaces है,Commission Junction का इस्तेमाल आप वर्ल्ड वाइड कर सकते हो, इसमें आपको किसी एक प्रोडक्ट को चुनकर उसे प्रमोट करना होता है, अगर आप पहले से ही किसी कोई वेबसाइट है जहां पर आप किसी दूसरे के product को प्रमोट करवाते हो तो, आपके लिए कमीशन जंक्शन भी एक अच्छा खासा ऑप्शन हो सकता है पैसे कमाने के लिए,

Commission Junction के terms and conditions

Commission Junction के terms and conditions

दोस्तों अगर आप Commission Junction के Affiliate प्रोग्राम में ज्वाइन होना चाहते हो तो, उस से पहले आपको पता होना चाहिए कि Commission Junction के terms and conditions क्या है अगर आपको इसके बारे में पता नहीं होगा तो आपको मुश्किल हो सकती है approve लेने में

First conditions: सबसे पहला कंडीशन यही है कि आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए, इसी के साथ आपके पास में काम से कम कोई एक वेबसाइट होना चाहिए जिसके जरिए Commission Junction के product को permote करा सकते हो,

Second conditions: जब आपको Commission Junction का approved mil jata है तो आपको उसके प्रोडक्ट को 6 महीना के अंदर में बेचना ही होगा, अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हो तो उसके बाद आपके अकाउंट को disable किया जा सकता है,

Third conditions: आपकी वेबसाइट के ऊपर quality of content का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है नहीं तो आपको अप्रूवल नहीं मिलेगा

Four conditions: आपको कभी भी स्पेलिंग के जरिए Commission Junction के एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट नहीं करना है इसी के साथ आपको Commission Junction के द्वारा दिए गए टूल का भी सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा,

अगर आप इनमें से किसी भी कंडीशन को फॉलो नहीं करते हो त, आपको अप्रूवल मिलने में बहुत ही ज्यादा मुश्किलें हो सकती है और साथ ही साथ आपका अकाउंट भी disable हो सकता है,

Commission Junction account कैसे बनाएं

Commission Junction account कैसे बनाएं


दोस्तों अगर आपने Commission Junction के terms and conditions को अच्छे से समझ लिया है तो, अब हम आपको बताएंगे कि Commission Junction का अकाउंट कैसे बनाया जाता है

Step 1 : दोस्तों सबसे पहले आपको गूगल के ऊपर सर्च करना होगा Commission Junction को, और सबसे पहले वेबसाइट पर क्लिक करिएगा

search cj on goggle.png


Step2 : trusted to perform का इंटरफेस खोलते ही आपको गेट स्टार्ट के ऊपर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे


Step 3 : इस स्टेप के अंदर में आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आपको एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, आप को partner with world best brands के upar क्लिक करना होगा,

 partner with world best brands.png

Step4 : इस स्टेप के अंदर आपके सामने एक नया इंटरफेस खुल जाएगा जहां पर आपको अपने कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी जैसे की आप username names, email id, और आपको पासवर्ड भी यहीं पर सेव करना होगा,

commsion juction step 5

Step5 : दोस्तों आप जैसे ही चौथ स्टेप को कंप्लीट करोगे, वैसे ही कुछ समय के बाद आपकी gmail के ऊपर एक मैसेज आएगा कमीशन जंक्शन की ओर, यहां पर आपको अपने अकाउंट को एक्टिवेट करना होगा जहां पर आपको अपने द्वारा बनाए गए username और password को enter करके अपने account को active करना हो

Step 5: जैसे ही आप पास में स्टेप को कंप्लीट करोगे वैसे ही आपका Commission Junction का affiliate अकाउंट बनाकर तैयार हो जाएगा, बस आपको एक ही चीज का ध्यान रखना होगा कि आपको 6 महीना के अंदर में कुछ ना कुछ product को sell करना होगा,

Commission Junction (CJ) Affiliate से पैसे कैसे

दोस्तों अब आपका अकाउंट पूरी तरीके से तैयार हो चुका है और अब इसके बाद आपको Commission Junction के Affiliate program को permote करना होगा, और permote करने से ही आप पेसे कमा सकते हो,

Step 1: सबसे पहले आपको कमीशन जंक्शन के dashboard में जाकर अपने इंटरेस्ट के अनुसार किसी एक product को सेलेक्ट करना होगा जिसे आप प्रमोट करना चाहते हो,

Step 2 : Select किया गए product को आप अपने वेबसाइट के ऊपर लगाना होगा या आप इस प्रोडक्ट के लिंक को उसे जगह पर भी लगा सकते हो जहां से आप इसको प्रमोट करना चाहते हो, और कोई भी व्यक्ति अगर इस लिंक के ऊपर क्लिक करता है और वह 48 घंटे के अंदर इस लिंक से कुछ भी ऑर्डर करता है तो आपको इसके बदले कुछ कमीशन दिया जाएगा, यह commission उस product के ऊपर डिपेंड करेगा, कि उसे पर कितना कमीशन कमीशन जंक्शन देता है

किस तरह से Commission Junction दूसरे program से अलग है

किस तरह से Commission Junction दूसरे program से अलग है

दोस्तो Commission Junction आपको काफी सारे ऐसे टूल्स प्रोवाइड करवाता है जिसकी वजह से आपको कमीशन जंक्शन के प्रोडक्ट को प्रमोट करना काफी ज्यादा आसान बन जाता है और यह सारे फीचर आपको दूसरे एफिलिएट प्रोग्राम में देखने के लिए नहीं मिलेगा,

Commission Junction के real time reporting

यहां पर कमीशन जंक्शन आपको real time reporting का फीचर देता है जिसकी वजह से आपको काफी ज्यादा आसानी होगी अपने प्रोडक्ट का परफॉर्मेंस का रिपोर्ट निकालने में, सुरती के समय में आपको दिक्कत आ सकता है इसका इंटरफेस समझने में, लेकिन टाइम के हिसाब से आपको इसका इंटरफेस और भी ज्यादा पसंद आ जाएगा

Commission Junction के product selection

दोस्तों अगर आपने किसी दूसरे affiliate Program को permote किया होगा तो आपको पता ही होगा कि एक प्रोडक्ट का कोड एक ही होता है उसको आप वापस से रीजेनरेट नहीं कर सकते, लेकिन Commission Junction के product selection एक ही समय पर काफी सारे कोर्ट को जनरेट करके आप अपने हिसाब से उसको प्रमोट कर सकते हो या इसका फीचर इसको दूसरे अपडेट प्रोग्राम से काफी ज्यादा अलग बनाता है,


Commission Junction के Royal Treatment for Star Publishers

यह बहुत ही कमाल का फीचर देता है कमीशन जंक्शन, ऐसा फीचर आपको दूसरे अपडेट प्रोग्राम के अंदर में देखने के लिए नहीं मिलेगा और इसी वजह से यह बहुत ही ज्यादा खास बन जाता है दूसरे affiliate Program से, इस फीचर्स की वजह से अगर आपकी वेबसाइट के ऊपर 10k से जादा views आते है आप eligible हो जाते हो Commission junction के इस features का फायदा उठाने के लिए, इसकी वजह से आपको 600 से भी ज्यादा ब्रांड के प्रोडक्ट देखने के लिए मिल जाते हैं किसके प्रोडक्ट को प्रमोट कर कर अब ज्यादा से ज्यादा कमीशन का सकते हो, और इन सभी प्रोडक्ट के ऊपर आपको काफी ज्यादा हाई कमीशन भी देखने के लिए मिलेगा

Note

दोस्तों इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको बता दिया है कि Commission Junction affiliate Program क्या होता है और उसका अकाउंट किस तरीके से बनाया जाता है और यह किस तरीके से दूसरे affiliate Program से अलग है, उम्मीद करता हूं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपके मन में कोई भी डाउट नहीं होगा Commission Junction affiliate Program को लेकर,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *