Email ID Ka Password Kaise Pata Kare? Step by Step Guide

Email Id Ka Password Kaise Pata Kare

आप Email ID का Password भूल चुके हैं, आपको याद नहीं आ रहा पसवर्ड और अब आप अपनी Email ID का पासवर्ड पता करना चाहते हैं, लेकिन आपको पासवर्ड कैसे पता करे यह नहीं जानते,

तो आप चिंता न करें आप सही वेबसाइट पर आय है इस लेख आपको बताउंगी कैसे आप अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड बदल सकते हैं, अगर आप Email ID का पासवर्ड पता लगाना चाहते है, या बदलना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

Email ID Ka Password Kaise Pata Kare?

यदि आपको अपनी Email ID Ka Password Pata नहीं है तो आप Phone के Password Manager Setting में जाए और Password Manager में आप अपनी Email Id का Password देख सकते हैं, लेकिन आप अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड चेंज करना चाहते है नया पासवर्ड बनाना चाहते है तब आप आगे पढ़िए।

Email ID का Password Change कैसे करें ?

Email Id का Password Change करने के लिए आप Mobile या Computer का इस्तेमाल कर सकते हैं, और Password चेंज करने के लिए Google का या Gmail App का इस्तेमाल करना होगा, या लिस्ट में नीचे Google का उपयोग करके Email Id का password Change करने का तरीका बताया है इसे पढ़िए।

  • Email Id का Password Change करने के लिए सबसे पहले आप Google App को Open करें,
  • फिर Right side में Profile Icon दिखेगा इसपर Click कर दें,
  • Profile पर क्लिक करने पर Manage Your Account का Option सबसे ऊपर आएगा इस्पे क्लिक करें,
  • अब बहुत से Option दिखाई देंगे आप Security का विकल्प ढूंढे और इस्पे क्लिक कर दें,
  • Security में जाने के बाद आप थोड़ा Scroll करें, स्क्रॉल करने पर आपको Password लिखा हुआ मिलेगा, आप इसके ऊपर Click कर दें.,
  • Password पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन में जो Lock स्क्रीन पर लगा है वही आएगा आप इसे Fil करें,
  • इसके बाद नया Page Open होगा, आप उसमे ऊपर New Password लिखे इसके बाद Same Password Confirm Password में लिख दें,
  • और Password को Save कर दें, आपका Email Id का Password Change हो जायगा,

जिस तरह से गूगल से ईमेल आईडी का पासवर्ड चेंज करने का तरीका बताया है इसी तरह से आप ईमेल एप्प या Gmail Application से भी कर सकते हैं, Gmail App से Password Forget करने का तरीका Step By Step पढ़िए।

Email id

Step : 1 यदि आप Gmail एप्प से पासवर्ड को चेंज करना चाहते है सबसे पहले Gmail Application को Open कर लें, अगर आपके पास Computer है और आप Computer में Gmail Id का Password Change करना चाहते है तो Computer में Gmail वेबसाइट को Open कर लें, और यही Steps Follow करे जो यहाँ बताए हैं,

Gmail App Open होने के बाद इस तरह Home Page दिखाई देगा जो आप ऊपर Photo में देख रहे है, अब आप Right Side में Profile Icon पर click करें,

manage your google account

Step : 2 Profile Icon पर क्लिक करने के बाद आपको Manage Your Google Account लिखा हुआ मिलेगा आप इसपर Click कर दें ,

security

Step : 3 Manage Your Google Account पर क्लिक करने के बाद आपको यह पेज मिलेगा अब आप इस पेज में Security के ऑप्शन पर क्लिक करे,

password

Step : 4 Security के Option पर Click करने के बाद आपको थोड़ा Scroll करना है और नीचे आकर Password पर क्लिक करना हैं, Password आप फोटो में देख सकते है आपके फ़ोन में इसी तरह लिखा हुआ होगा जो आप ऊपर फोटो में देख रहे है आप पासवर्ड में जाए,

Step : 5 Password के Option पर क्लिक करने के बाद आप Home Screen का Pin दर्ज करे उसके बाद आप नया पासवर्ड लिखे और इसे Save कर लें, आपका Password Change हो जायगा,

Email ID का Password क्या रखना चाहिए ?

Email ID का Password बनाते समय Password में अपना नाम आपका नंबर तथा कुछ सिंबल रखे ऐसे आपका पासवर्ड कठिन होगा दूसरे लोग आपके पासवर्ड का पता नहीं लगा सकेंगे और आपको पासवर्ड याद भी रहेगा,

निष्कर्ष

Email ID का Password ऐसा होना चाहिए जो आपको याद रहे, Email ID के पासवर्ड की आवयश्कता कभी भी पढ़ सकती हैं, Email ID का पासवर्ड आप भूल जाते है तो आप Change कर सकते हैं इस लेख में मैंने Email ID का पासवर्ड कैसे पता करें और चेंज कैसे करे की जानकारी दी हैं, मैं आशा करती हूँ, आपको मेरा लिखा लेख पसंद आया होगा और Help Full रहा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *