हमें Quality और Reliable Content Writer की तलाश हे। तो आप इस आर्टिकल को पढ़ के अगर इस्छुक हे तो कृपया आवेदन gohilar@gmail.com से संपर्क करे। आप कमेंट करके भी संपर्क कर सकते हे
यह सामान्य प्रक्रिया इस प्रकार होंगी, आप इसे अच्छे से पढ़े फिर ईमेल से संपर्क करे, अपनी कुछ जानकारी दे, और में आपको व्हाट्सप्प से संपर्क करेंगे।
मूल्य निधारण व per Article की सीमा
कार्य: कार्य कंटेंट राइटिंग के साथ साथ इमेज बनाके, टाइटल, sub-heading, URL, Category, टैग, लिंक ऐड करनी, मेटा description लिखना व सब कुछ वर्डप्रेस में ऐड करके पब्लिश करने तक का हे। जैसे कोई आर्टिकल आप खुद की वेबसाइट के लिए लिख रहे हो।
हाल का मूल्य: 0.13 per word (प्रति शब्द १3 पैसे) यानी 1000 शब्द पर 130 भारतीय रुपये मिलेंगे।
- यहाँ total वर्ड में सब कुछ count होंगा जैसे की टाइटल, content, URL ke वर्ड, टैग, meta डिस्क्रिप्शन, alt
- भुगतान जितना लिखा गया होंगे उसके प्रतिशद के आधार पर होंगे
Image का मूल्य: per image जो आप आर्टिकल की फीचर इमेज/Main/जो canva में बनायीं होंगी/Screenshot उन सभी इमेज बनावेंगे उसको 5 Rs per image होंगी
- यह image की वैल्यू ऊपर वर्ड के अतरिक्त मिलेंगी
भुगतान के माध्यम: हम आपके अनुकूल भुगतान के माध्यम से भुगतान करने का प्रयाश करेंगे जैसे की
- आप Gpay/ Phonepe/Paytm नंबर पर भुगतान
- UPI id से भुगतान
- भारतीय Bank Account में
- अगर आप पाकिस्तान में या अन्य देश में, अन्य माध्यम से जैसे की paypal या कोई और से भुगतान चाहिए तो पहले बता दीजिये की, हम भुगतान करने के प्रयाश करेंगे
भुगतान का समय:
हम पहले कुछ आर्टिकल तक हर आर्टिकल पब्लिश करने के बाद पेमेंट करेंगे, उसके बाद हर हफ्ते अगर अनुकूल हो तो, वार्ना आपको जब तक ठीक हो तब तक हर आर्टिकल के बाद पैमेंट करेंगे।
“आप टेस्ट के लिए पहले छोटा आर्टिकल भी लिख सकते हे।”
HindiBlogging पर content Writing की Process
हिंदी ब्लॉग्गिंग पर कंटेंट लिखने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होंगी होंगी
(१) प्राथमिक जानकारी
- आप Email द्वारा gohilar@gmail.com हमें संपर्क करे (आप अपना नाम, पता, Whatsapp नंबर, experiance, अपनी website URL दे)
- हम आपसे संपर्क करेंगे।
- हम आपको hindiblogging wordpress का author बनके देंगे
(2) विश्लेषण और माहिती इक्कट्ठा करना
१. कोनसे टॉपिक पे article लिखना हे यह तय करे
कोनसे विषय में लिखना हे ये हम बताएँगे,
या आप अपने आप टॉपिक लिख सकते हे:
- टाइटल हमें बता दे की आप इस पर लिखना चाहते हे
- आर्टिकल का विषय Blogging/WordPress/ WordPress plugin/SEO/Digital मार्केटिंग/How to Tutorial/website वगेरा के आस पास होना चाहिए
- अगर WordPress के plugin के बारेमे जानकारी वगैरह
- आप टॉपिक uniq होना चाहिए और जिसकी reach ज्यादा हो
२. आप एक साथ हमें लिस्ट भी भेज सकते हे की किन टॉपिक पर आप लिखना चाहेंगे
३. माहिती इकट्ठा करना
- जितनी हो सके उतनी माहिती इकट्ठा करे
- अलग अलग आर्टिकल पढ़े, AI जैसेकि ChatGPT और Google Gemini का उपयोग करे
(3) Content Writing
1. उसके लिए माहिती खोजे, अलग अलग आर्टिकल पढ़े, Chatgpt और gemini का माहिती के लिए इस्तमाल करे और अपनी तरीके से लिखे
– लिखने के लिए गूगल ट्रांसलेशन में audio का इस्तमाल से आसानी से लिख सकते हे।
– लिखावट इस प्रकार की होंगी, मुख्या हिंदी में किखा जाएंगे लेकिन अगर कही इंग्लिश वर्ड जो सामान्यत use होता हे तो उसे इंग्लिश में ही लिखना
-अन्य website से copy पेस्ट बिलकुल न करे
2. article को क्रमबद्ध करे, WordPress me
- Title दे
- URL/Slug डाले
- Subheading, paragraph, जहा जरुरत हे वहा Bold करे
- जहा कही link की आवश्यकता हो तो वह लिंक और उसका टाइटल डाले(with noFollow and Open in New tab)
- Main फीचर image डाले जैसा, यह इमेज canva में क्रिएट करना आवश्यक हे और, इसकी साइज 575 X 300 pixel होनी चाहिए, इसको स्टैण्डर्ड पोस्ट जो लिंक में दी गयी हे ऐसा बनाये।
- इमेज डाले, Image canva में से बनायीं हुवी या फिर स्क्रीनशॉट डाले क्रॉप करके, किसी अन्य वेबसाइट की इमेज use मत करे, इमेज में alt टेक्स्ट, slug डाले, image की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए
- एक बार रिव्यु करे, भूल सुधरे
- Category चुने, title के कीवर्ड और subheading के कीवर्ड के tag डाले
- keyword और meta description डाले
लिखावट इस प्रकार की होंगी, मुख्या हिंदी में किखा जाएंगे लेकिन अगर कही इंग्लिश वर्ड जो सामान्यत use होता हे तो उसे इंग्लिश में ही लिखना
(4) publish करे
- आर्टिकल को पब्लिश करे,
- लिंक whatsapp से भेजे
- साथ में कितने वर्ड हुवे( total word count में सब कुछ include करे जैसे टाइटल, content, URL ke वर्ड, टैग, meta डिस्क्रिप्शन, alt टैग वगेरा अपनी और से ठीक ठीक बता दे) और कितनी इमेज हे
- Total Amount खुद ही Calculate करके बता दे
- साथ में paytm या phonepe नंबर या UPI ID या जिससे भुगतान चाहिए वह बता दे
- हमें कुछ समय दीजिये, हम या तो देख के पेमेंट करेंगे या payment करने क बाद देख लेंगे जैसा समय पे हमें उचित लगे वैसा करेंगे
(5) अपना Author Page में कुछ डिटेल डाले
आपका Author page बनाके होंगे इसमें, आप कुछ डिटेल ऐड कर सकते हे जैसे की
- नाम
- अपनी website का पता, इससे भविष्य के reader को आप तक पोहोचने में आसानी होंगी
- अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे की X, Facebook, Youtube chennal (अगर शेयर करना हे तो ही)
- अपने बारे में
नोट : अगर आप अपनी identity नहीं बताना चाहते तो nickname भी रख सकते हे, ऐसी स्थिति में पहले बता दीजिये क्योंकि हमें author क्रिएट करते समय यह बात पता होनी चाहिए।
Terms and Conditions:
- आपका कार्य content Writing का होंगी
- आप निष्ठापूर्वक, ethically ठीक ठीक रूप में कंटेंट लिखेंगे
- आप अन्य वेबसाइट का कंटेंट, Image को कॉपी नही कर सकते, साथ अन्य के द्वारा लिखा हुवा content copy paste नहीं कर सकते
- जिस आर्टिकल अन्य की सम्पति हो उसको कॉपी paste, translate करके नहीं लिख सकते
- content including इमेज एंड other, पब्लिश करने के बाद आप उस कंटेंट पर अपना अधिकार नहीं रख सकते, उस कंटेंट के सभी राइट्स हमें मिल जायेंगे
- हमारे पास उस आर्टिकल के सभी राइट्स आ जायेंगे, जैसे की right to use, modify, delete or transfer or translate an article including its content.
- आप सामग्री और उसके हिस्सों सहित लेख का उपयोग अपनी निजी वेबसाइट या अन्य कहीं भी नहीं कर सकते।
- आप मुख्य लेखों की अनुवादित प्रति (Translated like english to hindi) का उपयोग कहीं और अपने लिए या तीसरे पक्ष के उपयोग के लिए नहीं कर सकते।
- और अन्य सभी terms जो सामान्यत content writting में होती हे
कॉपी-पेस्ट करने वाले क लिए हमारा response:
हम न ही इस कार्य क लिए आपको फार्स कर रहे हे की आप लिखो ही, न ही आपको टारगेट दे रहे हे। कृपया अगर ऐसा हे तो न लिखे। हम आपको पहले से तय शर्त के आधार पर आपको राशि प्रदान करते हे, हमारी अपेक्षा हे की उस का मूल्य तय मानक पर अच्छे से कंटेंट लिखके दे।
FAQ
(1) क्या हमें लिखने के साथ साथ उसको वर्डप्रेस में पब्लिश करने का कार्य जैसे की, टाइटल फोटो, heading, URL , टैग और category, मेटा डिस्क्रिप्शन भी देना होंगे ?
जी हां, आपको लिखने के साथ ये कार्य भी करने होंगे, लिखने से लेके पब्लिश करने तक के।
(2) क्या भविष्य में मूल्य में फेरफार होंगे?
जी हम समय समय पर इसमें बदलाव करेंगे, यहाँ जो नए रेट होंगे वो सबको मिलेंगे, आप यहाँ समय समय पर देख सकते हे।
(3) कोनसी परिस्थिति में आप payment नहीं करेंगे?
अगर आपने कोई आर्टिकल कॉपी-पेस्ट किया तो हम आपको उसको डिलीट करने को कह के उस आर्टिकल का भुगतान नहीं करेंगे। हम सामान्यत पेमेंट कर देते हे, पेमेंट के बाद ही आप का आर्टिकल वेबसाइट का माना जाएगा, अगर पेमेंट नहीं करते तो हम उस आर्टिकल को कभी पब्लिश नहीं करेंगे।
(4) २-३ आर्टिकल लिखके अब में आगे नहीं लिखना चाहता, या फिर कभी लिखूंगा, तोह?
अगर आप समय समय पर या नजिक के १ साल में आर्टिकल नहीं लिखना चाहते तो कोई बात नहीं, अगर आपको बाद में फिरसे या कभी भी लिखना हे तो बता सकते हे।
(5) में कभी कभी ही आर्टिकल लिख सकता हु या मुझे अभी २-३ ही आर्टिकल लिखने हे?
जी आप ऐसा कर सकते हे, हर आर्टिकल के बाद आपको पेमेंट किया जाएंगे।
अगर आपको और कोई सवाल पूछना हो तो आप हमें पूछ सकते हो
आप कमेंट करके भी संपर्क कर सकते हे.
2 Comments
Leave a Reply