Canva क्या है, Canva का प्रयोग कैसे करे | Canva Full Review in hindi

What is Canva, how to use Canva. Canva Full Review in Hindi

Canva ग्राफिक डिजाइनिंग बनाने का एक टूल है जिसके माध्यम से आप अलग-अलग प्रकार के बेहतरीन क्वालिटी की ग्राफिक्स या फिर पोस्टर को आप बना सकते हैं. तथा यह आजकल बहुत चर्चा में है और इसका बहुत लोग इस्तेमाल भी कर रहे हैं. लेकिन कई लोगों को यह पता ही नहीं है कि Canva क्या है तथा इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं. और इसके मदद से हम पैसे कैसे कमा सकते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको कनवा की पूरी जानकारी देंगे. जिसमें आपको यह सभी चीज पता चलेगी तो इस आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़िए ताकि आपको सही जानकारी मिल सके.

Canva का ईस्तेमाल

Canva का इस्तेमाल करके आप अपने यूट्यूब चैनल इंस्टाग्राम या फिर अन्य प्रकार की सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए ग्राफिक्स बना सकते हैं. जिसे हम थंबनेल के रूप में भी जानते हैं Canva का इस्तेमाल आप एडवर्टाइजमेंट के रूप में भी कर सकते हैं इससे आप बेहतरीन क्वालिटी के एडवर्टाइजमेंट वाले पोस्ट क्रिएट कर सकते हैं इसके अलावा आप सोशल मीडिया में डालने के लिए अलग-अलग प्रकार की पोस्ट भी बना सकते हैं.

Canva का प्राइस | What is Price of Canva

canva pricing in hindi

Canva के दो Version है एक फ्री वर्जन और एक Paid वर्जन यदि आप एक बिगनर हैं और अभी आप Canva सीखना चाहते हैं तो आप पहले फ्री वर्जन से ट्राई कर सकते हैं. फ्री वर्जन में आपको किसी भी प्रकार का ट्रायल नहीं मिलता बल्कि यह लाइफ टाइम के लिए फ्री होता है. आप इसे हमेशा फ्री में ईस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके अलावा Canva का Paid वर्जन आता है जिसमें आपको अलग-अलग प्रकार की बेहतरीन और शानदार क्वालिटी की ग्राफिक्स टूल्स देखने को मिलती है. तथा इसमें आपको ऑलरेडी बने हुए कई टेंपलेट्स मिल जाएगी जो काफी कमल की होगी. और इन सभी टेंपलेट्स और ग्राफिक टूल्स को इस्तेमाल करने के लिए आपको Canva की प्रो वर्जन लेना पड़ेगा. जिसे आप पैसे देकर खरीद सकते हैं.

Canva Pro के फायदे

canva pro use

Canva Pro वर्जन के कई फायदे हैं जैसे कि इसमें आपको 100GB का क्लाउड स्पेस देखने को मिलता है. जिसमें आप 100GB तक की ग्राफिक्स को क्रिएट कर सकते हैं. तथा इसमें आप और भी बेहतरीन फीचर्स का प्रयोग कर पाएंगे. जैसे कि Remove Background और सोशल मीडिया कंटेंट शेड्यूल जैसी सुविधा तथा इसके अलावा आप Camva से ग्राफिक्स के अलावा छोटे-छोटे शॉर्ट्स वीडियो भी क्रिएट कर सकते हैं. जिसे हम Reels कहते हैं और इसमें Reels बनाना भी बहुत ज्यादा आसान होता है. जिसे आप आसानी से बना सकते हैं.

Canva को कहा प्रयोग करे?

where to use canva in hindi

दोस्तों जैसा कि मैं ऊपर आपको जानकारी दी कि इससे हम कई बेहतरीन क्वालिटी की ग्राफिक्स को बना सकते हैं और इसके मदद से हम कई तरह से पैसे भी कमा सकते हैं तो चलिए बताते हैं आपको कुछ ऐसे काम जो आप Camva से कर सकते हैं.

  • सोशल मीडिया की एडवर्टाइजमेंट के लिए
  • अलग-अलग प्रेजेंटेशन के लिए
  • छोटे-छोटे रेल क्रिएट करने के लिए
  • यूट्यूब की थंबनेल बनाने के लिए
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की पोस्टर बनाने के लिए
  • फोटो से बैकग्राउंड को रिमूव करने के लिए
  • तथा इसके अलावा भी आप और भी चीज कर सकते हैं.

Canva से पैसे कैसे कमाये?

earn using canva hindi

दोस्तों अगर आप Canva को सही प्रकार से इस्तेमाल करना सीख जाते हैं तो आप इसकी मदद से आसानी से पैसे कमा सकते हैं चलिए जानते हैं Canva की मदद से पैसे कमाने के कुछ तरीके.

  • आप Canva के ऊपर एक कंपलीट ट्यूटोरियल बनाकर उसे Sell कर सकते हैं जिसे कोर्स कहते हैं
  • आप फ्रीलांसिंग करके मतलब कि दूसरों के लिए ग्राफिक्स बनाकर भी पैसे अर्न कर सकते हैं
  • आप किसी संस्था कंपनी के लिए ग्राफिक बनाकर पैसे अर्निंग कर सकते हैं.

दोस्तों यह थे कुछ ऐसे तरीके जिनके मदद से आप पैसे कमा सकते हो. लेकिन यह इतना भी ज्यादा आसान नहीं है क्योंकि यदि आपको Canva से पैसे कमाना है तो आपको Canva में प्रोफेशनल होना पड़ेगा. मतलब की Canva में आपको लगभग हर चीज आनी चाहिए और इसके लिए आपको Canva का प्रो वर्जन भी लेना पड़ सकता है.

Canva को free मे कैसे चलाए?

use canva for free

चलिए हम आपको बताते हैं कि आप Camva pro वर्जन फ्री में कैसे ले सकते हैं. तो पहले हम जानते हैं Canva के कुछ अकाउंट के बारे में canva के अंदर पांच तरह के अकाउंट शामिल है स्मॉल बिजनेस, स्टूडेंट, टीचर, बड़ी कंपनी, नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन और पर्सनल अकाउंट इसमें कुछ अकाउंट्स फ्री में आपको मिल जाएंगे. तथा कुछ अकाउंट के लिए पैसे देने पड़ेंगे.

यदि आप स्टूडेंट, टीचर, नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन हो तो आप Camva का प्रो वर्जन फ्री में ले सकते हैं. केनवा का फ्री वाला वजन सिर्फ एजुकेशन और नोट प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन के लिए ही फ्री है. इसके अलावा दूसरे अकाउंट के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे.

Important Notice – अगर आप सोच रहे हैं कि आप स्टूडेंट, टीचर या फिर नोट प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन का अकाउंट सेलेक्ट करके फ्री में Canva का प्रो वाला वर्जन ईस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको बताना चाहेंगे ऐसा आप नहीं कर पाएंगे. क्योंकि केनवा का फ्री वाला अकाउंट पाने के लिए यदि आप इनमें से कोई भी एक अकाउंट लेते हैं तो आपको सभी डिटेल्स डालनी पड़ेगी. जैसे यदि आप स्टूडेंट सिलेक्ट करेंगे तो आपके स्टूडेंट की सभी डिटेल्स डालनी पड़ेगी इसके बाद ही आप केनवा का फ्री वाला वर्जन इस्तेमाल कर पाएंगे.

Canva Vs Photoshop

यदि आपको Canva चलाना आ गया है और आप कई दिनों में बहुत समय से कम कर रहे हो तो हम आपको बताना चाहेंगे कि इसमें अभी भी कुछ ऐसे फीचर्स नहीं है जो आपको फोटोशॉप में देखने को मिलेगा. इसलिए हम यह कह सकते हैं कि फोटोशॉप Canva से भी प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप Canva से भी बेहतरीन ग्राफिक्स को बना सकते हैं.

Canva को चलाना कैसे सीखे?

अब बात करते हैं कि आप केनवा को किस तरह से सीख सकते हैं यदि आप केनवा सीखना चाहते हैं. तो आप आप किसी इंस्टिट्यूट में जाकर Canva सीख सकते हैं इसके अलावा आप यूट्यूब में केनवा का ट्यूटोरियल देखकर भी Canva सीख सकते हैं. जो आपको हिंदी में वीडियो देखने को मिल जाएंगे. हम आपको प्रेफर करेंगे कि आप यूट्यूब से Canva सीखिए. क्योंकि वहां पर भी आपको लगभग हर हुआ चीज बता देते हैं जो आपके इंस्टिट्यूट में बताएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *