आपकी वेबसाइट blogger.com पर बनी हुई है, और आपको कंटेंट राइटर की आवश्यकता है, आप कंटेंट राइटर से अपनी वेबसाइट के लिए Content Write करवाना चाहते हैं, और इसलिए आपको अपने वेबसाइट पर कंटेंट राइटर को Author बनाना है, लेकिन आप नहीं जानते Blogger Website Par Author Kaise Banaye? इसीलिए आप इस Article को पढ़ रहे हैं, तो आप जरूर पढ़िए, इस Article को पढ़कर Author बनाना सीख सकते हैं, इस लेख में Blogger Website पर Content Writer को Author कैसे बनाएं? की जानकारी Step By Step पढ़ने के लिए मिलेगी
Blogger Website Par Author Kaise Banaye?
Blogger वेबसाइट पर कंटेंट राइटर को Author बनाने के लिए आपको कंटेंट राइटर की Email Id की आवश्यकता होगी। जिसको आप Author बनाना चाहते हैं, पहले उसकी Email Id आप ले लीजिए, Email Id लेने के बाद आप नीचे लिखे हुए Steps को Follow करके Blogger वेबसाइट पर Content Writer को Author बना सकते हैं।
- Step 1: पहले तो आप अपनी Email Id से Blogger Website को Login करें,
- Step 2: Website Login होने के बाद Left Side में Setting Option पर Click करें,
- Step 3: Setting में Scroll करके Permissions के Option पर आय,
- Step 4: Permissions में आने के बाद Invite more authors पर Click करें
- Step 5: Invite more authors पर क्लिक करने के बाद Email To Invite में जिसको आप Author बनाना चाहते है उसकी Email Id को लिख दें,
- Step 6: Email ID लिखने के बाद आप Send बटन पर क्लिक कर दें,
- Step 7: Send पर Click करने के बाद जिसको आपने author बनाने के लिए Invite क्या हैं उसके पास Email में आपकी वेबसाइट के नाम पर सन्देश जायगा,
- Step 8: आप अपने Content राइटर से Mail Check करने को कह और Email में Invitation को Accept करने को कहें,
आपका Content Writer जब आपके इनविटेशन को Accept कर लेगा उसके बाद आपका Author आपकी वेबसाइट में Login हो जायगा और अब वह Article लिख सकता हैं,
Blogger Website पर Author कैसे बनाये
Blogger.com Website पर Author बनाने के लिए सबसे पहले तो आप वेबसाइट को Login कर ले, लॉगिन उस Email Id से करें, जिस Email Id से आपने अपनी वेबसाइट को बनाया है, Website Login करने के बाद आपको Left Side में Setting का Option मिलेगा, आप Setting पर Click करें, अब आपको Setting में जाने के बाद Scroll करके नीचे आना है और नीचे आने के बाद Permissions का option दिखाई देगा, Permissions में आपको Invite More Author पर Click करना है, Invite More Author पर क्लिक करने के बाद Email To Invite लिखा हुआ मिलेगा, आपको इसी Taxt में उसकी Email Id लिखना है, जिसको आप Author बनाना चाहते हैं या जो आपका Content Writer है, उसकी Email Id आप पहले से प्राप्त कर ले, Email Id लिखकर Send पर Click करते हैं जैसे ही आप Email Id लिखकर Send पर Click करेंगे आपकी तरफ से कंटेंट राइटर के पास एक Email जाएगी, उसमें कंटेंट राइटर को Accept का बटन दिखाई देगा उसको Accept करना है, उसके बाद आपका Author आसानी से आपकी वेबसाइट को Login कर लेगा,
Website Login होने के बाद आपका कंटेंट राइटर आपकी वेबसाइट पर कंटेंट लिख सकता है, इसके अलावा आपकी वेबसाइट पर Content राइटर कोई दूसरा काम नहीं कर सकता जैसे कि आपके लिखे हुए आर्टिकल को Delete नहीं कर सकता, आपके लिखे हुए आर्टिकल को Publish नहीं कर सकता, वह सिर्फ Article लिख सकता है और अपने खुद के आर्टिकल को Publish कर सकता है।
अंतिम शब्द –
Blogging से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी हम अपने Blog पर देने की कोशिश कर रहे हैं, यदि आपको Blogging से संबंधित कोई सवाल पूछना है, Blogging में कोई परेशानी आपको आ रही है, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं, इस लेख में Blogger Website पर Author कैसे बनाये की जानकारी दी है, उम्मीद है आपको Author बनाना वेबसाइट पर आ गया होगा।
Related Articles