विषय - सूची
दोस्तों अगर आप Amazon Affiliate account बनाना चाहते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए है इस आर्टिकल में आपको Amazon Affiliate account बनाने का पूरा process step by step बताया जाएगा,
Amazon Affiliate account बनाने का पूरा process हिन्दी मे आप समझ चाहते हो तो, आप बड़ी आसानी से Amazon Affiliate account को create करके उससे पैसे भी कमा सकते हो, Amazon ने अपना Affiliate program की शुरुआत सबसे पहले july 1996 में शुरू किया था, और आज के समय पर Amazon Affiliate program बहुत तेजी से famous हुआ है, 2024 में Amazon Affiliate से पैसा कमाना बहुत ही ज्यादा easy हो चुका है और आप अच्छा खासा कमीशन भी देता है Amazon, इसीलिए यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा काम आने वाला है अगर आपने एक भी step को अच्छे से नहीं समझा तो, काफी ज्यादा कठिनाई हो सकती है Amazon Affiliate account बनाने,
2024 में Amazon Affiliate account बनाने का पूरा process हिन्दी मे बताया जाएगा इस आर्टिकल के जरिए, सबसे पहले हम यह जानेंगे कि Amazon Affiliate अकाउंट क्या है और इसको किस तरीके से आसानी से सेटअप किया जाए
Amazon Affiliate account की जरूरत क्यों पड़ती है
दोस्तों आपको इस बात की जानकारी होगी कि Amazon पर काफी सारी चीजों को बेचा जाता है, Amazon Affiliate program Amazon के द्वारा चलाया गया है, Amazon Affiliate account बनाने की जरूरत इसलिए पड़ती है ताकि अमेजॉन आपको अपने Affiliate program मैं ऐड करें और उनके सभी नियमों को आपको फॉलो करना होगा, Amazon Affiliate अकाउंट बनने के बाद आप बड़ी आसानी से अमेजॉन के प्रोडक्ट को बेच सकते हो, जिसके बाद अमेजॉन आपको बेचे गए सामान के ऊपर एक फिक्स अमाउंट का कमीशन देगा, यह commission हर एक प्रोडक्ट के ऊपर अलग-अलग होता है, बिना Affiliate account का आप कभी भी अमेजॉन के प्रोडक्ट को बेच नहीं पाओगे इसलिए आपको Amazon Affiliate account बनाना होगा.
Amazon Affiliate account बनाने के important rules
दोस्तों जो भी व्यक्ति अमेजॉन के ऊपर Amazon Affiliate account बनाना चाहता है या बना लिया है, तो उनके लिए Amazon ने important rules बनाया है, अगर कोई भी व्यक्ति इन नियमों का फॉलो नहीं करता, तो उसका Affiliate account बंद भी हो सकता है, इसीलिए बनाने से पहले आपको इन सभी नियमों के बारे में पता होना चाहिए
Rule 1 : आपको Amazon association को इस बात का भरोसा दिलाना होगा कि आपकी वेबसाइट या आपकी ऑडियंस काफी ज्यादा अच्छी है, आप Amazon के product को sell कर पाओगे, अपने 6 महीना के अंदर में एक भी Amazon के product को sell नहीं किया तो आप का account suspended हो सकता है.
Rule 2: Amazon Affiliate program में आपको जो product का लिंक मिलता है, उस link से अपने अपने audience को गलत information नहीं देना है,
Rule 3: Affiliate product का link जो होता है वह बहुत ही लंबा होता है, इसलिए आप कभी भी उसे लिंक को shoters न करे, अगर आप ऐसा करते हो तो आपके अकाउंट डिसेबल भी हो सकता है,
Rule 4: Amazon Affiliate links को अगर आप email के जरिए और ebook के जरिए प्रमोट करते हो तो आपके अकाउंट डिसेबल हो सकता है,
अगर आप इन सभी नियमों को अच्छे से फॉलो करते हो तो आपका Amazon Affiliate account कभी भी डिसएबल नहीं होगा.
Amazon Affiliate account बनाने का पूरा process step by step
Amazon Affiliate account बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना होगा Amazon एफिलिएट अकाउंट या Amazon Affiliate program, क्लिक करने के बाद आप सीधे चले जाओगे Amazon Affiliate program के होमपेज पर, अगर आपके पास में पहले से ही अमेजॉन का अकाउंट बना हुआ है तो आप सीधे साइन इन पर क्लिक कर सकते हो, लेकिन अगर आप ने Amazon account नहीं है तो आप को create new account par click करना होगा,
create new account पर Amazon आपसे बस बेसिक डिटेल मांगेगा, बेसिक डिटेल फील करने के बाद अमेजॉन का अकाउंट तैयार हो जाएगा, जिसके बाद आप sign in कर सकते हो
Step 2 : अपने account का information दे
Second step में आप इस तरह का इंटरफेस देखने के लिए मिलेगा इसके अंदर आपको अपने अकाउंट का इनफार्मेशन देना होगा, इसके अंदर आपको अपने अकाउंट का इनफॉरमेशन और साथ ही फोन नंबर और ईमेल एड्रेस डालना होगा,
Step 3 : Url entry करे Website में
इस स्टेप के अंदर आप को अपने Website का URL और YOUTUBE का URL Enter करना होगा, जिसके जरिए आप अपने प्रोडक्ट को सेल करोगे, इसके अंदर आप काम से कम 50 URL को add कर सकते है,
Step 4 : अपना profile set up करे
इस स्टेप के अंदर आपके प्रोफाइल सेटअप का इंटरफेस देखने के लिए मिलेगा, इसमे आप पहले तो अपनी Store id और Website list का इनफार्मेशन देना होगा, इसके जरिए अमेजॉन या पता लगता है कि आप सच में उनके प्रोडक्ट को sell कर पाओगे कि नहीं, अगर आपकी वेबसाइट अमेजॉन के हिसाब से सही नहीं होगा तो आपको अमेजॉन के जरिए अप्रूवल नहीं मिलेगा अपडेट अकाउंट का, इसके बाद आपको इस इंटरफेस के अंदर यह चयन करना होगा कि आप किस Amazon के product को sell करना चाहते हो, चुने गए प्रोडक्ट के अनुसार ही आपका वेबसाइट होना चाहिए
Step 5 : fill करे Traffic And Monetization option को
Traffic And Monetization option में आप को इस की जानकारी देनी होगी कि आप की Website के ऊपर कितना ट्रैफिक महीने में आता है और आप किस तरीके से अपनी वेबसाइट के जरिए income जनरेटर करते हो,
Step 6: Payment Method Choose करे
इस interface के अंदर आप को Payment Method Choose करने का option दिखाई देगा, यानी कि जब आप अमेजॉन के प्रोडक्ट को sell कर दोगे, तो उसके ऊपर आपको मिलने वाला कमीशन कि पेमेंट का मेथड कोण se जरिए से आपको मिलेगा, यह इनफॉरमेशन आपको इसके अंदर देना होगा, इसी के साथ आप tax information भी देना होगा, tax information मैं आपको दो ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे now और later, आप अपने according इसे चुन सकते हो, यह सब कुछ प्रक्रिया आप अच्छे से कंप्लीट कर लेते हो तो, आप का Amazon Affiliate account पूरी तरीके से create हो जाएगा,
Step 7 : Affiliate Link generate करे
Amazon Affiliate Link आप दो तरीके से बना सकते हो,
सबसे पहले आपको performance dashboard के serch option पर जाना होगा और उसके अंदर आपको सर्च कर रहा होगा अपने प्रोडक्ट को, उसके बाद आप जैसे ही अपने प्रोडक्ट को select करोगे, तो उसके नीचे आपको आपको get link का option दिखाई देगा, get links को कॉपी कर कर आप अपनी वेबसाइट के ऊपर भी लगा सकते हो इस लिंक को शॉर्ट लिंक करके भी आप अपनी वेबसाइट के ऊपर ऐड कर सकते है, अपने वेबसाइट के ऊपर product को add करना यह Amazon का पहला Method है, अब मैं आपको दूसरा Method बताने वाला हूं,
Second Method में आपको को अपने product को select करने के लिए Amazon. Com पर जाना होगा, जैसे ही आप प्रोडक्ट को सेलेक्ट करोगे तो उसके ऊपर आपको SiteStripe bar का ऑप्शन दिखाई देगा, उसके right side में app को text link देखने के लिए मिल जाएगा और उसी के अंदर आपको short link और full link भी होगा, जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट के ऊपर product को add कर सकते हो.
Note
अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लिया होगा तो, आपको पूरी तरीके से समझ में आ चुका होगा कि आप Amazon Affiliate account किस तरह से बना सकते हो,