
Blogspot पर Blog बनाने के लिए आपके पास Gmail Account का होना बहुत जरूरी है अगर आपके पास Gmail Account नहीं है और आप Blogspot पर अपना Blog बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक Gmail Account बनाना पड़ेगा जो की बहुत आसान है।
Process of creating Blog on blogger
Blogspot के बारे में उपरोक्त बातें जानने के बाद अब प्रश्न उठता है कि लोग Blogspot और Blogger का इस्तेमाल करके Free Blog कैसे बनाएं तो अब हम उसके बारे में बात करने वाले हैं यहां पर मैं आपको Step By Step बताऊंगा कि आप किस प्रकार से Blogspot और Blogger पर Free Blog बना सकते हो:-
- Step:-1 Blogspot और Blogger पर Free Blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको Blogspot Website पर जाना होगा। जब आप Blogspot Website पर जाओगे तो आपको कुछ इस प्रकार की Screen दिखाई देगी।
इस Screen में आपको Create Your Blog Button पर क्लिक करना है।
- Step:-2 जब आप Create Your Blog पर Click करते हो तो आपको Google Account के लिए पूछा जाएगा कि आप किस Google Account पर Free Blog बनाना चाहते हो। Create Your Blog पर Click करने के बाद आपको एक Screen दिखाई देगी जहां पर आपको Account को चुनना है।
यह स्क्रीन केवल तभी दिखाई देगी यदि आपने Google पर एक से अधिक Account बनाए हुए हैं।
- Step:-3 Google Account चुनने के बाद यदि आपने पहले से भी Blogspot पर कोई Blog बना रखा हो तो आपको कुछ इस प्रकार से Screen दिखाई देगी।
अगर आप पहली बार Blogspot पर अपना Free Blog बना रहे हो वह तो Google Account चुनने के बाद आपको कुछ इस प्रकार के Screen दिखाई देगी।
इस Screen में आपको अपने Blog के लिए Name Enter करना होगा उदाहरण के लिए मैं यहां पर Example डाल रहा हूं। Blog आने के बाद आपको Next Button पर Click कर देना है।
- Step:-4 Step 3 को पूरा कर लेने के बाद आपको कुछ इस प्रकार की Screen दिखाई देगी यहां पर आपको अपने Blogspot Blog के लिए Address Select करना है जिसे Address Bar में डालकर लोग आपके Blog तक पहुंच सके। इसको हम Domain Name का नाम भी दे सकते हैं।
उदाहरण के लिए मैं यहां पर example124j दर्ज कर रहा हूं इसका मतलब जब भी कोई व्यक्ति मेरे Blog तक पहुंचना चाहेगा तो उसे अपने Browser के Address Bar में example124j.blogspot.com डालना होगा तभी वह मेरे Blogspot Blog पहुंच पाएगा।
Blogspot पर बनाए गए प्रत्येक Free Blog के Domain Name के पीछे blogspot.com लगा होता है क्योंकि Blogspot एक Free Service. अगर आप अपने Blog नाम के पीछे से blogspot.com को हटाना चाहते हो तो इसके लिए आपको एक Domain Name खरीदना होगा और Blogspot के Free Blog में Custom Domain Name जोड़ना होगा इसके बारे में मैंने आगे बताया हुआ है कि आप किस प्रकार से अपने Blogspot के Free Blog में Custom Domain name कर सकते हो।
- Step:-5 अपने Blogspot के Free Blog के लिए Domain Name चुनने के बाद Next Button पर Click कर दीजिए।
- Step:-6 Next Button पर Click करने के बाद Blogspot आपका Display Name पूछेगा कि आप अपने Blog में क्या नाम Show करना चाहते हो यानी कि जब लोग आपके Blog को देखेंगे तो आप किस नाम से लोगों के सामने बताना चाहोगे कि यह किसका Blog है Example के लिए मैं यहां पर Example Name डाल दूंगा और Finish Button पर Click कर दूंगा।
Finish Button दबाते ही आपका Blog पूर्ण रूप से बन जाएगा अब आप देख सकते हैं आप Blog बनने के बाद आपकी Screen कुछ इस प्रकार से दिखाई देगी। यह आपका Blogspot Blog का Dashboard है जहां से आप अपने Free Blogspot Blog के लिए Page Insert कर सकते हो। Earnings देख सकते हो और इसके साथ-साथ नई Posts भी बना सकते हो।
तो दोस्तों देखा आपने कितना आसान है Blogspot पर Free Blog बनाना। अगर आपको इसमें कुछ Problem आती है तो आप Comment Box में Comment करके जरूर पूछ लेना।
अगर आप अपना Blogspot Blog बनाने के बाद अपने Free Blogspot Blog को देखना चाहते हो तो आपको अपने Browser के Address Bar में वह Domain Name Enter करना होगा जो आपने Free Blogspot Blog बनाते समय डाला था।