विषय - सूची
News Portal Development करने से पहले आपके पास में एक ऐसी टीम होनी चाहिए, जो आपके News portal पर दिन के 15 से 20 article post करें, अगर आपके पास में 5-6 लोगों का टीम नहीं है न्यूज़ पोर्टल के लिए, तो आप कभी भी अपने News Portal Development नहीं कर सकते,
News Portal क्या है
News Portal एक तरह का website ही होता है, सरल भाषा में कहे तो News Portal वही website होते हैं जिसके अंदर वर्तमान के घटनाओं को बताया जाता है,News Portal के अंदर अंतरराष्ट्रीय, खेल, व्यापार और भी अनेक thopic शामिल होते हैं, इन सब की जानकारी वह आर्टिकल के जरिए लोगों तक पहुंचाते हैं, कई News Portal ऐसे भी होते हैं जो की एक ही thopic पर काम करते हैं, यानी कि उसे वेबसाइट के अंदर आपको एक ही thopic की जानकारी मिलेगी,
News Portal Development करने के तरीके
पूरी दुनिया डिजिटाइजेशन की और बहुत ही तेजी से बढ़ता जा रहा है, पहले के टाइम पर लोग किसी भी घटनाएं की जानकारी को प्राप्त करने के लिए TV और रेडियो पर निर्भर रहते थे, लेकिन अब के टाइम पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, इस डिजिटाइजेशन की दुनिया में टीवी और रेडियो का दौर खत्म होते नजर आ रहा है, और अब लोग जानकारी प्राप्त करने के लिए News Portal का सहारा लेने लगे हैं, डिजिटल दुनिया मैं अगर किसी भी न्यूज़ पोर्टल ने अपने आप को विकास नहीं किया, तो वह आने वाले समय में वह अपने audience को गवा भी सकते हैं,
1. Audience को बनाए रखना
News Portal Development करने के लिए आपको अपने Audience को पहचानना होगा, एक अच्छा News portal वही होता है, जो कि यह जानता है कि उसके वेबसाइट पर आने वाले Audience किस तरीके के जानकारी को पसंद करते हैं, News Portal Development करने के लिए आपको अपने audience के अनुसार ही काम करना होगा, यानी की आप वही जानकारी दीजिए जो आपके audience को सबसे ज्यादा प्रभावित करती हो,
2. User Friendly News portal
अगर आपका News portal User Friendly नहीं है तो आप कभी भी अपने Audience को अपने वेबसाइट के ऊपर टिका कर नहीं रख सकते हो, एक अच्छी जानकारी अपने Audience को देने के बाद भी, अगर आपका News Portal Interface User Friendly नहीं है तो, आपके ऑडियंस आपको छोड़कर चले जाएंगे, अगर आपको अपने ऑडियंस को बनाए रखना है तो News portal के Interface को User Friendly बनाना होगा, तभी आप दूसरे न्यूज़ पोर्टल से आगे निकल सकते हो,
3. Tranding thopic News
अगर आप एक अच्छी जानकारी और सही जानकारी अपने
Audience तक पहुंचाते हो, तो ऑडियंस आपके न्यूज़ पोर्टल के ऊपर विश्वास करेंगे, एक सही जानकारी देने के बाद आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि, आपकी जानकारी वर्तमान घटनाओं पर निर्भर करती है, यानी कि Audience उसी तरह के जानकारी को लेना पसंद करती है जो की वर्तमान समय में Treading पर हो, इस तरीके से आप अपने ऑडियंस को बहुत ही तेजी से बढ़ा सकते हो,
4. Audience तक कैसे पहुंचे
अगर आपका News portal एक नया न्यूज़ पोर्टल है, और अगर आपके पास में ऑडियंस नहीं है तो News Portal Development करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है,News Portal Development करने से पहले आपके पास में अपनी Website के अलावा Social Media मीडिया पर ऑडियंस का होना अति आवश्यक है, Instagram Facebook और Youtube इन तीनों सोशल मीडिया पर आपके ऑडियंस होनी चाहिए, अगर आपके पास में ऑडियंस नहीं है तो आपका न्यूज़ पोर्टल रैंक करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है, इसलिए आपको सबसे पहले अपने ऑडियंस को बढ़ाना चाहिए इन तीनों सोशल मीडिया के जरिए,
5. SEO ( Search Engine Optimization) Optimization
SEO करना आपके न्यूज़ पोर्टल के लिए तब आवश्यक होता है जब आप एक ऐसे टॉपिक पर काम करते हो, जो की कभी भी गूगल के Discover में नहीं जा सकता, और अगर आपके पास में ऑडियंस की जनसंख्या बहुत ही ज्यादा काम है, तो आप SEO करके अपने वेबसाइट के ऊपर ऑडियंस को ला सकते हो, SEO से आप गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक कर सकते हो, News Portal Development करने के लिए आपके आर्टिकल को Discover में जान बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है, News portal के 90% ऑडियंस डिस्कवर से ही आते हैं, और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनके पास में पहले से ही काफी अच्छे खासे होटल होते हैं, इसलिए आपको बेहतरीन तरीके SEO करना होगा आपको अपने न्यूज़ पोर्टल के लिए, जिसकी जरिए आपके News portal ऑडियंस जमा होंगे, Audience जमा करने के बाद आप बहुत ही तेजी से News Portal Development कर सकते हो,
Note : इन पांचो तरीके पर अगर आपने ध्यान दिया, तो आप अपने News Portal का विकास बहुत ही तेजी से कर सकते हो,News Portal Development सबसे महत्वपूर्ण काम होता है अपने ऑडियंस को बनाए रखना, इन पांचो तरीकों से आप अपने न्यूज़ पोर्टल का विकास काफी तेजी से कर सकते हो,