Blogging कैसे शुरू करें – Hindi Blogging की शुरुवात करे

Blogging कैसे शुरू करें

Blogging शुरू करने से पहले आपके पास में एक इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए, अगर आपके पास में इंटरनेट की कोई भी सुविधा नहीं है तो आप ब्लॉगिंग से पैसे नहीं कमा सकते हो,Blogging आने वाले टाइम में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऑनलाइन बिजनेस बन जाएगा, अभी के टाइम पर ब्लॉगिंग से इंडिया में काफी सारे ब्लॉगर इसे पैसा कमा रहे हैं,

क्या है Blogging

Blogging क्या है

अगर आप एक नए व्यक्ति हो तो, आपको Blogging के बारे में कुछ भी अंदाजा नहीं होगा, लेकिन Blogging को अगर सरल भाषा में कहे तो ब्लॉगिंग वह चीज है जिसके द्वारा आप अपने विचारों को article के जरिए लोगों तक पहुंचाते हो, जिसे उन्हें इस बात की जानकारी मिलती है,

Blogging से पैसा मिलता है

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए

अगर आप एक नए ब्लॉगर हो, और आप यह सोचते हो कि, आप एक या दो महीने Blogging कर के पैसे कमा सकते हो तो यहां पर आपकी सोच काफी ज्यादा गलत है इस सोच की वजह से आप कभी भी एक अच्छे ब्लॉगर नहीं बन सकते, एक सफर ब्लॉगर वही होता है जो पैसों की बारे में नहीं सोचता अपने कंटेंट पर ध्यान देता है, अगर आप लोगों से पैसा कमाना चाहते हो तो आपको कम से कम 1 साल का समय लग सकता है.

अगर आपने Blogging को अपना कैरियर मान लिया हो तो ,आप लोग इन से इतना ज्यादा पैसा निकाल सकते हो, जितना ज्यादा कोई यूट्यूब से नहीं निकल पाता, ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है goggle adsense, या वही कंपनी है जो यूट्यूब के साथ अपना पार्टनरशिप करती है और यूट्यूब पर ऐड चलने के बाद यूजर को पैसे यही एडसें कंपनी देती है, Blogging मैं गूगल एडसें के जरिए आप आराम से पैसे कमा सकते हो.

Blogging कितने तरीके से पैसे कमाए जा सकता है

ब्लॉग्गिंग से पसे कमाने के तरीके

ब्लोइंग से पैसे कमाने का एक नहीं बल्कि काफी सारी तरीके हैं लेकिन मैं यहां पर आपको तीन तरीका बताता हूं जिसकी मदद से आप ब्लॉगिंग से बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हो

1. Goggle adsense: पहला तरीका यह है कि आप अपने Blog को goggle adsense के जरियम मोनेटाइज करवा लो, जिसकी वजह से आपकी साइट पर ऐड आना स्टार्ट हो जाएगा, और इस एड से आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हो,

2.sponsorship : जब आपको ब्लॉगिंग करते हुए 2 साल से ज्यादा का समय हो जाता है और आपके ब्लॉगिंग साइट पर मिलियन इसमें ट्रैफिक आने लगते हैं, तो आप अपने साइट के ऊपर स्पॉन्सरशिप लेकर भी पैसे कमा सकते हो, सबसे ज्यादा पैसा आपको स्पॉन्सरशिप के जरिए ही मिल सकता है ब्लागिंग में,

3. sell website: अगर आपकी ब्लॉगर रैंकिंग काफी ज्यादा अच्छी है तो आप अपने वेबसाइट को बेचकर भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो,

यह तीन तरीके हैं जिसकी मदद से आप काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो एक ब्लॉगिंग

Blogging शुरू करने का first stage

Blogging stage 1ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले आपको इस बात का अंदाज़ होना चाहिए, कि आप किसके ऊपर ब्लॉक लिखना चाहते हो, अगर आपने किसी ऐसे क्रांतिकारी को चुन लिया इसके बारे में आपको कोई भी अंदाजा नहीं है तो आपका ब्लॉक फेल होना 100% है, ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले आपको इस बात का अंदाज़ होना चाहिए कि आपको किस फील्ड में सबसे ज्यादा इंटरेस्ट है, यही ब्लॉगिंग का पहला चरण होता है,

Blogging शुरू करने का Second stage

Blogging stage 2अगर आपने उसे फील्ड को चुन लिया जी फील्ड में आपको सबसे ज्यादा इंटरेस्ट है तो आपका पहला चरण यहीं पर समाप्त हो जाता है दूसरे चरण में आपको यह डिसाइड करना होता है कि आप किस होस्टिंग के ऊपर अपनी वेबसाइट को चलना है, बिना होस्टिंग के आप अपने वेबसाइट को बना नहीं सकते.

Third stage

Blogging stage 3तीसरे चरण में आपको अपने वेबसाइट का होम पेज डिजाइन करना होता है और उसके अंदर आर्टिकल लिखना होता है, यह आर्टिकल आपको इस तरीके से लिखना है कि लोगों को आसान से आसान तरीके से नॉलेज प्रदान हो सके, यह स्टेट सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट स्टेट है, अगर आपने इस स्टेज को अच्छे से वर्क नहीं किया, आपका ब्लॉक साइट कभी भी मोनेटाइज नहीं हो पाएगा और इस स्टेज पर काफी सारे ब्लॉगर गलती करते हैं, जब तक आप एक अच्छा कंटेंट नहीं लिख पाओगे जब तक आपका मोनेटाइजेशन कभी भी आपके ब्लॉक पर ऑन नहीं होगा,

Fourth stage

Blogging stage 4चौथा चरण में आपको यह करना है कि जब आपका ब्लॉक साइट गूगल एडसें की तरफ से मोनेटाइज हो जाए तो उसके बाद आप अपने ब्लॉक के ऊपर कंसिस्टेंसी ब्लॉक पोस्ट करते रहिए, अगर आपका एक ब्लॉक साइट है तो 1 दिन में काम से कम आपको दो पोस्ट अपलोड करना ही होगा, अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपके grow होने के चांस बहुत ही ज्यादा काम हो जाएंगे, एक अच्छा ब्लॉक पोस्ट लिखने के साथ-साथ आपको कंटिन्यूटी अपने ब्लॉक पर पोस्ट भी करना अति आवश्यक, इसी चैनल से या डिसाइड होगा कि आप आने वाले दिनों में एक अच्छा ब्लॉगर बन पाते हो कि नहीं,

Last stage

Blogging final stageजब आपके ब्लॉक साइट पर अच्छे खासे ट्रैफिक आन स्टार्ट हो जाए तो आप अपने साइट को अपग्रेड कर सकते हो, यानी की आप एक्शन के अलावा किसी और भी साइड से अपने ब्लॉक को मोनेटाइज कर सकते हो इसकी वजह से आपकी साइट पर और भी ज्यादा ऐड आएंगे और आपके रेवेन्यू और तेजी से बढ़ जाएगा, एक्शन के बाद आप एक्स पर भी काम कर सकते हो, इसके लिए आपके साइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक होना अति आवश्यक है बिना ट्रैफिक आप adx का अप्रूवल नहीं ले सकते हो,

Note : अगर आपने इन चारों नियमों को फॉलो करते हुए किसी भी ब्लॉक साइट को स्टार्ट करते हो, तो आप एक बहुत ही अच्छे ब्लॉगर बन जाओगे, अक्सर ब्लॉगर इन सभी पर काम नहीं करते जिसकी वजह से वह एक अच्छे ब्लॉगर नहीं बन पाते हैं, 90% ब्लॉगर ऐसे हैं जो काम तो स्टार्ट करते हैं लेकिन view ना आने की वजह से वह इस काम को छोड़कर कोई दूसरा काम स्टार्ट करने लगते हैं, अगर आपने इन सभी चैनल को ध्यान से पढ़ा है और काम करोगे तो आप एक अच्छे ब्लॉगर बन जाओगे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *