WordPress blog Website के लिए important plugin and theme 2024

Wordpress blog Website के लिए important plugin and theme 2024

दोस्तों अगर आप को इस वजह की कंफ्यूजन है कि, आप अपने ब्लॉक वेबसाइट के लिए कौन से प्लगइन को रखें और कौन सी प्लगिंग आपके वेबसाइट के लिए इंपोर्टेड है, यह आर्टिकल ध्यान से पढ़ने के बाद आपकी सारी कन्फ्यूजन दूर हो जाएगी,Wordpress blog Website के लिए important plugin and theme के बारे में हम आपको बताएंगे, यह सारे प्लगिंग एक ब्लॉक वेबसाइट के लिए बहुत ही ज्यादा important होता है, अगर आपने इनमें से एक भी प्लगइन को अपने वेबसाइट के ऊपर नहीं लगाया तो आपको काफी ज्यादा दिक्कत भी हो सकता है, यह सारे प्लगइन का इस्तेमाल अधिकतल ब्लॉगर अपने ब्लॉक वेबसाइट के लिए जरूर करते हैं.

जब कोई नया ब्लॉगर एक ब्लॉक वेबसाइट को शुरू करता है तो उसे जानकारी नहीं होती है, कि वह अपने ब्लॉक वेबसाइट के लिए कौन से प्लगइन को इंस्टॉल करके रखें और कौन से प्लगइन को वह delete करे, यह आर्टिकल उन new bloggers के लिए है जिन्होंने blog वेबसाइट को चलाना शुरु किया, और उन्हें नहीं पता कि उनके लिए कौन सा प्लगिंग ज्यादा बेहतर होगा, इस आर्टिकल में आपको new blog Website मैं कौन-कौन सी प्लगइन को इस्तेमाल करना चाहिए उन सब की जानकारी आपको मिलेगी साथ ही साथ हम नए ब्लॉगर के लिए थीम के बारे में भी आपको बताएंगे.

Plugin क्यों जरूरी होता है एक blog वेबसाइट के लिए

WordPress blog Website के लिए एक प्लगइन बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है बिना प्लगइन का एक ब्लॉक वेबसाइट कभी भी नहीं चल सकता, अगर आपका वेबसाइट कोडिंग के द्वारा बनाया गया है तो आपको प्लगइन की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन अगर अपना वेबसाइट वर्डप्रेस के जरिए बनाया है तो, आपको plugin को install करने से लेकर उसे इस्तेमाल करना आना चाहिए, तभी आप एक ब्लॉक वेबसाइट को आसानी से चला सकते हो

Wordpress blog Website के लिए important plugin

WordPress blog Website के लिए important plugin

यह important प्लगिंग आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है, इसके बिना आप अपनी वेबसाइट को goggle पे रैंक नहीं करवा सकते, एक plugin व्हाट टेस्ट के लिए कितना ज्यादा जरूरी होता है वह तो आपने पढ़ ही लिया होगा, अब आप को WordPress blog Website के लिए important plugin के बारे मैं पता चलेगा.

1.WP rocket blog Website important plugin

Wordpress blog Website के लिए important plugin

Wp rocket का इस्तेमाल आप अपनी वेबसाइट के speed को तेज करने के लिए करते, आपको यह बात पता होनी चाहिए कि अगर आप अपने आर्टिकल को गूगल में रैंक करवाना चाहते हो,और मोनेटाइजेशन लेना चाहते हो तो, आपकी वेबसाइट की स्पीड काफी अच्छी होनी चाहिए,अगर आप की वेबसाइट की स्पीड अच्छी नहीं है तो आपकी वेबसाइट के ऊपर आने वाले users काम होते चले जाएंगे, और आपकी वेबसाइट डाउन हो जाएगी, इसलिए Wp rocket एक important plugin है.

2.Classic editor blog Website important plugin

Classic editor blog Website important plugin

Classic editor एक का इस्तेमाल आप अपने आर्टिकल को लिखने के लिए कर सकते हो, इसके अंदर आपको काफी ज्यादा फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं, WordPress का default editor block editor है, इसके अंदर जो भी फीचर्स आपको दिखाई देंगे वह सारे आपको एक माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में भी देखने के लिए मिल जाएगा,Classic editor का इस्तेमाल आप काफी इजी तरीके से कर सकते हो इसका इस्तेमाल करके आप अपने आर्टिकल को बेहतरीन तरीके से डिजाइन कर सकते हो उसी के साथ आप अपने वेबसाइट को भी डिजाइन कर सकते हो, Classic editor plugin को आप अपनी वेबसाइट के ऊपर जरूर इस्तेमाल करना.

3.Rank math SEO blog Website important plugin

Rank math SEO blog Website important plugin

Rank math एक बहुत ही बेहतरीन प्लगिंग है इसका अधिकतर इस्तेमाल blog Website को seo करने के लिए क्या चाहता है इसके अंदर आपको काफी ज्यादा फीचर देखने के लिए मिलते हैं, जो की बिल्कुल ही फ्री है, Rank math के अलावा अगर आप दूसरे प्लगइन को इस्तेमाल करते हो ऐसे करने के लिए तो उसके अंदर आपको काफी कम फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं,Rank math बहुत ही ज्यादा बेहतरीन प्लगइन है सको के फील्ड में, Rank math का अगर paid वजन खरीदने हो तो आपको काफी ज्यादा फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे इसकी सहायता से आप अपने आर्टिकल को AI से भी लिखवा सकते हो, अगर आप एक न्यू ब्लॉगर हो तो आपको Rank math plugin का इस्तेमाल करना चाहिए, Rank math plugin को इस्तेमाल कैसे करें इसकी सारी youtube पर भी मिल जाएगी.

4.Jetpack blog Website important plugin

Jetpack blog Website important plugin PNG

Jetpack का इस्तेमाल एक वेबसाइट के Website के traffic देखने के साथ-साथ वेबसाइट को secure करने का भी काम करता है, Jetpack मैं आपको यह पता चलेगा कि कितना ट्रैफिक कौन से कंट्री से आ रहा है, और कौन से आर्टिकल पर कितना traffic आता है यह भी पता कर सकते हो, Jetpack उसका अधिकतर इस्तेमाल आपकी वेबसाइट को सीकर करने के लिए किया जाता है अगर आप इसके paid version को लेते हो तो आपको काफी ज्यादा फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे, अगर news ब्लॉगर हो तो आपको इस प्लगइन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.

5.Akismet Anti-Spam

Akismet Anti-Spam

Akismet Anti-Spam का इस्तेमाल भी वेबसाइट को सीकर करने के लिए किया जाता है यह आपकी वेबसाइट को पूरी तरीके से सीकर कर देगा अगर आप इस प्लगइन का इस्तेमाल करते हो तो आपकी वेबसाइट के ऊपर आने वाले स्पेन कमेंट का पता लगा के उसको डिलीट भी कर सकता है, अगर आप अपने वेबसाइट को पूरी तरीके से सीकर करना चाहते हो तो Akismet Anti-Spam एक important plugin है, आप को इस plugin का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए.

6.Ad invalid click protector important plugin

जब आप अपने ब्लॉक साइट को गूगल एडसें के जरिए मोनेटाइज करवा लोगे, और आपकी वेबसाइट के ऊपर ऐड चलना शुरू हो जाएगा तो कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कि आपका वेबसाइट के ऊपर जाकर ads pe बार-बार क्लिक करते हैं, ads पर बार-बार क्लिक करने की वजह से आपकी वेबसाइट का एक्शन डिसएबल भी हो सकता है,Ad invalid click protector का इस्तेमाल करके आप ऐसी गतिविधियों को रोक सकते हैं की वैसे आपका एडिशन अकाउंट पूरी तरीके से सुरक्षित हो जाएगा, Ad invalid click protector  important plugin  है,  जब new bloggers अपनी वेबसाइट को adsense के चाहिए मोनेटाइज करवा लेता है.

7.Ad inserter plugin

जब आप अपने वेबसाइट को मोनेटाइज करने के लिए adsense के पास में भेजते हो, और adsense आपकी वेबसाइट को मोनेटाइज करने के लिए अप्रूवल दे देता है, adsense के ऐड को सही से blog वेबसाइट पर चलने के लिए ad inserter प्लगइन का इस्तेमाल किया जाता है, ads सेट अप अपनी वेबसाइट पर करने के लिए आप इस प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं यह काफी अच्छा प्लानिंग है.

8.Ads.txt manager plugin

जब आप गूगल adsense में अपनी वेबसाइट को monetize करने के लिए apply करने के लिए चाहते हो, तो वहां पर आपको सबसे पहले एक code नजर आता है, जहां पर लिखा होता है कि इससे आप अपनी वेबसाइट के अंदर में put  कीजिए, ads.txt manager का इस्तेमाल गूगल के कोड को past करने के लिए किया जाता है अपनी वेबसाइट के ऊपर, जब आप उसे कोर्ट को अपनी वेबसाइट के ऊपर लगा लेते हो तो उसके बाद ही आप adsense के लिए अप्लाई कर पाओगे, ads.txt manager  plugin काफी अच्छा प्लगिंग है लेकिन आप इसके बिना भी गूगल adsense के कोड को अपने वेबसाइट के अंदर put कर सकते हो, लेकिन ऐसा करने में आपको काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा,ads.txt manager  plugin  का इस्तेमाल करके आप simple तरीके से उसे वेरीफाई कर सकते हो.

GeneratePress Theme का इस्तेमाल करें

GeneratePress Theme काफी बेहतरीन theme है, जितने भी new bloggers होते है, वह GeneratePress Theme का ही इस्तमाल करते है, GeneratePress Theme  इस लिए बेहतर है, क्योंकि की इसका इंटरफेस बहुत ही ज्यादा इजी है इसे कोई भी कस्टमाइज कर सकता है अपने अनुसार,  GeneratePress Theme Lightweight theme है, Mobile-Friendly interface मौजूद है,GeneratePress Theme का अगर आप इस्तेमाल करोगे तो आपकी वेबसाइट के मोनेटाइज होने की संभावना अधिक हो जाती है आज के समय में 80% ब्लॉगर GeneratePress Theme का ही इस्तेमाल करते हैं.

Note

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपको कोई भी कंफ्यूजन नहीं होगा कि, आप अपने ब्लॉक वेबसाइट के अंदर कौन से plugin को इंस्टॉल करें, और कौन से प्लगइन को आप delete करे, इस आर्टिकल में जितने भी plugin के बारे में बताया गया है, वह सारे प्लगइन आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *