Kya Blogging Khatam Ho Gai Hai करनी चाहिए या नहीं

Kya Blogging Khatam Ho Gai Hai

Kya Blogging Khatam Ho Gai Hai : यदि आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं आपने अभी वेबसाइट नहीं बनाई है, तो आपको वेबसाइट बनाने से पहले ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले जान लेना चाहिए, Kya Blogging Khatam Ho Gai Hai ? क्योंकि किसी भी काम को करने से पहले उस काम के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना बहुत ही जरूरी है, यदि आपने आज ब्लॉगिंग शुरू कर दी और आप को बाद में पता चला यह काम मेरे लिए नहीं है तो आपको बहुत ज्यादा पछतावा होगा आपको पछताना न पड़े इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

Kya Blogging Khatam Ho Gai Hai ?

नहीं Blogging ख़तम नहीं हुई है, Chat gpt के आने से अधिकतर लोग कह रहे हैं, Blogging Khatam Ho Gai Hai, लेकिन दोस्तों ब्लॉगिंग अभी खत्म नहीं हुई है, Chatgpt के आने से ब्लागिंग कठिन जरूर हो गई है, लेकिन खत्म नहीं हुई है,

यदि आपको अब 2024 में ब्लॉगिंग करना है तो आपको बहुत अच्छे से रिसर्च करनी होगी तब जाकर आप ब्लागिंग में कामयाब हो सकेंगे। दोस्तों कुछ ऐसे कारण है जिसकी वजह से ब्लागिंग कुछ साल तक खत्म नहीं होने वाली है अभी तो दूर से दूर तक ब्लॉगिंग खत्म होने का संदेश नहीं दिखता है। ब्लॉगिंग खत्म न होने के कई कारण है। 

जैसे-जैसे Internet का जमाना बढ़ रहा है, वैसी ही आज के समय में इंटरनेट के उपयोगकर्ता भी बढ़ रहे हैं। इंटरनेट पर एक Survey किया गया जिसमें यह पता चला है। कि आज के समय में भी 66% लोग ब्लॉग आर्टिकल पढ़ते हैं और कुछ परसेंट लोग ही अभी यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं। यूट्यूब पर वीडियो देखना भी अच्छा विकल्प है। लेकिन कुछ ऐसी जानकारी होती है जो यूट्यूब पर नहीं मिलती जो सिर्फ गूगल पर ही मिलते हैं। यदि आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं। तो आप आगे पढ़िए।

क्या 2024 में Blogging शुरू करना चाहिए ?

यदि आप ब्लागिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आपको ब्लॉगिंग नहीं शुरू करनी चाहिए। क्योंकि ब्लागिंग में लगातार Update आते रहते हैं जिसमें ब्लॉगिंग करने वालों की कमाई पर भी असर पड़ता है। यदि आप ब्लॉगर ना बनकर एक Creater बनते हैं। आप यूट्यूब पर चैनल शुरू करते हैं। Instagram पर भी वीडियो डालते हैं। तो आप हमेशा ब्लॉगिंग में पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि आप अपने Youtube और Instagram की मदद से अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं आपके पास यूट्यूब पर या इंस्टाग्राम पर पहले से ही आडियंस है तो आपको 2024 में जरूर ब्लॉगिंग शुरू करनी चाहिए। अगर आपकों SEO की जानकारी हैं तो भी आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

क्या अभी 2024 में Google पर Website Rank करेगी ?

2024 में नई वेबसाइट बनाकर आप रिसर्च करके जानकारी से भरपूर कंटेंट गूगल को देते हैं तो आपकी वेबसाइट 2024 में जरूर रैंक करेगी। और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक भी आएगी तथा आपकी वेबसाइट से कमाई भी होगी।

क्या आपको 2024 में Blogging करनी चाहिए मेरी सलाह

2024 में भी आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं, बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो 2024 में जनवरी में शुरू हुई थी और अभी वह काफी ट्रैफिक ले रही है। 2024 में आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं, लेकिन अब ब्लागिंग करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट को Rank करने के लिए अच्छे से Research करके कंटेंट लिखना होगा तथा आप इस क्षेत्र में Blogging शुरू करें। जिस क्षेत्र में आपको जानकारी।

इस लेख के अंतिम शब्द

लोगों खत्म हो गई है या नहीं इसके बारे में हमने छोटे से आर्टिकल में अपने विचार से जानकारी दी है यदि आप लोगों शुरू करना चाहते हैं तो स्वयं जरूर विचार करे क्या आपको ब्लॉकिंग करना चाहिए या नहीं। Blogging से संबंधित इस वेबसाइट पर सभी जानकारी दी जाती है आपको कुछ पूछना है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

FAQ ( Blogging से जुड़े जरुरी सवाल जवाब )

प्रश्न – Blogging करना सही है या नहीं ?

यदि आपको लिखना पसंद है और आप किसी क्षेत्र में अच्छे से जानकारी रखते हैं तो ब्लॉगिंग करना आपके लिए सही है क्योंकि गूगल आज के समय में इस कंटेंट को रैंक करता है जो Usefull होते हैं।

प्रश्न – Blogging शुरू कैसे करे ?

Blogging शुरू करने के लिए पहले Hosting खरीदें और Domain खरीदे तथा Website को बनाएं और आर्टिकल लिखना शुरू कर दें।

1 Comment

Leave a Reply
  1. subodh kumar says:
    मेरा मानना है कि ब्लॉगिंग अभी खत्म नहीं हुई है। क्योंकि अगर आप चैट gpt या किसी अन्य AI tool को देखेंगे तो आपको महसूस होगा कि यह पूरी जानकारी देने में असफल है और अब तो कई टूल्स paid भी हैं ऐसे में कौन पैसा खर्च करना चाहेगा जब उसे फ्री में गूगल पर वही जानकारी मिल जा रही है तो? मैंने चैट gpt पर सलमान खान की जिंदगी की पूरी फ़िल्मों की सूची निकलने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहा और सायद उससे निकल भी जाती लेकिन वह बहुत कॉम्प्लिकेटेड हो जाता जबकि गूगल पर मुझे तुरंत यह लिस्ट मिल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *