Photo Ka Background Kaise Remove Kare

Photo Ka Background Kaise Remove Kare

Photo Ka Background Kaise Remove Kare – आप एक Youtuber है तो आप Youtube Video के लिए Thumbnail जरूर बनाते होंगे, या आप Blogger है तो आप Article के लिए Featurd Image जरूर बनाते होंगे,

लेकिन Youtube के लिए Thumbnail बनाते समय या Blogger को Featurd Image बनाते समय एक समस्या बहुत होती है जब वह अपने इमेज में किसी दूसरे Photo को लगाते है तो उस फोटो में Background दिखाई देता है,

और Background के कारण इमेज Uniqe नहीं बन पाता है , तथा इमेज अच्छा भी नहीं लगता, यदि आप किसी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते है लेकिन Photo Ka Background Kaise Remove Kare नहीं जानते,

तो इस लेख को पढ़िए इस लेख में मैं photo ka background kaise hataye बताऊंगा,

Background होता क्या है ?

Photo Ka Background

Background क्या होता है इसको समझने के लिए आप यहाँ दिए गए फोटो को देख सकते हैं, यहां यहाँ Photo में आप देख रहे होंगे, कि आपको सलमान खान का फोटो दिखाई दे रहा होगा, लेकिन सलमान खान के फोटो के पीछे आपको Car दिखाई दे रही है, जो कार पीछे खड़ी है वही Background Image है अब में आपको इस इमेज से बैकग्राउंड हटाना सिखाऊंगा,

Photo के पीछे का Background हटाने का तरीका

यहां पर मैं आपको सलमान खान के पीछे Background में दिख रही Car को Remove करके दिखाऊंगा, यदि आप भी किसी फोटो के पीछे का Background Remove करना चाहते हैं तो इसी तरह से हटाए जैसे यहां जानकारी दी है।

Step – 1 Google में Bg Remove लिखकर Search करें,

सबसे पहले अपने Phone में या Computer में Internet Conection On करके आप Google को Open करें या आप किसी दूसरे Brwoser को भी Open कर सकते हैं, Open करने के बाद Search बार में Bg Remove लिखें और Enter कर दें।

Step – 2 पहली Remove.bg Website को Open करें,

Bg Remove

Remove.bg google में लिखकर सर्च करने के बाद आपके सामने सबसे ऊपर Remove.bg वेबसइट आएगी आपको इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है ओपन करने के लिए वेबसाइट पर क्लिक करें,

Step – 3 Upload Image पर Click करें,

आप Remove.bg वेबसाइट को open करेंगे तो Home Page पर आपको Upload Image का ऑप्शन मिलेगा अब आपको यहाँ पर उस फोटो को अपलोड करना है जिस फोटो का आप Background हटाना चाहते है, तो सबसे पहले फोटो को Upload करे फोटो को अपलोड करने के लिए आप Upload Image पर क्लिक कर दें,

Step – 4 File में से Image चुने

Upload Image पर क्लिक करने के बाद आप File Manager में पहुंच जाएंगे, File Manager में पहुंचने के बाद उस Photo को Select करें, जिस फोटो का आप Background Remove करना चाहते हैं, ध्यान रहे आप यहां पर एक बार में सिर्फ एक ही फोटो Select कर सकते हैं।

Step – 5 Download पर क्लिक करें

फाइल मैनेजर में से फोटो को Select करने के बाद आपको कुछ करने की आवश्यकता नहीं होगी, Bgremove वेबसाइट Autometicaly कुछ ही सेकंड में Background Remove कर देगी और जो व्यक्ति का Photo होगा, जैसे ऊपर देख सकते हैं,

यहां सलमान खान का सिर्फ फोटो है बाकी पीछे की कार को BgRemove वेबसाइट ने हटा दिया है, इसी तरह से आप किसी भी वेबसाइट का आसानी से Background हटा सकते हैं,

Background हटाने के बाद आपको इस Image को डाउनलोड कर लेना है, Download करने के लिए आप देख सकते हैं डाउनलोड बटन दिखाई दे रहा होगा आपको Download पर क्लिक करके Photo को डाउनलोड कर लेना है,

उसके बाद आप इस Image को जहां भी चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं और कोई Water mark या Copyright भी नहीं आएगा।

Photo Ka Background Kaise Remove Kare

फोटो Ka Background Remove करने के लिए गूगल में Bg Remove Website सर्च करे, ओपन करे होम पेज पर आकर Upload Image पर क्लिक करें, उसके बाद File Manager में से Photo को Select कर ले, उसके बाद कुछ ही सेकंड में आपके फोटो का Background Remove हो जायगा,

Photo Ka Background Kaise Hataye

  • किसी भी फोटो का Background को हटाने के लिए पहले Google को Open करें,
  • Internet On करके Search बार में Bg Remove लिखकर सर्च करें,
  • अब पहली वेबसाइट जो आय उसे ओपन कर ले,
  • website ओपन करने के बाद आप Upload Image पर क्लिक करें,
  • Upload Image पर क्लिक करने के बाद Photo को Select करें,
  • Photo Select करने के बाद आपका Background Remove हो जायगा,

अंतिम शब्द

Thumbnail या Featurd Image बनाते समय कभी भी Watermark वाला फोटो इस्तेमाल ना करें और Background भी न रखे, Background Remove का करने का तरीका इस लेख में बता दिया है आप इसी तरह से Background फोटो का हटा कर Thumbnail में या Featurd Image में इस्तेमाल करें।,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *