Top 15 best SEO Tools 2024 Digital Marketer के लिए

इस लेख के अंदर आपको Top 15 best SEO Tools 2024 के बारे में जानकारी देंगे, इन सभी tools  की मदद से आप काफी आसानी से अपने लेख को ऑप्टिमाइज करोगे और गूगल के फर्स्ट page पर रैंक भी कर सकते हो, इसमें keywords रिचार्ज के टूल्स के बारे में भी आपको जानकारी दी जाएगी, जिसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से keyword को सर्च करके यह पता लगा सकते हो कि, उसे कीवर्ड पर कितना ट्रैफिक आ सकता है और उसकेवट पर कितना ज्यादा कंपटीशन है, यह सब कुछ आप एक टूल्स की मदद से पता लगा सकते हो, इन सभी टूल्स का प्रयोग आप डिजिटल मार्केट के वेबसाइट में भी used कर सकते हो,Top 15 SEO tools 2024 सबसे अच्छे टूल्स होने वाले हैं इसमें कुछ टूल्स free भी होंगे और paid भी, चलिए जानते हैं कौन-कौन से एसडीओ टूल है,

Top 15 SEO Tools 2024

1, Google Keyword Planner

Google Keyword Planner एक बहुत ही बेहतरीन keyword रिसर्च tools है,Google Keyword Planner top 15 SEO tools में से एक है, इसकी सहायता से आप किसी भी टॉपिक के ऊपर Keyword का आसानी से पता लगा सकते, आप सिर्फ keyword ही नहीं, बल्कि आपको यह भी बता देगा कि यह keyword पूरे महीने में कितनी बार सर्च किया गया है, और कौन-कौन से स्टेट में सर्च किया है, इन सभी की जानकारी या आसानी से दे सकता है, पर आपको यह ध्यान में रखना चाहिए कि यह टूल खासतौर पर Adwords advertisers के लिए बनाया गया है। इस टूल में बोली लगाने (bidding) की विशेषताएं हैं, जो आपके काम की नहीं होंगी।
Google Keyword Planner tools का इस्तेमाल करने से पहले आपको इसमें इसका अकाउंट खोलना पड़ेगा तभी आप इस फीचर्स का use कर सकते हो

2. Google Analytics

Google Analytics सबसे useful  वेब Analytics टूल में से एक है, जो वेबसाइट ओनर्स, ब्लॉगर्स और डिजिटल मार्केटर्स को वेबसाइट, ब्लॉग या मोबाइल ऐप के डेटा को जांच करने में सहयोग देता है,। इसके जरिए, आप आसानी से जान सकते हैं कि, आपकी साइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक कितना आ रहा है, और ट्रैफिक किस country से आ रहा है किस स्टेट से आ रहा है इस बात की भी जानकारी या टूल्स आपको देता है,

Google Analytics  का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से पता लगा सकते हो मार्केटिंग स्ट्रैटेजी के बारे में, Google Analytics टूल्स सबसे ज्यादा use किए जाने वाला टूल्स है, वर्डप्रेस पर जो भी नए ब्लॉगर होते हैं वह जरूर ही गूगल एनालिटिक्स का उसे करके अपने ऑडियंस का पता लगते हैं कि उनके ऑडियंस कहां से आ रहे हैं,Top 15 SEO Tools  2024 मे यह टूल्स दूसरे नंबर पर आता है,

3. Goggle Search Console

Google Search Console, Google एक फ्री tools है, जो हमें यह जांचने में मदद करता है कि सर्च इंजन के बॉट्स किसी वेबसाइट या वेब पेज के साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं,यह tools हमारे ब्लॉक पोस्ट की सारी जानकारी देता है कि हमारा पोस्ट index हुआ है कि नहीं, Google Search Console की सहायता से हम अपनी पोस्ट को index के लिए भेजते हैं,Google Search Console से हमें वेबसाइट की क्रॉलिंग,interaction , एरर और परफॉरमेंस के बारे में जानकारी मिलती है, इन जानकारियों के माध्यम से हम वेबसाइट पर मौजूद  error को सुधार सकते हैं और अधिकतम ट्रैफिक ला सकते हैं। इसके अलावा, यह टूल हमें किसी वेब पेज पर होने वाली अधिकतम एरर को ठीक करने की सुविधा भी करता है, Google Search Console  बनाना हर ब्लॉगर के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, यह हमारे पोस्ट को इंटेक्स करने के साथ-साथ गूगल कोई अभी बताता है कि इस नाम का कोई वेबसाइट भी इंटरनेट पर मौजूद है, अगर आपको   Google Search Console नहीं बनाते हो तो, आपका पोस्ट रैंक हो पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है, और आप अगर अपने वेबसाइट को मोनेटाइज करवाना चाहते हो तो, आपका वेबसाइट गूगल सर्च कंसोल से कनेक्ट होना चाहिए तभी आपका वेबसाइट मोनेटाइज होगा.

4. Goggle trands

Google trands goggle के द्वारा बनाया गया एक tools है,जो आपको यह बताती है कि दुनिया भर में लोग इंटरनेट पर क्या खोज रहे हैं, और वे Google से क्या जानना चाहते हैं, और किस स्टेट और कंट्री के लोग इस टाइम पर किस चीज को पसंद कर रहे हैं इन सभी कीमत की जानकारी यह tools आपको देता है,कई लोग Google Trends को एक टूल के रूप में भी मानते हैं, जिसमें समय-समय पर होने वाले बदलावों का पूरा रिकॉर्ड होता है। यहां पर आप यह जान सकते हैं कि दुनिया के किस देश और किस राज्य से कौन से सर्च आ रहे हैं। Goggle trands की मदद से आप अपने वेबसाइट के अनुसार कीपैड को सर्च कर सकते हैं बिल्कुल फ्री में, goggle Trends आपको रियल टाइम पर क्या ट्रेन में चल रहा है इस बात के बीच जानकारी आपको देगा इसका इस्तेमाल करके आप तुरंत अपने ब्लॉक पोस्ट को रैंक करवा सकते हो, इसलिए हमने इस tools को  top 15 में से 4 नंबर पर डाला है.

5. Google Page Insights

जब कभी भी आप अपनी वेबसाइट के स्पीड को चेक करना चाहते, तो आपको यह इस tools का  use कर  सकते  हो,  यह टूल आपको 0 से 100 के बीच में एक स्कोर देगा, जो आपकी वेबसाइट की स्पीड को show कराता  है,  जितना अधिक यह स्कोर होगा, आपकी वेबसाइट उतनी ही तेज होगी।यह टूल मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए अलग-अलग रेटिंग प्रदान करता है। अगर आपकी वेबसाइट धीमी है, तो यह आपको आवश्यक बदलावों के बारे में भी जानकारी देगा, जिससे आप अपनी वेबसाइट की परफॉरमेंस को बेहतर बना सकते हैं।Google Page Insights  सबसे ज्यादा उसे किए जाने वाला tools, किसी भी वेबसाइट को मोनेटाइज करने से पहले उसे वेबसाइट की स्पीड काफी अच्छी होनी चाहिए, जिस वजह से काफी ज्यादा ब्लॉगर इस टूल का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट के speed को चेक करते हैं अगर स्कोर 90 से ऊपर होता है तो आपका वेबसाइट काफी ज्यादा ठीक है, लेकिन अगर आपका स्कोर 80 है तो आपको अपनी वेबसाइट के स्पीड को increase करना होगा,

6. Alexa Chrome Extension

अगर आप अपनी वेबसाइट के बारे में यह जानना चाहते हो कि आपका वेबसाइट कितना ज्यादा फेमस है, तो Alexa ranking का उपयोग एक अच्छा option है। स्टोर्स की सहायता से आप यह पता लगा सकते हो कि आपका वेबसाइट कितना ज्यादा फेमस है, यह टूल आपको दो प्रकार की रैंकिंग दिखाता है:  (worldwide) और द (country specific)। इससे आप यह जान सकते हैं कि आपकी वेबसाइट दुनिया भर में कितनी famous है,Alexa, जो कि अब Amazon के और से चलाया जाता है, है, यह एक बहुत ही अच्छा टूल है अपनी वेबसाइट के लोकप्रियता को जानने के लिए,

7. Google Tag Assistance

एक डिजिटल मार्केटर इस बात की पूरी जानकारी होनी चाहिए कि उसके द्वारा दिए गए tag में  कितना  ज्यादा कंपटीशन है, यह tools यह भी बताता है कि आपका कंपटीशन वाले वेबसाइट में कितने सारे tag का इस्तेमाल किया गया है, इस  tools कि सहायता से आप यह डिसाइड कर सकते हैं कि आपके द्वारा लगाए गए tag आपके लिए सही होगा कि नहीं, और साथी आप अपनी विरोधी वेबसाइट काफी tag ले सकते हैं इस tools के जरिए,

इसके लिए आपको सबसे  पहले  Enable पर क्लिक करके पेज को रिफ्रेश करना होगा,  इसके बाद आप देख सकेंगे कि उस वेबसाइट पर कितने HTML टैग्स लगे हुए हैं.

8.Yoast/Rank Math SEO Plugin

Yoast ओर Rank Math यह दोनों ही काफी अच्छा SEO प्लगइन है अगर aap WordPress CMS का उपयोग करते हैं, तो आप SEO के लिए Yoast SEO Plugin या Rank Math SEO Plugin का उपयोग कर सकते हैं। इन प्लगइन्स की मदद से आप मेटा टैग्स, मेटा डिस्क्रिप्शन, साइटमैप्स आदि बना सकते हैं, Yoast ओर Rank Math का इंटरफेस भी काफी ज्यादा इजी है जिसकी वजह से आज के टाइम पर किसके user काफी ज्यादा है वर्डप्रेस पर, और सबसे बड़ी बात यह है कि इन्हें उसे करने के लिए आपको कोई इनका प्लान लेना नहीं पड़ेगा, यह बिल्कुल फ्री है, फ्री मोड में आपको कुछ इमिटेशन देखने के लिए मिलेगी, लेकिन अगर आप paid version लेते हो तो आपको और भी ज्यादा फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे, इन्हीं features कि बजह से हमने इसे Top 15 best SEO Tools 2024 के category में ढाला है,

9.Ubersuggest

अगर आप एक अच्छा और easy टूल ढूंढ रहे हैं, तो Ubersuggest एक बेहतरीन choice है। पहले यह टूल पूरी तरह से मुफ्त था, लेकिन अगर आप इसके सभी फीचर्स का उसे करना चाहते हैं तो आपको इसके प्रीमियम प्लान को लेना होगा तभी आप इसके सभी फीचर्स का उसे कर पाएंगे,हालांकि, कुछ फीचर्स अब भी फ्री में उपलब्ध हैं, लेकिन इसके पैड वर्जन में आपको बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे इसका फायदा आपको काफी ज्यादा होगा,इन्हीं features कि बजह से हमने इसे Top 15 best SEO Tools 2024 के category में ढाला है.

10.SEMRUSH

SEMRUSH एक डिजिटल मार्केटिंग रिसर्च टूल है, जिसकी सहायता से आप यह पता लगा सकते हो कि आपका कंपटीशन वाले वेबसाइट किस तरीके से grow कर रहे हैं, यह काफी बेहतरीन रिसर्च टूर माना जाता है,SEMrush के माध्यम से, आप जान सकते हैं कि आपके प्रतियोगी अपने product को बढ़ावा देने के लिए किन कीवर्ड्स का उपयोग कर रहे हैं, यह भी पता चलेगा कि वे किन कीवर्ड्स पर रैंक कर रहे हैं और उन्हें सर्च इंजन से किस प्रकार का ट्रैफ़िक मिल रहा है, साथ ही, आपको यह जानकारी मिलेगी कि कौन से कीवर्ड्स उनके लिए सबसे अधिक ट्रैफ़िक ला रहे हैं, इन सभी जानकारी का आप इस्तेमाल करके अपने वेबसाइट को भी काफी आसानी से grow कर सकते हो, जब आप SEMrush रस पर अकाउंट बनाते हो तो आप 5 से 10 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हो बिल्कुल फ्री, इसके बाद आपको इसका प्लान लेना होगा इसके बाद आप इसके सभी फीचर्स का उसे कर पाएंगे, इन्हीं features कि बजह से हमने इसे Top 15 best SEO Tools 2024 के category में ढाला है,

11. Ahrefs

यह एक बेहतरीन SEO टूल है, इसकी मदद से आप कीवर्ड एनालिसिस, कॉम्पिटिटर एनालिसिस आदि कर सकते हैं। यह एक एडवांस टूल है, जो आपको कई शानदार फीचर्स प्रदान करता है। यह सिर्फ वेबसाइट SEO ही नहीं, बल्कि यूट्यूब, अमेजन आदि के कीवर्ड भी देता है, और सबसे बड़ी बात यह है कि आप इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री कर सकते हो इसके वेबसाइट पर, इसके लिए आपको कोई भी प्रीमियम प्लान नहीं लेना पड़ेगा इस वेबसाइट के लिए, लेकिन अगर आप इसके और भी फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसका प्लान लेना पड़ेगा, इस टूल का इस्तेमाल 90% ब्लॉगर करते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में, लेकिन जो ब्लॉगर सक्सेसफुल ब्लॉगर है बस इस्तेमाल करते हैं samrush को.इन्हीं features कि बजह से हमने इसे Top 15 best SEO Tools 2024 के category में ढाला है,

12.Moz Chrome Extension

12.Moz Chrome Extension

अगर आपको किसी वेबसाइट की ताकत या अधिकार जानना है, तो Moz Chrome एक्सटेंशन बहुत use करना होगा, यह एक्सटेंशन 1-100 के बीच एक नंबर देता है जो वेबसाइट का DA (Domain Authority) बताता है। इसके माध्यम से आप हर पेज का PA (Page Authority) भी जान सकते हैं।
इसके feature
Do-Follow बैकलिंक, स्पैम स्कोर, HTML टैग्स (जैसे H2, H3, इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल करके आप यह पता लगा सकते हो कि आपका वेबसाइट यह आपके कंपटीशन वाले वेबसाइट की पावर और उसकी अथॉरिटी कितनी है,इन्हीं features कि बजह से हमने इसे Top 15 best SEO Tools 2024 के category में ढाला है.

13.Grammarly Chrome Extension

Grammer को सही करना एक कठिन कार्य हो सकता है, लेकिन आप एक chrome एक्सटेंशन की सहायता से इसे आसानी से कर सकते हैं। इस क्रोम एक्सटेंशन का नाम है Grammarly,
Grammarly की सहायता से आप वर्तनी, व्याकरण काफी हद तक सही करने में मदद करेगा ,यह एसईओ (SEO) एरिया में काफी बड़ा योगदान देता है इसकी सहायता से आपके पोस्ट को पढ़ने वाले यूजर भी काफी ज्यादा प्रभावित होते हैं,इन्हीं features कि बजह से हमने इसे Top 15 best SEO Tools 2024 के category में ढाला है.

14.Google Tag Manager (GTM)

अक्सर हम कभी अपने वेबसाइट पर बहुत ही सारे code का उपयोग कर लेते हैं, जैसे – Google Analytics, Remarketing, Facebook Pixel, इतने सारे कोड्स होने के कारण वेबसाइट की स्पीड कम हो जाती है, इसके लिए यह सॉल्यूशन नहीं है कि हम इन सभी code को हटा दे,इसका solution “Google Tag Manager” का इस्तेमाल करना ह,आप सिर्फ एक कोड लगाकर बाकी सारे कोड्स को एम्बेड कर सकते हैं। Google Tag Manager वेबसाइट के डाटा को specific मैनेजर्स के पास भेजता है, जैसे Facebook। आपको GTM में अपने सारे कोड्स को configure करना होगा, यह फीचर आपके लिए काफी ज्यादा यूजफुल होने वाला है.

15.Ubersuggest Chrome Extension

यह एक नया क्रोम एक्सटेंशन है,इसकी मदद से आप keyword volume, SEO Difficulty, Paid Difficulty, CPC की जानकारी ले सकते हैं, अगर आप एक फ्री टूल की तलाश में हैं जो आपको कई मैट्रिक्स दिखाए, आपको इस क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने में काफी ज्यादा मजा भी आएगा,इन्हीं features कि बजह से हमने इसे Top 15 best SEO Tools 2024 के category में ढाला है.

Note
Top 15 best SEO Tools 2024 के बारे में हमने आपको बता दिया है इसमें कुछ फ्री भी है और paid भी है, इन कीवर्ड की सहायता से आप बड़ी आसानी से मार्केट में अपने वेबसाइट को grow कर सकते हो,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *