RANk Math SEO plugin क्या है और rank math setup Wizard को set कैसे करें

Rank Math SEO plugin को सेटअप करने से पहले आपको मैं बता दूं कि SEO हमारे ब्लॉक POST के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है, अगर आपने SEO का इस्तेमाल नहीं किया तो, आपका ब्लॉक पोस्ट कभी भी गूगल पर रैंक नहीं कर पाएगा,

SEO क्यों करना चाहिए

अगर आप एक ब्लॉगर हो तो, आपको SEO करना अति आवश्यक है, बिना SEO का आप अपने sit पर ट्रैफिक नहीं ला सकते हो,SEO के जरिए ही आप अपने आर्टिकल को गूगल पर रैंक करवा सकते हो, अगर आपका सको काफी ज्यादा बेहतर है तो आप गूगल के फर्स्ट पेज पर आ सकते हो, और ऐसा करने से आपका ब्लॉक पोस्ट काफी ज्यादा रन करेगा गूगल में,SEO( search engine optimisation) करने से ही गूगल को पता चलता है कि, आप किस तरीके के आर्टिकल लिखते हो, इसलिए ही SEO करना अति आवश्यक है एक ब्लॉगर के लिए,

Rank Math SEO plugin क्या है

Rank Math SEO plugin WordPress का एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण plugin है और यह plugin काफी सारे लोग इस्तेमाल करते हैं अपने ब्लॉग में,RANk Math SEO plugin Google में आपकी वेबसाइट को बेहतर रैंक पर आने की कोशिश करता है,RANk Math SEO plugin एक ऐसा प्लगिंग है जिसके अंदर हमें काफी सारे Feature देखने के लिए मिल जाते हैं, और कुछ फीचर्स तो फ्री भी होते हैं जिसका उसे करके आप अपने आर्टिकल को और भी बेहतर तरीके optimize कर सकते हो,RANk Math SEO plugin को उसे करना सबसे ज्यादा आसान है जिस वजह से ही कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं,
Rank Math SEO plugin किस तरीके से काम करता है,

Rank Math SEO plugin का सबसे महत्वपूर्ण कार्य यही होता है कि वह आपके ब्लॉक पोस्ट को SEO करें,और उसे गूगल पर रैंक करने के अनुसार ब्लॉक पोस्ट को ऑप्टिमाइज करें,RANk Math आपको यह बताता है कि आपका focus keyword और related keyword सही है या गलत,

अगर आपका keyword placement गलत है तो Rank Math SEO plugin उसे error दिखा देगा, जिससे आप समझ सकते हैं कि आपको अपना focus keyword को चेंज करना है,Rank math आपको सजेस्ट करता है कि अपने focus keyword को आप अपने Title मैं use उसे करें, किसी के साथ focus keyword content के शुरुआत में,permalink और और description मैं होना चाहिए , यह सब कुछ आपको सलाह देता है RANk Math SEO plugin,

इसके अलावा Rank Math SEO plugin आपके अपने ब्लॉक पोस्ट को redirect भी करता है, अगर आपने अपने ब्लॉक पोस्ट को डिलीट कर दिया है तो आप उसे डिलीट पोस्ट के url को अपने अन्य पोस्ट पर redirect करने की भी सुविधा देता है, इस फीचर्स की वजह से रैंक में तहसील पैकिंग काफी ज्यादा बेहतर हो जाता है

Activate कैसे करें wordpress पर Rank Math SEO plugin को

1. सबसे पहले आप अपने WordPress को ओपन करें
2. WordPress को open करने के बाद आपको WordPress Dashboard किस साइड में बहुत ही सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, इस ऑप्शन में से आपको दिखाई देगा plugins option


3. plugins पर click करने के बाद आपको 2 option मिलेंगे,installed plugins और add new
4. Add new option पर click करने के बाद आपको serch option दिखाई देगा, search मैं आपको Rank Math लिखकर आपको सर्च करना होगा,
5. Rank math मिलने के बाद आपको उसी के बगल में इंस्टॉल करने का ऑप्शन भी दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने के बाद Rank math WordPress पे इंस्टॉल हो जाएगा,
6. installed plugins section ओपन करके Rank Math प्लगइन Activate करें

इन सभी प्रक्रियाओं के बाद आपका Rank Math Activate हो जाएगा,Activate करने के बाद Rank Math को सेटअप भी करना होगा,

Rank Math SEO plugin setup Wizard

Rank Math SEO plugin को क्लिक करने के बाद आपको काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, इसके बाद आपको रैंक मैथ के Dashboard पर क्लिक करना होगा,click करने के बाद RANk Math के ऊपर वाले side में आपको और भी option दिखाई देंग, जिसके अंदर ही होगा setup Wizard का option, setup Wizard option पर क्लिक करने के बाद आपको आगे बढ़ना होगा,

Step 1. Getting Started rank math

Getting Started यह rank math का सबसे पहला ऑप्शन होता है, यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे,लेकिन यहां पर आपको बस Advanced वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, क्योंकि इसके अंदर आपको आप काफी सारे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे,Advanced को सेलेक्ट करके start wizard पर क्लिक करके आगे बढ़े,

Step 2. Site

rank math के इस वाले ऑप्शन में आपको अपनी site, के बारे में बताना होगा, कि आपका साइट किस तरह का है,blog option मैं आपको कई सारे ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे, लेकिन आप उसमें Personal Blog  को सेलेक्ट करें

* Logo : Site option मैं आपको अपने साइट के logo को भी अपलोड करना होगा, logo का साइज 112×112 Pixels होना चाहिए,

* Social Share : Social Share के ऑप्शन का मतलब बस यही है कि आप जो अपने पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हो, तो उसे पोस्ट का इमेज automatic ही fetch हो जाता, इसे आप यहां पर अपने अनुसार सेटअप भी कर सकते हो,

Step 3 : Analytics rank math

Analytics option मैं आपको अपने साइट को google search console और google analytics को add कर सकते हो, यहीं पर यह दोनों ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे, सबसे पहले आपको google search console को अपनी साइट से कनेक्ट करना होगा, इसके बाद analytics को सेटअप करें, इन दोनों ऑप्शन को सेटअप करना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है, अभी आप इसे सेटअप नहीं करना चाहते तो आप इसे skip भी कर सकते हो,

Step 4 : Sitemap

Sitemap बहुत ही अच्छा फीचर है rank math का, rank math से आप अपने sitemap को क्रिएट करके Google search console मैं submit करना होगा, इससे आपका पोस्ट गूगल में index हो जाएगा,
Sitemap setting : sitemap और Include Images के ऑप्शन को enable करें,Public Taxonomies option को चेक करें,Public post type मैं आप post को on करें,

Step 5: Optimization

Optimization के ऑप्शन में आपको तीन ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएंगे, जो की काफी ज्यादा महत्वपूर्ण option है आपकी साइट के लिए

wizard Optimization setup

1. Noindex Empty Category and Tag Archives : इस ऑप्शन का मतलब यही है कि अगर आपकी साइट पर ऐसी कैटेगरी बनाया गया है जिसके अंदर कोई भी आर्टिकल नहीं है, और अगर आपने इस ऑप्शन को enable करके रखते हो,तो वह उसे index नहीं करेगा
2. Nofollow External Links : External Links का मतलब यही है कि आप अपने ब्लॉक पोस्ट पर किसी दूसरे के लिंक को लगाते हो, इस ऑप्शन को enable करने से आप गूगल को यह बता रहे हो कि या लिंक nofollow backlink है
3. Open External Links : Open External Links का मतलब यही है कि अगर आपने अपने ब्लॉक पोस्ट पर External Links लगाया है तो उसे लिंक पर क्लिक करने से यूजर, एक नए ब्राउज़र में चला जाएगा,

Step 6. Ready

इन सभी ऑप्शन को सेटअप करने के बाद last मैं आपको setup बटन पर क्लिक करके save करना है,auto update को ऑन करने पर आपका रrank math अपडेट होता रहेगा, आप चाहो तो इसे छोड़ भी सकते हो, यह सब कुछ कंप्लीट करने के बाद अब आपका Advanced का option open ho जाएगा जिसके अंदर हमें तीन option देखने के लिए मिलेंगे,

Step 7 : Roll Manager

अगर आप अकेले ही अपने वेबसाइट को चलाते हो, तो आप इस ऑप्शन को skip कर सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास में टीम है तो, आपको इस ओपन को on करके सेटअप करना होगा,जैसे Administrator, editor और author.

Step 8: Redirection

यह फीचर दूसरे प्लगिंग में फ्री नहीं होता है लेकिन rank math seo मैं यह फीचर्स बिल्कुल फ्री है, सबसे पहले option 404 moniter  फोन करने के बाद redirection को भी ऑन कर देना,

Step 9. Schema Markup

Schema Markup के अंदर आपको काफी सारे ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएंगे और यह सारे ऑप्शन कहां पर ज्यादा महत्वपूर्ण है,Schema Markup को अच्छे से सेट करने के लिए यूट्यूब पर भी आपको काफी सारे वीडियो मिल जाएंगे, लेकिन मैं आपको एक image देता हूं ,जिसके जरिए Schema Markup आसानी से सेट कर सकते हो.

Rank math Schema Markup

 

इन सभी तरीकों से आप rank math को पूरी तरह से सेट कर दोगे, इसके बाद आपका बैंक में काफी अच्छे से आपके ब्लॉक पोस्ट को ऑप्टिमाइज करके सजेशन देगा.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *