विषय - सूची
आपकी Blog Website हैं, और आप अपनी वेबसाइट को Google में रैंक कराना चाहते हैं, तो आप Website Ka DA PA Check Kaise Karen Free में जरूर पढ़िए, किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग के लिए DA PA बहुत Important होता हैं, यदि आप अपनी वेबसाइट को Google पर जल्दी Rank कराना चाहते हैं, तो आप Website Ka DA PA Check Kaise Karen, DA क्या होता हैं, PA क्या होता हैं, Website का DA – PA Check करने के लिए Best Tool कौन सा हैं ? , DA – PA कैसे बढ़ाए ? यह सभी जानकारी जरूर पढ़िए।
Website Ka DA PA Check Kaise Karen ?
जिस वेबसाइट का आप DA PA Check करना चाहते है उस वेबसाइट का Domain या URL Copy कर लें, फिर Google पर DA PA Checker Tool Free लिख कर सर्च करें, अब जो Tool वेबसाइट आपको सही लगे उसे Open करें, और उसके बाद Website में Copy क्या हुआ Domain या URL Peste कर दें, फिर DA PA Check बटन पर क्लिक करें, अब तुरंत DA PA Check हो जायगा, इस तरह से आप Free में किसी भी वेबसाइट का DA PA Check कर सकते हैं,
DA PA Check करने का तरीका तो आपने जान लिया लेकिन क्या आप जानते हैं Da Pa Kya Hota Hai? अगर नहीं जानते तो आप इस लेख को आगे पढ़िए।
DA क्या होता हैं ?
DA का मतलब इंग्लिश में domain authority होता हैं, DA की स्थापना सबसे पहले Moz Website ने 2019 में की थी, DA को कई Factor से जज क्या जाता हैं जैसे की आपकी वेबसाइट को कितने लिंक दूसरे वेबसाइट से मिले हैं, और कितने आर्टिकल को आपके दूसरे वेबसाइट पर लिंक मिले हैं तथा कितने लिंक आपने दूसरे की वेबसाइट के अपने वेबसाइट पर जोड़े हैं तथा वेबसाइट का ट्रैफिक देख कर भी DA को बनाया जाता हैं, किसी भी वेबसाइट का DA 1 से लेकर 100 के बीच में होता हैं, DA जितना अच्छा रहेगा वेबसाइट के रैंक होने की संभावना उतनी अधिक होगी, नई Website Ka Da Kaise Badhaye ? जानने से पहले आप PA Kya Hota Hai? पढ़िए।
PA क्या होता हैं ?
PA का पूरा नाम Page authority होता हैं, यह वेबसाइट के एक Page की Ranking का स्कोर होता हैं, Page authority को Moz ने बनाया है, Page authority से किसी खास एक आर्टिकल की गुणवत्ता को मापा जा सकता हैं, किसी वेबसाइट के आर्टिकल का Page authority का नंबर 1 से 100 के बीच रहता हैं, Page authority से चेक क्या जा सकता हैं की आर्टिकल कहाँ रैंक करेंगे, Page authority और domain authority दोनों अलग अलग होते हैं,
Website का DA – PA Check करने के लिए Best Tool कौन से हैं जानने से पहले domain authority और Page authority में क्या अंतर् हैं यह पढ़ते हैं,
Domain Authority और Page Authority में क्या अंतर हैं?
सबसे पहले Domain authority और Page authority क्या होता हैं? उदहारण से समझते हैं,
जब आप इंग्लिश का और हिंदी का स्कूल में एग्जाम देते हैं और आपके सवाल जवाब को देख कर अध्यापक आपको नंबर देते हैं, और एग्जाम के नंबर 0 से 100 के बीच में रहते हैं, यदि आपको 90 अंक इंग्लिश में मिलते हैं तो इसका मतलब हैं आप इंग्लिश पढ़ने में तेज हैं और 50 अंक हिंदी में आपको प्राप्त होते हैं तो इसका मतलब आप हिंदी Subject में कमजोर हैं,
दोस्तों आपको बता दें की वेबसाइट का DA PA से रैंकिंग का कोई Relation नहीं हैं, लेकिन DA PA देख कर वेबसाइट का SEO देखा जा सकता हैं, अगर आपकी वेबसाइट का DA PA अधिक हैं, तो आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक हो सकती हैं आइये दोनों में अंतर समझते हैं,
Domain Authority
Domain Authority में वेबसाइट को पूरा देख जाता है वेबसाइट को कितने लिंक दूसरे साइट से मिले है और आपने कितने लिंक दूसरी वेबसाइट से लिए हैं और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग क्या हैं यह सभी Domain Authority में Count क्या जाता हैं,
Page Authority
Page Authority में वेबसाइट का एक आर्टिकल या एक पोस्ट ही Count होता हैं, जिस आर्टिकल को आपके अधिक लिंक मिलते हैं और जिसके अंदर अच्छा लेख लिखा हुआ होता हैं कीवर्ड अच्छे से लगाए गए होते हैं उन सब को Page Authority में काउंट क्या जाता हैं,
DA PA बढ़ने से वेबसाइट की Ranking बढ़ती है या नहीं
दोस्तों आप imagine कीजिए यदि आप स्कूल में अच्छे नंबरों से पास होते हैं, तो आपके परिवार वाले आपके टीचर आपकी तारीफ करेंगे और आपको पढ़ने में मजा आएगा तथा आपकी पढ़ाई में उत्साह भी बढ़ेगी।
इसी तरह से गूगल की नजर में यदि आपकी वेबसाइट का Da Pa अच्छा है तो आपकी वेबसाइट के Rank होने के Chances 90% तक बढ़ जाते हैं,
लेकिन गूगल ने अपने Blog Website पर ऐसा कहीं पर भी नहीं कहा है कि यदि आप अपनी Website का Da Pa बढ़ाते हैं तो आपकी वेबसाइट Rank होने लगेगी, वेबसाइट रैंक करने के लिए गूगल बहुत सारी चीज देखता है, जैसे कि आपकी वेबसाइट की Age आपकी वेबसाइट का Content वेबसाइट का Article वेबसाइट का Seo वेबसाइट की Link Building किस तरह से की गई है,
सभी चीज को देखकर वेबसाइट को गूगल Rank करता है परंतु आप अपनी वेबसाइट का सही तरीके से Da Pa बढ़ाते हैं तो आपकी वेबसाइट जरूर Rank होगी यदि आप गलत तरीके से अधिक Link लगाकर एक ही वेबसाइट से अपनी वेबसाइट का Da Pa बढ़ा लेते हैं तो आपकी वेबसाइट कभी Rank नहीं करेगी।
Website का DA – PA Check करने के लिए Best Tool वेबसाइट कौन सी हैं ?
यह सभी वेबसाइट Da Pa चेक कर सकती हैं एक बार में आप 5 से लेकर 10 वेबसाइट तक Da Pa चेक कर सकते हैं free में,
Website DA – PA कैसे बढ़ाए ?
आपकी कोई New Website या पुरानी Website है और उसका आप Da Pa बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए अपनी वेबसाइट पर Regular Quality Content Publish करें, अपनी वेबसाइट के Article का तथा Website का दूसरी High quality वेबसाइट से Link Building करें, अपनी वेबसाइट पर Link लगाए तथा दूसरी वेबसाइट पर Link लगवाए,
अपनी वेबसाइट का On Page Seo करें तथा वेबसाइट का Of Page Seo करें, वेबसाइट का Design सुधारे, वेबसाइट को आसान बनाएं वेबसाइट की Loading Speed तेज रखें तथा वेबसाइट पर एक Catagory का Content Publish करें वेबसाइट पर Gest Posting करें यह सभी काम करने से आपकी वेबसाइट का Da Pa बढ़ सकता है।
इस लेख के अंतिम शब्द
इस आर्टिकल में मैंने DA – PA के बारे में चर्चा करी हैं, आपने इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ा हैं तो आपको DA – PA की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी, इस लेख में मैंने DA – PA के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करि हैं यदि आपको लेख पसंद आया हो तो कमेंट में जरूर बताए और इसे उनके पास जरूर शेयर करें जो ब्लॉगिग सीख रहे हैं लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद। कुछ पूछना हो तो कमेंट में लिख कर आप पूछ सकते हैं,