Ms Excel क्या है, इसके फायदे तथा इसे कैसे सीखे? | what is Ms Excel in Hindi

excel kya hai ese kaise sikhe

दोस्तों अगर आप 10th या 12th पास हो गए हो और आप कॉलेज या फिर कॉलेज भी पास हो गए हो. और आप कंफ्यूज हो कि आप आगे क्या करोगे. आपको कुछ समझ नहीं आ रहा तो आप Ms excel को अपना करियर बना सकते हैं क्योंकि एक्सल सीखने के बाद आप कंपनी में जॉब करके सालाना 3 से 10 लाख रुपए सैलरी का सकते हैं. एक्सेल सीखना बेहद आसान है और से कोई भी सीख सकता है. बस आपको चाहिए थोड़ा सा लगन और मेहनत. तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे एक्सेल के बारे में की एक्सेल क्या है, इसके क्या फायदे हैं, एक्सेल से आप क्या आगे कर सकते हैं, और इसे कैसे सीखे तथा लास्ट में मैं आपको एक्सेल से जुड़ी कुछ शॉर्टकट्स भी दूंगा जो आपके दिन प्रतिदिन लाइफ में बहुत काम आएंगे.

Ms Excel क्या है?

एमएस एक्सल माइक्रोसॉफ्ट का एक पार्ट है जिसके मदद से आप अपनी बड़ी से बड़ी डाटा को सेव करके रख सकते हैं तथा इसमें आप प्रोजेक्ट बना सकते हैं या फिर कहे तो आप बड़ी-बड़ी डेटा का डॉक्यूमेंट बना सकते हैं. इसका प्रयोग ज्यादातर कंपनी में तथा बैंकिंग में तथा अन्य व्यवसाय में भी किया जाता है. इसका प्रयोग फाइनेंस से रिलेटेड कार्यों में ज्यादातर किया जाता है मतलब की वित्तीय संबंध काम में. इसकी मदद से आप बड़ी से बड़ी डाटा को आसानी से सरलता पूर्वक से कर सकते हैं. इसमें काम करना आसान होता है क्योंकि इसमें आपको बड़ी-बड़ी गणित की प्रश्नों का उत्तर आसानी से मिल जाता है. तथा इसमें आपको कई प्रकार की टूल्स देखने को मिलती है जिसकी मदद से आप अन्य सॉफ्टवेयर का मदद ना के बराबर ही लेते हो.

Ms Excel सीखने के फायदे

एमएस एक्सल सीखने के कई फायदे हैं इसे सीखने के बाद आप बेरोजगार नहीं बैठ सकते हो. आप अपने और अपने परिवार के लिए पैसे कमा सकते हैं. एमएस एक्सल सीखने के बाद आपके पास कई ऑप्शन होते हैं जैसे कि नीचे दिया गया है.

  1. डेटा एनालिस्ट – एमएस एक्सल को सीखने के बाद आप किसी भी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करने के बाद डाटा एनालिस्ट का जब प्राप्त कर सकते हैं. इस जॉब में आपको 30000 से 40000 के बीच सैलरी मिल जाती है.
  2. फाइनेंस एक्जीक्यूटिव – एमएस एक्सल को सीखने के बाद आप फाइनेंस एग्जीक्यूटिव का भी जब प्राप्त कर सकते हैं मतलब की जो कंपनी के पैसे से संबंधित सभी काम की देखरेख करता है उसे फाइनेंस एग्जीक्यूटिव कहते हैं इस काम में भी आपको 40000 से 50000 के बीच सैलरी मिल जाती है.
  3. बैंकिंग – एमएस एक्सल को सीखने के बाद आप बैंकिंग में भी जब प्राप्त कर सकते हैं और वहां पर भी आप 50000 तक कि सैलरी प्राप्त कर सकते हैं.
  4. टीचिंग – एमएस एक्सल सीखने के बाद आपके पास सिर्फ जॉब करने का ही ऑप्शन नहीं रहता. बल्कि इसके अलावा आप अपना काम भी स्टार्ट कर सकते हैं जैसे की टीचिंग करना.
  • इसमें आपको दो ऑप्शन मिलता है यदि आप चाहे तो आप ऑफलाइन कंप्यूटर इंस्टिट्यूट खोलकर लोगों को एक्सेल की जानकारी दे सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.
  • इसके अलावा आप ऑनलाइन लोगों को एक्सेल की जानकारी देकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप यूट्यूब जैसी प्लेटफार्म का सहारा ले सकते हैं यूट्यूब एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं.

Ms Excel कैसे सीखे?

अब यदि आप एमएस एक्सल सीखने के बारे में सोच रहे हो तो आपके पास कई ऑप्शन आते हैं यहां पर मैं आपको दो ऑप्शन के बारे में बताऊंगा.

  1. पहले ऑप्शन में आप किसी ऑफलाइन इंस्टिट्यूट में जाकर एस एक्सेल को सीख सकते हैं जहां पर आपको टीचर आपके सामने बैठकर एमएस एक्सेल की पूरी जानकारी देंगे तथा लेकिन इसमें आपको कुछ चार्ज भी देने पड़ेंगे.
  2. उसके बाद दूसरे ऑप्शन में आता है आप ऑनलाइन एक्सल की जानकारी ले सकते हैं जहां पर आपको पूरी तरह से एक्सेल सिखा दिया जाएगा ऑनलाइन में आप युटुब को सेलेक्ट कर सकते हैं क्योंकि यूट्यूब में आपको एक्सेल से जुड़ी कई वीडियो मिल जाएंगे जहां पर आपको एक्सेल की पूरी जानकारी बिल्कुल फ्री में दी जाएगी इसके लिए आपसे एक भी रुपए चार्ज नहीं किया जाएगा. हम आपको रिकमेंड करेंगे की आप यूट्यूब से एक्सेल सीखे क्योंकि यहां पर आपको एक भी रुपए नहीं देने पड़ेंगे. तथा यहां पर आपको ऑफलाइन से भी अच्छा ज्ञान मिलेगा. और यदि आप एक्सेल का एडवांस कोर्स करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन किसी कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं जिसके लिए आपको कम से भी कम पैसे देने पड़ेंगे.

Ms Excel Shortcut Keys

जैसा कि मैं आपके ऊपर बताया था. कि मैं आपको लास्ट में एस एक्सेल के कुछ इंपॉर्टेंट शॉर्टकट keys को बताऊंगा. तो मैं यहां पर नीचे आपके लिए उन शॉर्टकट को लिख दिया है. जिसे आप अपने नोटबुक में भी नोट कर सकते हैं यह शॉर्टकट की आपके डेली लाइफ में बहुत काम आएंगे तो इन्हें याद भी कर सकते हो.

Ctrl + A= Select All
Ctrl + B= Bold
Ctrl + C= Copy
Ctrl + F= Find
Ctrl + G= Go To
Ctrl + I= Itelic
Ctrl + O= Open
Ctrl + P= Print
Ctrl + S= Save
Ctrl + U= Underline
Ctrl + V= Paste
Ctrl + X= Cut
Ctrl + Y= Undo Recover
Ctrl + Z= Undo Delete
Ctrl + N= Open New Page
Ctrl + R= Replace

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *