Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं, आसान तरीका पूरी जानकारी

Whatsapp Par Full Dp Kaise Lagaye

Whatsapp पर जब आप Full Dp लगा देंगे, तब आपके Number पर दूसरे लोगों को आपका पूरा फोटो दिखाई देगा, Full Dp का मतलब है, आपका पूरा Photo Whatsapp के Dp में दिखाई देगा, यदि आप Simply Whatsapp पर जाकर Dp Change करते हैं, वहां पर अपना Photo Gallery से Select करके Save कर देते हैं, तब आपका पूरा Photo दिखाई नहीं देगा,

जब आपका कोई आपके Contect में आपको आपके Photo Dp पर क्लिक करेगा, तब आपका बड़ा होकर फोटो पूरा दिखाई देगा, लेकिन आप अपने Whatsapp पर Full Dp लगा लेते हैं, तब आपका पूरा Photo Whatsapp के नंबर List में ही दिखाई देगा, तो Full Dp Kaise Lagaye, इसके बारे में जानकारी इस लेख में दी है, आप इस लेख को पढ़िए और Full DP kaise Lagaye सीख कर अभी लगा लीजिए।

Whatsapp Par Full Dp Kaise Lagaye?

Whatsapp पर Full DP लगाने के लिए सबसे पहले तो आपको एक Application की आवश्यकता होगी, पहले आप Application Download कर ले, Application का नाम और Kaise आप Full Dp WhatsApp पर लगा सकते हैं, सभी जानकारी यहां नीचे Steps में लिखी है, इसको पढ़िए।

1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Play Store पर जाकर wapro offline chat status Application लिखकर Search करें और दूसरे नंबर पर wapro offline chat status Application Chat लिखा हुआ दिखाई देगा, इस पर Click करके इस Application को डाउनलोड कर ले।

2: Application डाउनलोड होने के बाद Open कर लें, एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको Home Page पर बहुत सारे Option मिलेंगे आपको यहां आने के बाद Full DP पर क्लिक करना है। 

3: फुल डीपी पर क्लिक करने के बाद आपको दो Option मिलेंगे एक History दूसरा Select Photo तो आपको Select Photo पर Click करना है।

4: Select Photo पर क्लिक करने के बाद आपको एक Option मिलेगा, Gellery का दूसरा मिलेगा, Photo का यदि आपके पास पहले से Photo खींचा हुआ है, तो आप गैलरी में जाए, फोटो आपने पहले से नहीं खींचा हुआ है और आप अभी फोटो खींचकर लगाना चाहते हैं, तब आप Camera पर क्लिक करें और फोटो को Select कर लें।

5: Photo Select करने के बाद आपको Photo के ऊपर Right Side में Download Buttun दिखाई देगा, आपको Download बटन पर क्लिक करना है, उसके बाद विज्ञापन दिखाई देगा, आप विज्ञापन पूरा देखकर Skip कर दें।

6: अब आपको तीन Option मिलेंगे, इसमें आपको Whatsapp Full DP पर क्लिक करना है, उसके बाद Done पर क्लिक करना है, इतना करने के बाद आपका व्हाट्सएप पर फुल डीपी लग जाएगा।

Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं?

Whatsapp पर Full DP लगाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Wapro Offline Chat Status Application डाउनलोड करें, डाउनलोड करने के बाद Application को Open कर लें, Open करने पर Full DP के Option पर क्लिक करें, अब आप Select Photo के Option पर क्लिक करके Gellery में जाएं,

Gallery में जाने के बाद उस फोटो को सेलेक्ट करें, जिसको आप Full Dp में लगाना चाहते हैं, Photo Select करने पर डाउनलोड बटन पर क्लिक करें , अब आपको Whatsapp Dp के बटन पर क्लिक करके Done कर देना है, आपका Whatsapp पर DP लग जाएगा।

Whatsapp पर Full DP लगाने वाले App का नाम

Whatsapp पर Full DP लगाने के लिए Play Store पर बहुत सारे Application उपलब्ध है, लेकिन Wapro Offline Chat Status Application सबसे Best एप्लीकेशन है, आप Watsapp पर Full Dp लगाने के लिए Play Store से Free में Wapro Offline Chat Status Application को Download करें और इसी Application की मदद से आप Whatsapp पर Full DP लगा सकते हैं!

DP लगाने के बाद क्या एप्लीकेशन को Delete कर सकते हैं?

जी हां Whatsapp पर Full DP लगाने के बाद आप Application Delete कर सकते हैं, Application Delete करने के बाद आपका Whatsapp पर Full Dp लगा रहेगा वह नहीं हटेगा।

अंतिम शब्द – इस लेख में Whatsapp पर Full DP लगाने के बारे में मैने जानकारी दी है, उम्मीद जानकारी पसंद आई होगी और समझ में भी आई होगी, यदि आपको Whatsapp पर Dp लगाने में कोई परेशानी आ रही है, तब आप हमसे कमेंट करके सवाल पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *