WordPress Plugin Top 10 for Blog

अगर आप एक ब्लॉगर हो और आपकी वेबसाइट WordPress के ऊपर बनी है, तो आपको WordPress Plugins के बारे में जरूर पता होना चाहिए, हालांकि सभी ब्लॉगर WordPress Plugins के बारे में पता है, लेकिन कौन से plugins को अपने blog में इस्तेमाल करें, इसका अंदाजा किसी भी नए ब्लॉगर को नहीं होता, इस लेख में हम WordPress के टॉप 10 plugin के बारे में मैं आपको बताऊंगा,

WordPress Plugin किस तरह से काम करता है

WordPress Plugin के अंदर आपको बहुत ही सारे plugin देखने के लिए मिल जाते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉक के आर्टिकल को गूगल के first page पर Rank करवा सकते हो, लेकिन गूगल के फर्स्ट page पर रैंक करवाने से पहले आपके ब्लॉक साइट पर WordPress Plugin को सही तरीके से लगाना होगा, तभी आप ऐसा कर पाओगे, अगर आपने सही plugin को अपने ब्लॉक के लिए चुनते हो तो ,आप एक अच्छे ब्लॉगर बन जाओगे,

Top 10 WordPress Plugin

Jetpack plugin

1.Jetpack plugin

Jetpack plugin WordPress का काफी अच्छा plugin है, Jetpack
WordPress के सिक्योरिटी का काम करता है,जिसकी वजह से आपका साइट Secure होता है jetpack की वजह से, इसी के साथ  jetpack हमें काफी सारे Features भी देता है, जो हमारे लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं
* Page Loading Speed को improve करने में jetpack आपकी siteको काफी ज्यादा मदद करता है,
* Jetpack के feature की वजह से आप अपने साइट पर Buttons Add कर सकते हो Social Sharing,
* jetpack के one click फीचर्स की वजह से आप अपने पोस्ट को वन क्लिक से अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो,
* Sitemap Generate करने में भी काफी ज्यादा सहायता करता है,
* Blog के site पर आने वाले ट्रैफिक के बारे में भी आपको सूचना देता है कि, site बट traffic कहां से आ रहा है,

2. Yoast SEO Premium

जब कभी भी आप अपने blog पर article लिखते हो तो उसे आर्टिकल को ऑप्टिमाइज करने के लिए हमें एक seo Plugin की जरूरत होती है,Yoast SEO Premium अभी काफी बेहतरीन plugin है seo के मामले में,

Yoast SEO plugin top Recommended Plugins WordPress Users के लिए, अगर आप एक सफर ब्लॉगर बनना चाहते हो, आपको अपने ब्लॉक साइट पर एक ऐसे plugin को लगाना ही पड़ेगा, जो आपके आर्टिकल को गूगल में फर्स्ट पेज पर रैंक करने में मदद कर सके,Yoast SEO Premium के अंदर हमें काफी बेहतरीन feature देखने के लिए मिलते हैं, जिसकी वजह से आप अपने आर्टिकल को काफी जल्दी गूगल के first page पर रैंक करवा सकते हैं,

Yoast SEO work

* Main Keyword को आप अपने पोस्ट में टारगेट करें, जिसकी वजह से आपका seo स्कोर बढ़ जाएगा,
* Focus Keyword कितनी बार आपके आर्टिकल के अंदर में आना चाहिए इस बात की जानकारी भी Yoast SEO आपको देगा
* Post टाइटल के अलावा भी आप seo टाइटल भी आप अपने ब्लॉक के आर्टिकल में लगा सकते हो,
* Yoast SEO आपके post के अंदर internal linking और External linking  को भी Manage करता है,
* Post Headings को किस तरीके से सेट किया जाए इसके बारे में भी यह plugin आपको मदद करेगा,

Yoast SEO के अंदर हमें काफी बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं जिसकी वजह से आप अपने आर्टिकल को आसानी से ऑप्टिमाइज कर सकते हो,

3.Site Kit by Google

यह plugin आपके साइड के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण plugin है, यह एक ऐसा प्लगिंग है जो गूगल रिकमेंड करता है WordPress को,site kit आपको काफी सारी service कनेक्शन देता है, जैसे goggle adsense, goggle search cansole, google Analytics, आदि, इन सभी का सर्विस कनेक्शन प्रोवाइड करता है Site Kit by Google,

इस plugin का use करते हुए आप आसानी से कनेक्शन ले सकते हो इन सभी service का, इसी के साथ यह plugin हमें काफी सारे फीचर्स भी प्रदान करती है,

Google site kit के कुछ महत्वपूर्ण फायदे

* Goggle site kite से आप Daily Traffic को आसानी से ट्रैक कर सकते हो आप यह भी देख सकते हो की रियल टाइम पर कितना ट्रैफिक आपकी साइट पर आ रहा है,
* Total Visitors की जानकारी भी आपको देता है कि, आपके हर एक पोस्ट पर कितने visitors आ रहे हैं,
* Adsense के द्वारा होने वाली कमाई भी आप आसानी से देख सकते हो कि, कितने vistors पर आपका कितना earing हुआ,
* Bounce Rate  को आप चेक कर सकते हो इस plugin की मदद से, यह आपको यह भी बताया कि आपका एक blog के पोस्ट पर कितना बाउंस रेट आया है,
* Traffic का डिटेल भी आपको यह देगा कि आपका ट्रैफिक कहां से आ रहा है Direct आ रहा है कि organic traffic आ रहा है,

4.WP Forms Plugin

किसी भी साइट के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं उनके visitor,WordPress Forms plugin को आप अपने साइट पर इनस्टॉल करते हो तो इससे आपके visitor को काफी ज्यादा फायदा होता है, अगर कोई visitorआपके ब्लॉक पोस्ट को पढ़कर आपकी संपर्क करना चाहता है तो इस प्लगइन की जरिए वह आपसे कांटेक्ट कर सकता है, यह plugin उन ब्लॉगर के लिए सबसे ज्यादा महत्व कौन है जो अपने visitorसे कांटेक्ट बनाना चाहते हैं,

5. WordPress Super Cache

WordPress  Super Cache एक काफी ज्यादा महत्वपूर्ण plugin है, गूगल पर कोई भी वेबसाइट हो, वह अपने साइट पर caching करते ही है, और ऐसा करना उनके साइड के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण भी होता है क्योंकि इसके जरिया वह अपने स्पीड को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं,wordpress बनी हुई साइट के लिए ऐसे प्लगइन को उसे करना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण बन जाता है जो कि उनके site के स्पीड को बढ़ा सके

WordPress Super Cache की सहायता से आप अपनी साइट के गति को बहुत ही तेजी से बढ़ा सकते हो, यह plugin आपको काफी सारे फीचर्स भी पर प्रदान करती है, जैसे की code को Compress करना, html static और अन्य चीज,

6. Elementor Page Builder

अगर आप अपने वेबसाइट को अपने अनुसार डिजाइन करना चाहते हो तो आप WordPress के इस plugin को उसे कर सकते हो, जिसके अंदर आपको काफी बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं, जिसे आप इस्तेमाल करते हुए आप अपने वेबसाइट को काफी एडवांस तरीके से build कर सकते हो, आप अपनी वेबसाइट का layout किस तरीके से रखना चाहते हो यह भी फीचर्स इसके अंदर दिया गया है,

7.AMP Plugin

Amp( Accelerated mobile page) काफी बेहतरीन लगी है, अगर आपका एक न्यूज ब्लॉग है, तो आपके लिए amp इंस्टॉल करना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है, कभी कबार आपने देखा होगा कि कई वेबसाइट कंप्यूटर के स्क्रीन पर कुछ और ही लगते हैं,और अगर आप उसे अपने मोबाइल में खोलते हो तो उसका इंटरफेस कुछ और ही दिखाई देता है, यह सब कुछ होता है amp की वजह से,

Amp की मदद से आप अपने साइट काफी ज्यादा ट्रैफिक ला सकते हो,amp आपके साथ की स्पीड को भी बढ़ा देता है, गूगल के मोबाइल बेस्ट रैंकिंग में भी यह आपको काफी ज्यादा मदद करेगा,

8.Smush Image Compression and optimization

कई बार ऐसा होता है कि अगर आप अपने वेबसाइट पर इमेज लगाते हो जिसका साइज काफी ज्यादा होता है तो शुरुआत के टाइम पर आपकी साइट पर कोई भी दिक्कत, लेकिन जैसे ही ऐसे फोटो की मात्रा बढ़ जाएगी तो आपका site काफी ज्यादा धीमा हो जाता है, जिसकी वजह से आपके रैंकिंग भी नीचे हो सकती है गूगल में, इस समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप इस प्लगइन का उसे कर सकते हो,Smush Image Compression काफी अच्छा प्लगिंग है, इसका use करके आप अपने साइट पर इमेज अपलोड कर सकते हो काफी बड़े साइज काफी, और आपका site बिल्कुल भी धीमा नहीं होगा,

9. Ad Inserter Plugin

जब आपका ब्लॉक साइट Google AdSense  से approve हो जाता है, तो अपने साइट पर ads को बहुत ही अच्छी तरीके से दिखाने के लिए एक प्लगइन की जरूरत होती है,Ad Inserter काफी बेहतरीन plugin है, इसके जरिए आप ads को placement कर सकते हो, इससे बहुत ही ज्यादा फर्क पड़ेगा आपके Earning के ऊपर,

10.Wordfence

यह एक Security Plugin प्लगिंग है, जिसकी सहायता से आप अपने WordPress site को Secure कर सकते हो बड़ी आसानी से,Wordfence एक paid Version है, लेकिन इसके फ्री Version में भी आपको काफी बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं, अगर आप इस plugin का उसे करते हो तो आपका site Secure हो जाता है, और जो हमारी website को हैक कर सकता है उसे हम बच भी सकते हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *