विषय - सूची
क्या Chatgpt Blogging खत्म कर देगा? यदि आप ब्लॉग्गिंग शुरू करने की सोच रहे है तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा क्या ChatGPT ब्लॉगिंग खत्म कर देगा? दोस्तों 2020 से 2023 तक ब्लॉग्गिंग को लाखो करोड़ो लोग जानने लगे है
और 2024 में एक Trend चल चूका था Blogging का, लेकिन इसी बीच Chatgpt आ गया और Bloggers के मन में लाखो सवाल पैदा कर दिए, जैसे की किया अब ब्लॉग्गिंग करनी चाहिए ? क्या Blogging से पैसे कमा सकते है? क्या ब्लॉग्गिंग ख़तम हो गई है, यह सभी सवाल ChatGPT के आने से आय है तो चलिए पहले यह समझते है Chatgpt क्या है ?
उसके बाद क्या Chatgpt Blogging खत्म कर देगा? इस पर भी हम बात करेंगे,
ChatGPT क्या है ?
Chatgpt का पूरा नाम Chat Generative Pre-Trained Transformer है, ChatGPT एक ऑनलाइन डिजिटल रोबोट है, जो हमें दिखाई नहीं देता है, लेकिन एक रोबोट की तरह ही काम करता है, जब भी हम ChatGPT से कोई भी सवाल पूछते हैं, तो यह उस सवाल का जवाब कुछ ही सेकंड में दे देता है,
ChatGPT वेबसाइट के रूप में तथा प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन के रूप में उपलब्ध है, आप किसी भी मोबाइल में ChatGPT App को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और वेबसाइट को भी इस्तेमाल कर सकते हैं,
ChatGPT से आप किसी भी प्रकार का सवाल पूछ सकते हैं या आप किसी भी कोर्स के बारे में पढ़ाई के बारे में कोई भी मदद ले सकते हैं, ChatGPT की सबसे खास बात यह है कि आप ChatGPT को किसी भी भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं,
यदि आपको हिंदी में सवाल पूछना है, तो आप हिंदी में पूछ सकते हैं, इंग्लिश में पूछना है, तो इंग्लिश में भी पूछ सकते हैं, मराठी , संस्कृत, उर्दू, फारसी, अरबी, यह सारी भाषाएं ChatGPT जानता है,
ChatGPT को इस तरह से Train किया गया है, कि वह लोकेशन के हिसाब से अच्छा सवाल दे देता है, तो इसी को ध्यान में रखते हुए अब Bloggers परेशान है और वह सोच रहे हैं क्या ChatGPT ब्लॉगिंग खत्म कर देगा?, चलिए इसके बारे में बात करते हैं,
क्या Chatgpt Blogging खत्म कर देगा?
क्या ChatGPT Blogging खत्म कर देगा? अगर मैं इस बात का सीधा आपको जवाब दूं, तो आप जान लीजिए कि ChatGPT ब्लॉकिंग खत्म नहीं कर सकता है,
क्योंकि ChatGPT अभी उस तरह से काम नहीं कर रहा है, जिस तरह से Google काम करता है, Blogging ख़तम न होने का सबसे बड़ा कारण यह भी है कि ChatGPT खुद गूगल में ही Index है,
Google पर ही available है, क्योंकि ChatGPT की वेबसाइट गूगल पर ही है, अगर आपको ChatGPT वेबसाइट पर जाना है, पहले Google पर जाना होगा और जब तक गूगल चलेगा तब तक ब्लॉगिंग भी चलेगी,
लेकिन ChatGPT से ब्लागिंग पर बहुत असर पढ़ा है, क्योंकि ChatGPT History के बारे में और एजुकेशन के बारे में बहुत ही अच्छे से जानकारी दे देता है,
इसलिए आज के समय में यदि आपको Blogging शुरू करना है, तो आप कर सकते है लेकिन ChatGPT से Blogging करना जितना आसान हुआ है, उतना ही कठिन भी हुआ है,
क्योंकि आज के समय में एजुकेशन Niche पर यदि आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो आप सिर्फ वेबसाइट बनाकर पैसे नहीं कमा सकते हैं, Education पर आपको चैनल भी बनाना होगा और चैनल से आपको अपनी वेबसाइट पर user को भेजना होगा,
तब आप blogging में कामयाब हो सकते हैं, लेकिन सीधे ChatGPT के आने के बाद आप History Niche पर, education Niche पर, बॉयग्राफी Niche पर ब्लॉगिंग करेंगे या तो आप कामयाब नहीं होंगे,
आज के समय में Blogging करने के लिए आपको आज का Trend को समझना होगा और सही Niche का चुनाव करना होगा, उसके बाद ही आप कामयाब हो सकते हैं,
दोस्तों ChatGPT अभी भी कुछ सवालों का जवाब सही से नहीं दे पता है, जैसे कि आपको आज की ताजा खबर पढ़ना है तो ChatGPT इसके बारे में जानकारी नहीं दे सकता, ताजा खबर या आज की खबर पढ़ने के लिए आपको वेबसाइट पर ही जाना होगा,
यदि आपको किसी Application को डाउनलोड करना है, तो भी आपको वेबसाइट पर ही जाना होगा, ChatGPT किसी भी एप्प का Download Link नहीं देता है,
Blogging करने के लिए मैं आपको यही सलाह दूंगी, कि आप Blogging करने से पहले Chatgpt को समझें, उसके बाद अपने लिए एक Niche चुने, फिर Blogging शुरू करें,
लेकिन Blogging शुरू करने से पहले भी आप Content लिखना, Seo करना, Website बनाना सीखे उसके बाद Blogging शुरू करें, तो आप Blogging में जरूर सफल होंगे,
Chatgpt के आने से Blogging ख़तम न होने के कारण
कारण 1 : Downloading Website – यदि आपकी App की वेबसाइट है, आप किसी Application की जानकारी दे रहे हैं, और उस Application को डाउनलोड करने का तरीका तथा डाउनलोड लिंक भी देते हैं,
तब आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि ऐसी वेबसाइट पर Chatgpt की बजह से कोई असर नहीं होगा, क्योंकि ChatGPT App की जानकारी दे सकता है ChatGPT किसी भी App का Download Link नहीं दे सकता इसलिए जब भी किसी को Application के बारे में पढ़ना होगा और Application Download करना होगा, तब वह आपकी वेबसाइट पर जरूर आएगा, Download लिंक ना देना यह एक ChatGPT की कमजोरी है और इस वजह से भी ChatGPT ब्लॉगिंग को खत्म नहीं कर सकता है,
आज की ताजा खबर या जानकारी न देना
ChatGPT के आने से Blogging खत्म न होने का एक कारण यह भी है, कि यदि कुछ Trend में चल रहा है या एक दम कोई खबर वायरल हो गई है, तो उसके बारे में ChatGPT एकदम आपको जानकारी नहीं दे सकता है, ChatGPT से यदि आप कोई नई खबर ताजा खबर या आज की खबर पूछेंगे, तो वह आपको आज की खबर नहीं दे पाएगी तजा खबर कोई पढ़ने के लिए आपको वेबसाइट पर ही जाना होगा,
सही से जवाब ना देना
अभी भी बहुत सारी ऐसी जानकारी है, जिसके बारे में ChatGPT को पता नहीं है और वह सही से जानकारी नहीं दे पता है इसलिए ChatGPT Blogging ख़त्म नहीं कर सकता है,
Chatgpt के आने के बाद Blogging में सफल होने के Tips
- सबसे पहले तो आप यह जान ले की Chatgpt के आने के बाद भी Blogging की जा सकती है,
- लेकिन अब Blogging करने के साथ में अपना Youtube Channel जरूर बनाए
- और अपनी वेबसाइट को Promote करे,
- Website को एक Category पर बनाए,
- Website पर Regular Uniqe Content Publish करें
- Website का On Page Seo और OF Page seo करें,
- अपनी वेबसाइट को सभी जगह Promote करें, Instagram, Youtube, Linkdin Pentrest Qoura आदि,
- यदि आप Blogging करके पैसे कमाना चाहते है तो कम से कम एक वेबसाइट पर 3 महीने जरूर काम करें,
- लेकिन आप Blogging के लिए अपना काम Job या पढ़ाई न छोड़े,
निष्कर्ष
यदि आप ChatGPT के आने के बाद भी Blogging करना चाहते हैं, तो आप Google Trends का इस्तेमाल करके ब्लॉगिंग करें, तब आप Blogging में जरूर कामयाब होंगे, क्योंकि जो Google Trend में चलता है, उसकी जानकारी अभी ChatGPT के पास नहीं होती है!
इसीलिए लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे और आपको Traffic मिलेगा आपकी कमाई होगी, ChatGPT के आने से ब्लागिंग खत्म नहीं हुई है और ना ही आगे होगी, लेकिन ChatGPT के आने से ब्लॉगिंग का क्षेत्र बदल चुका है, आपको अब Trand के हिसाब से काम करना होगा, तभी आप ब्लागिंग में कामयाब होंगे,
मैं उम्मीद करती हूँ क्या Chatgpt Blogging खत्म कर देगा? यह जानकारी आपको पसंद आई होगी इस आर्टिकल को मैंने अपनी Research करके और मैंने अपनी जानकारी के अनुसार लिखा है, Chatgpt के आने के बाद भी Blogging की जा सकती है लेकिन अब आपको पहले से अधिक दिमाग लगाकर काम करना होगा,
Blogging की हमारी वेबसाइट पर सभी जानकारी दी जाती है आपक कुछ पूछना है तो आप कमेंट कर सकते है,