Website Par Traffic Kaise Laye रियल 4 तरीके Traffic लाने के अभी जाने

Website Par Traffic Kaise Laye

आप Website Par Traffic Kaise Laye यह पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट पर आय है, तो यह पक्का है की आपने अपनी एक वेबसाइट बना ली है। यदि आपने वेबसाइट बना ली है तो अब आप Website Par Traffic Kaise Laye यह लेख पूरा पढ़िए और अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना शुरू कीजिए।

इस लेख में मैं आपको मुमकिन सभी तरीके वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के बताऊंगा, यदि आपकी Blog वेबसाइट है आप google Adsense से कमाई करना चाहते है तो आपको जरूर इस लेख को पढ़ना चाहिए यह आपको लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा देर न करते हुए पढ़ना शुरू कीजिए।

Website Par Traffic Kaise Laye

इस लेख में मैंने वेबसाइट पर Traffic लाने का कोई Trick नहीं बताया है, आपको इस लेख में वेबसाइट पर Traffic लाने के Organic तरीके बताए गए हैं। यदि आप हमारे बताएं तरीके को Follow करते हैं आप जरूर Website पर Traffic लाने में कामयाब होंगे।

Website पर रोजाना Fresh Content लिखें और Publish करें, अपनी Website का Design अच्छा बनाएं, Loading Speed तेज करें और सभी Article को Google search console में index करवा दें इसके बाद आपकी वेबसाइट पर धीरे धीरे ऑर्गेनिक गूगल से ट्रैफिक आना शुरू हो जायगा

Website पर आप Traffic कई तरीकों से ला सकते हैं। जिनके बारे में अब हम एक-एक करके बात करने वाले हैं।

सबसे पहले एक Niche और अपनी Audience चुने

किसी भी Website पर ट्रैफिक लाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, आपकी Audience Targeted होनी चाहिए, आपको कौन सी Audience की जरूरत है आपको यह पता होनी चाहिए,

इसीलिए यदि आपने नई वेबसाइट बनाई है तो सबसे पहले तो आप अपनी वेबसाइट की एक Niche या Categary को Select कर लें, जैसे कि आप अपनी वेबसाइट पर किस संबंधित जानकारी देने वाले हैं,

उदाहरण

आप News वेबसाइट बना रहे हैं, तो आप News देने वाले हैं, या आप Sarkari Yojana से संबंधित जानकारी देने वाले हैं, या आप अपनी वेबसाइट पर Finance से जुड़ी कोई जानकारी देने वाले हैं, या आप अपनी वेबसाइट पर Stock Market से संबंधित जानकारी देंगे,

तो आप अपनी कोई भी एक Categary को Select कर लें, Categary Select होने के बाद आप अपनी Audience Select करें, जैसे कि आपकी Audience किस तरह की है, आपकी Audience Male है या Female है आपकी Audience किस उम्र की होने वाली है,

यह सभी Deicide कर ले, उसके बाद अपनी वेबसाइट का अच्छे से Design करें, डिजाइन करने के बाद अपनी वेबसाइट की Loading Speed तेज करें और उसके बाद यहां लिखे Steps फॉलो करें, 

Audience और Categary Select होने के बाद आप अपनी Website पर Regular Article पब्लिश करें, 

यदि आपने अपनी वेबसाइट की Categary और Audience Select कर ली है, तो अब आप अपनी Website पर Regular अपनी Categary से संबंधित content लिखकर Publish करें,

Content High Quality का होना चाहिए, आपके कंटेंट से User को फायदा पहुंचना चाहिए और जो कंटेंट आप िख रहे हैं वह 800 से 1000 शब्दों में होना चाहिए Content एकदम Real Inforamtion के साथ में Research करके लिखे, 

Content को पब्लिश करने के बाद अपने आर्टिकल को आप Google Search Console में Index करवा दें, उसके बाद आपकी वेबसाइट Google search में आने लगेगी और आपको Traffic प्राप्त होगा, लेकिन Google Search से यदि किसी कारण से आपको Traffic नहीं आ रहा है तो आप Social Media से भी Traffic ला सकते हैं, 

Website पर Social Media से Traffic लाए 

आज के समय में Social Media से Traffic लाना बहुत ही आसान है, क्योंकि 2 से 3 घंटा हर व्यक्ति भारत में Instagram पर Facebook पर समय व्यतीत करता है, आप इसका फायदा उठा सकते हैं आपको अपनी वेबसाइट से releted Regular Videos बनानी है और उन वीडियो को आपको Instagram पर या फिर Facebook Page पर अपलोड करना है, आपकी Videos लोग देखंगे उनेह जानकारी अच्छी लगेगी तो वह आपके वेबसाइट पर आयंगे लेकिन आपको videos में बोलना है की आप यह जानकारी पढ़ना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को Visit करे, यदि आपने आज वेबसाइट बनाई है और आप सही तरीके से सोशल मीडिया पर काम करते हैं तो सोशल मीडिया पर आप आज ही से Traffic ला सकते हैं।

Facebook पर ads चलाकर Traffic लाए

यदि आपकी ई-कॉमर्स वेबसाइट है, आप अपनी वेबसाइट पर किसी भी तरह का कोई Product बेच रहे हैं, तो आप अपनी वेबसाइट पर Traffic लाने के लिए Facebook Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं, Facebook पर Ads चलाना बहुत आसान है, आपको Ads चलाना नहीं आता है आप Youtube से सीख सकते हैं और अपनी वेबसाइट पर Ads चला कर Traffic ला सकते हैं, 

Sponser के माध्यम से Traffic लाए 

आपको अपनी वेबसाइट पर तुरंत ट्रैफिक लाना है तो आप पैसे Invest करके Sponser करके Traffic ला सकते हैं, आपको Youtuber से तथा उन लोगों से Contact करना है, जिनके Instagram पर अधिक Follower हैं और उनके Videos पर Views आते हैं, तो आप उनसे Contact कर सकते है, Contact करने के बाद उनको पैसे देना है तथा आपको अपनी वेबसाइट Prmote करवाना है, इस तरह से आप अपनी वेबसाइट पर तुरंत Traffic ला सकते हैं,

Telegram या Whatsapp Group से वेबसाइट पर Traffic लाए

यदि आपका कोई Telegram या Whatsapp Group है तो आप अपनी वेबसाइट को अपने Telegram या Whatsapp Group में शेयर कर सकते है और Telegram या Whatsapp Group से अपनी वेबसाइट पर Traffic ला सकते है,

अंतिम शब्द

आप Blog वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपनी वेबसाइट पर Traffic लाना होगा आपकी वेबसाइट पर Traffic आएगा तो ही आप पैसे कमा पायंगे अन्यथा आप पैसे नहीं कमा सकते है इसलिए इस लेख में मैंने website पर Traffic लाने के तरीके बताए है उम्मीद है इस लेख को पढ़कर वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाए आपको समझ आ गया होगा,

वेबसाइट से जुड़ी और Blogging से जुड़ी इस वेबसाइट पर जानकारी दी जाती है, आपको Blogging सीखना है तो आप हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे, Blogging सीखने के लिए और आर्टिकल पढ़े,

Releted Article

FAQ – प्रश्न उत्तर

प्रश्न – Website पर 1000 Views पर कितने पैसे मिलते है ?

आपकी वेबसाइट पर 1000 Page Views पर कितनी कमाई होगी, यह आपकी वेबसाइट के Niche पर depend करता है, यदि आपकी Website पर Stock मार्किट से जुड़ी जानकारी दी जाती है तो आपको 2 डॉलर से भी अधिक कमाई हो सकती है लेकिन आपकी कोई दूसरी niche है तो आपको कम या उससे अधिक भी कमाई हो सकती है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *