Canva क्या होता है, ये कैसे काम करता है | what is Canva in hindi?

what is Canva in hindi

Canva ग्राफिक डिजाइन के लिए ऑनलाइन एक ब्राउज़र टूल है. जिसे आप अपने सिस्टम के किसी भी ब्राउज़र में ओपन करके चला सकते हैं. Canva के जरिए आप यूट्यूब इंस्टाग्राम तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम कर सकते हैं. Canva की मदद से आप ग्राफिक डिजाइनिंग सीख सकते हैं तथा इसे सीखने के बाद आप बड़ी-बड़ी कंपनियों में ग्राफिक डिजाइनिंग का जॉब भी कर सकते हैं. ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए canva के अंदर में एक से बढ़कर एक टूल्स दिए गए हैं जिसे सीखकर आप ग्राफिक डिजाइनिंग में अपना करियर बना सकते हैं.

Canva एक वेबसाइट पर ऑनलाइन ग्राफिक डिजाइनिंग टूल है. जो चलने वाला यूट्यूब, इंस्टाग्राम तथा इसके अलावा और भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए डिजाइनिंग बन सकता है. Canva में काम करना बहुत ही सरल है क्योंकि इसमें दिए गए सभी टूल्स एक लाइन से व्यवस्थित तरीकों से रखा गया है. जिसे कोई भी आसानी से सीख सकता है. यदि आप एक Beginner है तो आप इसे सीखने के लिए यूट्यूब पर वीडियो भी देख सकते हैं.

Canva के important Tools

Simple and Good Looking Interface – Canva में ज्यादातर ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करना एक यह कारण है कि इसका इंटरफेस काफी ज्यादा अच्छा है. क्योंकि इसमें सभी टूल्स को अच्छी तरह से सजा कर रखा गया है. जिससे कोई भी डिजाइन बना सकता है. इसमें डिजाइन बनाना काफी ज्यादा आसान है. इसमें सिर्फ आप अपने इमेज को खींचकर आसानी से डिजाइन बना सकते हो. तथा इसमें काम करने के लिए आपके पास ज्यादा एक्सपीरियंस होना भी जरूरी नहीं है.

Template Section – किनवा के अंदर टेंप्लेट के लिए एक बहुत बड़ी स्टॉक दी गई है. जिसे चलने वाला अपने हिसाब से चुनकर उसमें थोड़े बहुत एडिटिंग करके अपने लिए एक डिजाइन बना सकता है इसमें आप अपने काम के अनुसार यूट्यूब इंस्टाग्राम तथा अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग टेंपलेट्स को ले सकते हैं. तथा इसमें दिए गए सभी टेंपलेट्स को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है जिससे चलने वाले को जल्दी से जल्दी टैंफलेट्स मिल जाए तथा टेम्पलेट खोजने में कोई भी रुकावट ना आए.

Collaboration Tool – यदि आप एक ऐसे डिजाइन पर काम कर रहे हैं जिसमें आपको अपने टीम की आवश्यकता पड़ती है. उसे डिजाइन को बनाने के लिए तो आप कनवा की मदद से इस काम को आसानी से कर सकते हैं. क्योंकि कनवा में आपको टीम कोलैबोरेशन का फंक्शन देखने को मिलता है. जिसे आप और आपके फ्रेंड दोनों एक साथ मिलकर डिजाइन को कंप्लीट कर सकते हैं. तथा इसमें यदि आपका फ्रेंड आपसे दूर बैठा है तो भी आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी. आपका टीम या फिर फ्रेंड कहीं से भी आपके साथ डिजाइन को कंप्लीट कर सकता है.

Image Stock and Elements Library – Canva के अंदर में आपको यदि कोई इमेज की जरूरत पड़ती है. तो उसे लेने के लिए आपको अलग से डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि कनवा के अंदर आपको इमेज स्टॉक दिया गया है. जिसमें आप आपको कई इमेज देखने को मिलेगा जिसे आप सिर्फ खींचकर अपने प्रोजेक्ट में डालकर अपने प्रोजेक्ट को बना सकते हो. तथा इसमें आपको अलग-अलग प्रकार के एलिमेंट्स भी देखने को मिलेंगे जैसे शेप्स, पीएनजी, लाइन फ्रेम इत्यादि.

Mobile Friendly – किनवा को इस तरह से बनाया गया है. कि इसे आप अपने मोबाइल में भी इस्तेमाल कर सकते हो यदि आपके पास सिस्टम नहीं है. और आप कैनवस सीखना चाहते हो तो आप इसे अपने मोबाइल से भी सीख सकते हो मोबाइल में सीखने के लिए आप अपने इंटरनेट ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हो. या फिर आप प्ले स्टोर से कैनवा एप को भी डाउनलोड कर सकते हो.

Canva एक ऐसा ग्राफिक डिजाइनिंग टूल है जिसे बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने काम में प्रयोग करती है क्योंकि इसमें आपको बहुत ही शानदार और तगड़े डिजाइन टेंपलेट्स देखने को मिल जाएंगे. जिसे आपका काम टाइम में काम भी हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *